Header Ads

Ruk-Jana-Nahi 2 Result & Ruk-Jana-Nahi - 3 Exam. Time Table "रुक जाना नहीं - 2 परीक्षा का परिणाम घोषित"

Ruk-Jana-Nahi 2 Exam Result
&
Ruk-Jana-Nahi - 3 Exam. Time Table 
" रुक जाना नहीं 3" ( Ruk Jana Nahi 3) परीक्षा Time Table (तृतीय सत्र)
Ruk Jana Nahi योजनान्तर्गत प्रथम परीक्षा जो माह जून  2016 में आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में जो छात्र / छात्रा उत्तीर्ण नहीं हो सके थे उनके लिए द्वितीय परीक्षा के लिए द्वितीय बार अवसर दिया गया था । द्वितीय अवसर की परीक्षा माह सितम्बर-2016 में आयोजित की गई थी ।

Ruk-Jana-Nahi 2 का result दिनांक 20/11/2016 को घोषित कर दिया गया है । Result देखने की लिंक आगे नीचे दी जा रही है ।



Ruk Jana Nahi 3  योजना अंतर्गत कक्षा 10 वीं ( हाई स्कूल ) एवं कक्षा 12 वीं ( हायर सेकण्डरी ) परीक्षा के लिए तृतीय सत्र की  परीक्षा का कार्यक्रम ( Time Table ) मध्य प्रदेश  राज्य ओपन स्कूल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित कर दिया गया है ।

रुक जाना नहीं योजना  कक्षा 10 वीं Third Chance (तृतीय सत्र)

Ruk Jana Nahi योजना के तृतीय सत्र अन्तर्गत कक्षा 10 वीं की  परीक्षा दिनांक 08/12/2016 से प्रारंभ होकर दिनांक 16/12/2016 तक चलेगी । परीक्षा का समय प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक रहेगा ।

1. दिनांक 08/12/2016 
प्रथम विशिष्ट भाषा - हिन्दी(001), अंग्रेजी(011), उर्दू(008)

2. दिनांक 09/12/2016  
 गणित(100)

3. दिनांक 10/12/2016   
द्वितीय व तृतीय भाषा - (सामान्य) अंग्रेजी (411)

4. दिनांक 12/12/2016 
विज्ञान(200)

5.  दिनांक 14/12/2016 
 द्वितीय एवं तृतीय भाषा  (सामान्य) हिन्दी (401)

6. दिनांक 15/12/2016
     सामाजिक विज्ञान(300)

7. दिनांक 16/12/2016
तृतीय भाषा (सामान्य)  संस्कृत(512), उर्दू(508)
                                                    
"रुक जाना नहीं योजना 3" कक्षा 12 वीं का Ruk-Jana-Nahi-3 Chance Time Table




हायर सेकण्डरी के लिए परीक्षा दिनांक 08/12/2016 से प्रारम्भ होकर दिनांक 20/12/2016 तक चलेगी , परीक्षा का समय प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक रहेगा ।



1. दिनांक 08/12/2016 
इतिहास(110), भौतिक शास्त्र(210), व्यवसाय अध्ययन(310),  एली. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथेमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर(410), गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान(610)

2. दिनांक 09/12/2016 
 अर्थशास्त्र(140),  बॉयलॉजी(231)

3. दिनांक 10/12/2016 
समाजशास्त्र(166), होम साइंस (इनॉटोमी फीज एन्ड हाइजीन)(168)

4. दिनांक 12/12/2016 
 इन्फॉर्मेटिक्स प्रेक्टिस(151)

5. दिनांक 14/12/2016 
विशिष्ट भाषा अंग्रेजी(002),  विशिष्ट भाषा हिन्दी(001)

6. दिनांक 15/12/2016
राजनीति शास्त्र(130), एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एन्ड फिशरीज(430), विज्ञान के तत्व(631), व्यावसायिक अर्थशास्त्र(331)

7. दिनांक 16/12/2016 
भूगोल(120),  रसायन(220), क्रॉप प्रोडक्शन एवं हर्टीकल्चर(420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य(620)

8. दिनांक 17/12/2016 
बुक कीपिंग एन्ड एकॉउंटेसी(320)
9. दिनांक 19/12/2016 
हायर मैथेमेटिक्स(150)                                                 
10. दिनांक 20/12/2016 
द्वितीय भाषा - सामान्य  हिन्दी(051), अंग्रेजी(052), संस्कृत(053), उर्दू(055)



नोट - प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित की जाएगी । तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष से सतत सम्पर्क में रहे ।
आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी सुचना म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर, परीक्षा केन्द्र, अध्ययन केन्द्र तथा परिषद के भोपाल स्थित कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी । 

विशेष :- परीक्षार्थी मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल परिषद द्वारा जारी Time Table से मिलान कर लेवे ।

TIME TABLE Exam December 2016 "Ruk Jana Nahi" Third Chance

Adhyapak Samvarg को Anshdayi Pension Yojna : योजनान्तर्गत सेवानिवृत्ति, सेवा से त्यागपत्र एवं अध्यापक की मृत्यु होने पर अंतिम भुगतान हेतु Online प्रक्रिया


Adhyapak Samvarg Online Transfer : View Vacancies (mp education portal पर अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी देखना)

***************

Rajya Shiksha Sewa Bharti evm Padonnati Niyam - 2016 ( मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा सेवा (शाला शाखा) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2016 )


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।

Gyan Deep को Twitter पर follow करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.