Header Ads

Admit Card (प्रवेश पत्र) : Online Exam : School of Exllence & Model School - विशिष्ट शालाओं में सेवाएँ देने हेतु होने वाली online exam के प्रवेश पत्र अब उपलब्ध ।

Online Exam : School of Exllence & Model School 

School Education Department Madhya Pradesh : Departmental Online Exam for Teachers.

विशिष्ट शालाओं में सेवाएँ देने हेतु विशेष अवसर, स्कूल शिक्षा विभाग आयोजित करेगा Online Exam. 
MP Education Gyan Deep में आपका स्वागत है. यदि आप उत्कृष्ट विद्यालयों अथवा मॉडल स्कूलों में अपनी सेवा देना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है.  Education Department आयोजित कर रहा है School of Exllence & Model School में उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन. जानिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली इस ऑनलाइन  परीक्षा के बारे में-




स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उत्तम वातावरण एवं शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध करे जाने के लिए प्रदेश में 235 उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय तथा 201 मॉडल स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. स्कूल शिक्षा विभाग इन विशिष्ट संस्थाओं में पदस्थ करने हेतु विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक विभागीय ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर रहा है.

Online Exam for Teachers
Exam Date (परीक्षा तिथि)

यह परीक्षा MP Online के माध्यम से दिनांक 24 जुलाई 2017 को आयोजित  की जा रही है.

Admit Card : प्रवेश पत्र 

Online Exam के लिए Admit Card (प्रवेश पत्र) अब उपलब्ध हो गए हैं, प्रवेश पत्र आप नीचे दी जा रही लिंक से Download कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी Unique ID और Date of Birth (DDMMYYYY) फ़ॉर्मेट में   (DOB को बिना / के लिखना है।
यदि 01/01/1981 है तो 01011981 लिखें) दर्ज कर Login पर क्लिक करना है।

Admit Card (प्रवेश पत्र) डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

यह परीक्षा कौन दे सकता है ?

Online आवेदन की लिंक इस पोस्ट के अंत मे दी गई है।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 03.07.2017 को जारी आदेश के अनुसार विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में सेवाए देने हेतु विभाग के –

सभी व्याख्याता 

शिक्षाकर्मी वर्ग – 1 

वरिष्ठ अध्यापक

संविदा शिक्षक वर्ग – 1 

प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 

शिक्षक (उ.श्रे.शि.)

शिक्षा कर्मी वर्ग – 2 

संविदा शिक्षक वर्ग – 2 एवं

अध्यापक 





(ये स्पष्ट कहा गया है कि संविदा शिक्षक वर्ग -2 / उच्च श्रेणी शिक्षक / अध्यापक / शिक्षा कर्मी वर्ग – 2 के वे ही शिक्षक आवेदन कर सकेंगे जो स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखते हो.)

विभाग द्वारा जारी आदेश में उपरोक्त सभी शिक्षकों  से अपेक्षा की गई है कि वे इस परीक्षा में सम्मिलित होकर प्रदेश के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिवेश में शिक्षा प्रदान करने का सुअवसर प्राप्त करेंगे. इस परीक्षा के बारे में लिखा है कि “यह परीक्षा नहीं अपितु प्रयास है कि योग्य शिक्षकों को विशिष्ट विद्यालयों में कार्य करने का मौका मिले  ताकि वे अपनी शिक्षण क्षमता का सम्यक उपयोग कर सके.”

जारी निर्देश अनुसार ऐसे शिक्षक जिनकी आयु 30 जून 2017 को 60 वर्ष या उससे अधिक है, तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 3, सहायक शिक्षक, शिक्षाकर्मी वर्ग – 3, सहयक अध्यापक इस परीक्षा में सम्मिलित नही होंगे. जो शिक्षक वर्तमान में इन 436 शालाओं में अध्यापन कार्य कर रहे हैं,उनका भी इस परीक्षा में सम्मिलित होना अपेक्षित है.


सेवा शर्तों एवं  पदोन्नति आदि पर कोई प्रभाव नहीं –

निर्देश्में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह परीक्षा केवल इन उत्कृष्ट शालाओं में अध्यापन कार्य हेतु योग्य शिक्षकों   के चयन के लिए आयोजित की जारही है, इसके परिणाम से शिक्षकों की सेवा शर्तों एवं पदोन्नति इत्यादि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन –

इस विभागीय परीक्षा हेतु आवेदन mp online के माध्यम से किए जा सकते हैं. आवेदन अपने घर के कंप्यूटर या किसी भी इन्टरनेट कियोस्क से www.mponline.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं. mp online वेबसाइट की लिंक http://www.educationportal.mp.nic.in पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. आवेदन के लिए कोई शुल्क देय  नहीं होगा. ऑनलाइन आवेदन करने हेतु फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर की स्कैन प्रति के अतिरिक्त अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है.





Online Application : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आवेदन करने के लिए आवेदक को अपनी Unique ID तथा जन्म तिथि की एंट्री करनी होगी. सबमिट करने पर आवेदन ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगेगा. केवल स्कूल शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन जिलों / विकासखंडो के स्कूलों में कार्यरत व्याख्याता / वरिष्ठ अध्यापक / शिक्षाकर्मी वर्ग – 1 / संविदा शिक्षक वर्ग – 1 तथा स्नातकोत्तर उपाधि रखने वाले उच्च श्रेणी शिक्षक (शिक्षक) / अध्यापक / शिक्षाकर्मी वर्ग – 2 / संविदा वर्ग – 2 के शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगें. यदि किसी आवेदक का अपनी यूनिक आई डी दर्ज करने पर आवेदन फार्म प्रदर्शित न हो तो dpi.mponline@gmail.com पर e-mail करके जानकारी दे सकते हैं. Online आवेदन की लिंक इस पोस्ट के अंत मे दी गई है।

परीक्षा केन्द्र शहर –

इस विभागीय परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, रीवा और सागर में निर्धारित किए गए हैं. ओन्लिनेआवेद्न भरते समय आपको परीक्षा केन्द्र हेतु 3 विकल्प चयन करना होगा. 

यात्रा भत्ता –

अपने जिले को छोड़कर अन्य जिलों के परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उनके वर्तमान कार्य स्थल से परीक्षा केन्द्र तक का यात्रा भत्ता नियमानुसार अपने वर्तमान पदस्थ संस्था से देय होगा. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा स्पष्ट रूप से खा गया है कि इस परीक्षा में होने वाला व्यय शासन द्वारा वहां किया जा रहा है, आवेदन करने के बाद परीक्षा न देने वाले शिक्षकों से उनके नाम से होने वाले व्यय की वसूली की जाएगी. अतः वे ही शिक्षक आवेदन करें जो परीक्षा देने के इच्छुक हों.

न्यूनतम 20 विद्यालयों का चयन –

आवेदन में आपको न्यूनतम 20 उत्कृष्ट / मॉडल स्कूलों का प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना होगा, जिसमें आप पदस्थ होना चाहते हैं. चयनित संस्था में पदस्थापना परीक्षा में आपके प्राप्तांकों पर आधारित होगी.

परीक्षा / प्रश्न पत्र –

यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, परीक्षा देने के लिए विशेष Computer ज्ञान की आवश्यकता नहीं होगी. परीक्षा में चयनित विषय का एक प्रश्नपत्र होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ  प्रश्न होंगें. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. 






परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियाँ –
●ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि – 07 जुलाई, 2017 
●ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 16 जुलाई, 2017  
●परीक्षा दिनांक - 24 जुलाई, 2017 

आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत दिशा-निर्देश यथा – आवेदन भरने के निर्देश, परीक्षा संचालन, परीक्षा का पाठ्यक्रम, चयन का मापदण्ड, पारस्परिक वरीयता, परीक्षा केन्द्र एवं प्रवेश पत्र, मुल्यांकन पद्धति, त्रुटिपूर्ण प्रश्न एवं उनका निराकरण, ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के सम्बन्ध में दिशा निर्देश आदि की जानकारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश / सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए-

"Download Cercular"

or

"विभागीय ऑनलाइन परीक्षा के सम्बंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी Circular Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।"

Direct Link for Online Application

आप इस विभागीय परीक्षा के लिए Internet के माध्यम से अपने Computer या mp Online कियोस्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए direct link आगे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर आप आवेदन पेज पर पहुंच जाएंगे। जहाँ दिए गए बॉक्स में अपनी Unique Id और जन्म तिथि प्रविष्ठ कर खोजे (search) पर क्लिक कीजिए।  लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार  आवेदक निम्न बातों का ध्यान रखें -

1. आवेदक केवल एक ही विषय के लिए आवेदन कर सकता है।

2. आवेदन के साथ आपको फोटो / हस्ताक्षर भी अपलोड करना है, फोटो हस्ताक्षर jpg फ़ॉर्मेट में होना चाहिए तथा फ़ाइल का साइज 200 kb से कम होना चाहिए।

3. आवेदन में मोबाइल नम्बर सही दर्ज कीजिए क्योंकि परीक्षा सम्बन्धी सूचनाएं मोबाइल पर ही दी जाएगी।

4. आवेदन भरने से पहले नियम भली-भाँति पढ़ लीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक में प्रॉब्लम हो तो एक और लिंक दी जा रही है, इस पर क्लिक करने पर mponline / dpi का पेज ओपन होगा। यहाँ आपको आवश्यक सूचना के पास स्थित  सेवाएं पर क्लिक करना है, आवेदन की लिंक शो हो जाएगी।



Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks.

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                    



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.