प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें ?
MP Education : Online Application Process For Transfer for Adhyapak Samavarg.
जानिए स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे दर्ज करें ?
जानिए स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे दर्ज करें ?
Online Transfer : MP Education Department .
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक से प्रारम्भ हो गई है. आप Education Portal पर लॉगिन कर अध्यापक स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहें है. यदि आप स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. पोस्ट के अंत में स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की लिंक भी दी गई है.
Application Process For Online Transfer For Adhyapak Samavarg.
जानिए अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु Online आवेदन कैसे दर्ज करें ?
ऑनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम आपको अपनी Unique ID और Password से Education Portal MP पर Login करना होगा. education portal पर login करने के पश्चात् स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए दाहिनी ओर के पेनल में “ऑनलाइन सुविधाएँ” के अंतर्गत प्रथम आप्शन के रूप में “स्थानांतरण हेतु आवेदन दर्ज करें” पर क्लिक करना है.
ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन दर्ज करें ।
आवेदन से पूर्व दिए गए निर्देश पढ़कर सावधानी पूर्वक आवेदन कीजिए।
1. आवेदक सावधानीपूर्वक ओर सही सही जानकारी आवेदन मे भरें ।
2. आवेदन को लॉक करने के उपरांत कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
3. यदि आपको संशोधन करना है तो आवेदन को तब तक लॉक नहीं करें ।
4. यदि आपके द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन को लॉक नहीं किया जाता है तो अंतिम तिथि को आवेदन स्वतः लॉक कर दिया जाएगा।
5. आवेदन पत्र का प्रिंट आवेदन को लॉक करने के बाद जनरेट होगा|
संविलियन का प्रकार :
इसमें दो विकल्प हैं, जिनमें से एक चयन करना है।
1. एक जिले से दूसरे जिले में अन्तर्निकाय संविलियन
2. म्यूच्यूअल (आपसी) एक जिले से दूसरे जिले में (अन्तर्निकाय)
यहाँ आवेदक का विवरण (व्यक्तिगत जानकारी) के अंतर्गत आवेदक का यूनिक आई डी, आवेदक का पूरा नाम, मूल पद का नाम, कार्यरत संस्था का डाइसकोड, आवेदन की कार्यरत संस्था का नाम, कार्यरत संस्था का विभाग, कार्यरत जिला, कार्यरत विकासखंड, DOB (जन्मतिथि), Gender, Marital Status (Widow/ Divorcee), Disability(PwD) Status तथा Critical Illness Status आदि जानकारी प्रदर्शित होगी। जानकारी के नीचे "आवेदन दर्ज करें" पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
अगली विंडो में विकलांगता / वैवाहिक स्थिति / रोग ग्रस्त (गंभीर बीमारी) से संबन्धित जानकारी दर्ज / चयन करना है। यदि आपकी नियुक्ति निःशक्त कोटे के अंतर्गत हुई है तो दिए विकल्प "क्या आवेदक की नियुक्ति नि:शक्त कोटे के अंतर्गत हुई है ?" में चयन करना है, हाँ की स्थिति में आदेश क्रमांक व दिनांक दर्ज करना होगा।
उचित विकल्प चयन कर Next पर क्लिक कीजिए।
Next विंडो में विकलांगता का प्रमाण पत्रसंबन्धित गंभीर बीमारी का मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, विधवा महिला के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने का वैधानिक प्रमाण पत्र, नि:शक्त जन कोटे के अंतर्गत नियुक्ति का आदेश पत्र आदि प्रपत्र संलग्न (Upload) करें।
Next पेज पर आवेदक को विगत तीन वर्षों के परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रविष्ठ करना है, इस सम्बंध में निम्न निर्देश पोर्टल पर दिए गए हैं -
School Pass Percentage
1. हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मे पदस्थ अध्यापकों को अपने द्वारा अध्ययन कराई जा रही कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम (बोड / लोकल) र्की जानकारी विगत तीन वर्षों की दर्ज करना आवश्यक है.
2. प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं मे पदस्थ अध्यापकों को अपने द्वारा अध्ययन कराई जा रही कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रतिशत मे ओर प्रतिभा पर्व की जानकारी ग्रेड मे भरी जाना आवश्यक है |
3. ऐसे अध्यापक जो की विगत वर्षों मे प्रतिनियुक्ति पर रहे है तो उनके द्वारा पूर्व के जिन वर्षों मे अध्ययन कराया गया उन तीन वषों के परीक्षा परिणाम की जानकारी दर्ज की जाये |
इसप्रकार वांछित जानकारी दर्ज कर next पर क्लिक कीजिए।
आवेदन से पूर्व दिए गए निर्देश पढ़कर सावधानी पूर्वक आवेदन कीजिए।
1. आवेदक सावधानीपूर्वक ओर सही सही जानकारी आवेदन मे भरें ।
2. आवेदन को लॉक करने के उपरांत कोई भी संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
3. यदि आपको संशोधन करना है तो आवेदन को तब तक लॉक नहीं करें ।
4. यदि आपके द्वारा अंतिम तिथि तक आवेदन को लॉक नहीं किया जाता है तो अंतिम तिथि को आवेदन स्वतः लॉक कर दिया जाएगा।
5. आवेदन पत्र का प्रिंट आवेदन को लॉक करने के बाद जनरेट होगा|
संविलियन का प्रकार :
इसमें दो विकल्प हैं, जिनमें से एक चयन करना है।
1. एक जिले से दूसरे जिले में अन्तर्निकाय संविलियन
2. म्यूच्यूअल (आपसी) एक जिले से दूसरे जिले में (अन्तर्निकाय)
यहाँ आवेदक का विवरण (व्यक्तिगत जानकारी) के अंतर्गत आवेदक का यूनिक आई डी, आवेदक का पूरा नाम, मूल पद का नाम, कार्यरत संस्था का डाइसकोड, आवेदन की कार्यरत संस्था का नाम, कार्यरत संस्था का विभाग, कार्यरत जिला, कार्यरत विकासखंड, DOB (जन्मतिथि), Gender, Marital Status (Widow/ Divorcee), Disability(PwD) Status तथा Critical Illness Status आदि जानकारी प्रदर्शित होगी। जानकारी के नीचे "आवेदन दर्ज करें" पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
अगली विंडो में विकलांगता / वैवाहिक स्थिति / रोग ग्रस्त (गंभीर बीमारी) से संबन्धित जानकारी दर्ज / चयन करना है। यदि आपकी नियुक्ति निःशक्त कोटे के अंतर्गत हुई है तो दिए विकल्प "क्या आवेदक की नियुक्ति नि:शक्त कोटे के अंतर्गत हुई है ?" में चयन करना है, हाँ की स्थिति में आदेश क्रमांक व दिनांक दर्ज करना होगा।
उचित विकल्प चयन कर Next पर क्लिक कीजिए।
Next विंडो में विकलांगता का प्रमाण पत्रसंबन्धित गंभीर बीमारी का मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, विधवा महिला के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने का वैधानिक प्रमाण पत्र, नि:शक्त जन कोटे के अंतर्गत नियुक्ति का आदेश पत्र आदि प्रपत्र संलग्न (Upload) करें।
Next पेज पर आवेदक को विगत तीन वर्षों के परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रविष्ठ करना है, इस सम्बंध में निम्न निर्देश पोर्टल पर दिए गए हैं -
School Pass Percentage
1. हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी मे पदस्थ अध्यापकों को अपने द्वारा अध्ययन कराई जा रही कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम (बोड / लोकल) र्की जानकारी विगत तीन वर्षों की दर्ज करना आवश्यक है.
2. प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं मे पदस्थ अध्यापकों को अपने द्वारा अध्ययन कराई जा रही कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रतिशत मे ओर प्रतिभा पर्व की जानकारी ग्रेड मे भरी जाना आवश्यक है |
3. ऐसे अध्यापक जो की विगत वर्षों मे प्रतिनियुक्ति पर रहे है तो उनके द्वारा पूर्व के जिन वर्षों मे अध्ययन कराया गया उन तीन वषों के परीक्षा परिणाम की जानकारी दर्ज की जाये |
इसप्रकार वांछित जानकारी दर्ज कर next पर क्लिक कीजिए।
इस प्रकार आप स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
[यह पोस्ट mp education portal पर स्वैच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया की जानकारी के लिए दी गई है] अध्यापक संवर्ग के ऑनलाइन संविलियन के आवेदन का प्रिंट में यदि Passing Persentage शो नहीं हो रहे हैं तो आपने यदि परीक्षा परिणाम प्रतिशत दशमलव में लिखे है तो उसे पूर्णांक में बदल दीजिए। next पर क्लिक करने के बाद प्रिंट लेने पर passing persentage शो होगा।
[यह पोस्ट mp education portal पर स्वैच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया की जानकारी के लिए दी गई है] अध्यापक संवर्ग के ऑनलाइन संविलियन के आवेदन का प्रिंट में यदि Passing Persentage शो नहीं हो रहे हैं तो आपने यदि परीक्षा परिणाम प्रतिशत दशमलव में लिखे है तो उसे पूर्णांक में बदल दीजिए। next पर क्लिक करने के बाद प्रिंट लेने पर passing persentage शो होगा।
Helpline Number :
यदि आपको ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या होने पर निचे दिए हेल्पलाइन नम्बर या इमेल आई डी पर संपर्क किया जा सकता है -
(विशेष : - किसी भी प्रकार मेल करने पर Unique ID/School DISE Code/School Name का उल्लेख अवश्य कीजिए.)
यदि आपको ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या होने पर निचे दिए हेल्पलाइन नम्बर या इमेल आई डी पर संपर्क किया जा सकता है -
(विशेष : - किसी भी प्रकार मेल करने पर Unique ID/School DISE Code/School Name का उल्लेख अवश्य कीजिए.)
- हेल्पलाइन नम्बर 0755-25781790
- ईमेल आई डी eservicebookdpi@gmail.com
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक की जानकारी
यदि आप स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु Online आवेदन दर्ज करना चाहते हैं तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए, यहाँ दो लिंक दी जा रही है पहली लिंक ऑनलाइन संविलियन आवेदन हेतु तथा दूसरी लिंक म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु आवेदन के लिए है - (यदि सर्वर प्रॉब्लम के के कारण एरर आए तो कुछ समय बाद प्रयास कीजिए)
ऑनलाइन संविलियन हेतु आवेदन दर्ज करने के यहाँ “Online Application For Transfer” पर क्लिक कीजिए.
-----------------
Application for Mutual Transfer -
Mutual Transfer हेतु आवेदन करने के लिए "यहाँ Click" कीजिए।
-----------------
Application for Mutual Transfer -
Mutual Transfer हेतु आवेदन करने के लिए "यहाँ Click" कीजिए।
आवेदन की समय अवधि -
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक संवर्ग के ऑनलाइन संविलियन (Transfer) के सम्बंध में जारी समय सारणी अनुसार -
1. हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन के आवेदन एवं अनापत्ति प्रमाण – पत्र हेतु आवेदन करना :
दिनांक 28/08/2017 से 11/09/2017
दिनांक 28/08/2017 से 11/09/2017
2. Primary एवं Middle School में कार्यरत अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन के आवेदन एवं अनापत्ति प्रमाण – पत्र हेतु आवेदन करना :
दिनांक 27/11/2017 से 10/12/2017
दिनांक 27/11/2017 से 10/12/2017
Post a Comment