Header Ads

NIOS D.El.Ed. : Swayam Portal पर Registretion और कोर्स के लिए Enroll कैसे करें ?

NIOS D.el.ed. : SWAYAM Portal
NIOS D.El.Ed. : Swayam पर Registretion और Course के लिए Enroll कैसे करें ?


शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत विद्यालयों में सेवारत  सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित होना अनिवार्य किया गया है। सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को National Institute for Open Schooling (NIOS) के माध्यम से मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होने का एक अवसर दिया गया है। विगत दिनों NIOS के माध्यम से D.El.Ed. करने के किए 12 लाख सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों ने NIOS Portal पर पंजीयन कराया है।  यदि आपने NIOS के माध्यम से डी.एल.एड. के लिए पंजीयन कराया है तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. आज MP Education Gyan Deep द्वारा आपको Swayam (Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds)  वेबसाइट Registration तथा कोर्स के लिए नामांकन  के बारे में जानकारी दे रहें हैं, आशा है यह जानकारी आपके  लिए उपयोगी सिद्ध होगी. Swayam प्लेटफार्म Register और Enroll करने की जानकारी के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए.


Registration & Enroll Process

सबसे पहले आपको Swayam की वेबसाइट पर  जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।  लिंक से आप Swayam वेबसाइट के Sign in / Sign up पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आप अपने Social Media Account – facebook, Google या Microsoft Login के माध्यम से भी  Sign in / Sign up कर सकते हैं. यदि आप अपने सोशल मीडिया लॉग इन का प्रयोग न करके Swayam पर account बनाना चाहते हैं तो आप  Sign in के नीचे शो हो रहे Don’t have an Account  Sign  up Now पर Click कीजिए. आपके सामने Sign up  पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ आपको निम्न जानकारी दर्ज करना होगी –

  • उपयोगकर्ता नाम  User Name (Please use the unique confirmation number given by NIOS as username)
  • नया पासवर्ड (New Password)
  • नए पासवर्ड की पुष्टि करें (Confirm Password)
  • ईमेल पता (Email Address) (यहाँ आपको NIOS पर कोर्से के लिए Registration के समय Registered ईमेल आई डी दर्ज करना है)

इसके बाद "पुष्टिकरण कोड भेजें" (Send Verificaton Code) पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करने पर पेज पर Verification Code के लिए बॉक्स शो हो जाएगा तथा  आपकी ईमेल पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा. यह कोड आप  निर्धारित स्थान पर दर्ज कर Verfy Code पर क्लिक करें.
उसके बाद दिए बॉक्स में उपनाम (Surname), दिया गया नाम (Given Name) और प्रदर्शन नाम  (Display Name) अंकित कर "बनाए"  (CREATE) पर क्लिक करें. 

इसके बाद Update Your Profile पर क्लिक कर वांछित जानकारी Gender, Learning Objective, Phone Number (NIOS पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर अंकित कीजिए), Age Group, Education, Occupation, Country, State, Security Question, Security Answer आदि जानकारी दर्ज कर SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिए. 

SWAYAM Portal पर Registretion के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।


Enrolling for Course on SWAYAM 

SWAYAM पर कोर्स हेतु नामांकन के लिए वेबसाइट पर साइड बार में स्थित आप्शन Enroll Now पर क्लिक कीजिए, अगली स्टेप में आपको लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए Userid तथा जो पासवर्ड आपने बनाया है उसका प्रयोग करना है
ये जानकारी भी देखिए -

MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.