Prtibha Parv Grade : Teachers wise. Subject wise , Class wise , जानिए अध्यापक संवर्ग ऑनलाइन संविलियन आवेदन हेतु विषयवार, कक्षावार, शिक्षकवार "प्रतिभा पर्व" ग्रेड कैसे पता करें ।
Pratibha Parv Grade |
PS एवं MS में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन संविलियन / Mutual Transfer हेतु Education Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक अध्यापक को गत 3 वर्ष का Result भी आवेदन में प्रविष्ठ करना होगा। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में "Pratibha Parv" मूल्यांकन पद्धति होने से प्रतिभा पर्व की Grade दर्ज करना होगी। कई अध्यापकों ने जानना चाहा कि प्रतिभा पर्व मूल्यांकन की कक्षावार / विषयवार / शिक्षकवार ग्रेड कैसे निकाले ?
MP Education Gyan Deep की आज की पोस्ट में आपको प्रतिभा पर्व ग्रेड के बारे में जानकारी दी जा रही है, आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। Education Portal पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आप किसी भी स्कूल की कक्षावार / विषयवार / शिक्षकवार ग्रेड आसानी से जान सकते हैं, इसके लिए Link भी जानकारी में दी जा रही है। आशा है यह जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। Gyan Deep की जानकारियों को तैयार करने में अनेक साथियों का योगदान रहता है, वे हम तक जानकारी पहुंचाते हैं और हम आप तक। "प्रतिभा पर्व" की ग्रेड के सम्बंध में यह जानकारी श्री राजकुमार पाटीदार (महिदपुर), उज्जैन के सहयोग से तैयार की गई है। यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, whatsapp आदि के माध्यम से share अवश्य कीजिए, जिससे अधिक अध्यापक इस जानकारी का लाभ ले सके।
Education Portal पर प्रतिभा पर्व की ग्रेड देखने के लिए आप पोर्टल पर उपलब्ध Menu आइकॉन पर क्लिक कीजिए।
यहाँ आपके सामने अनेक ऑप्शन आएंगे, इनमें उपलब्ध "प्रतिभा पर्व" आइकन पर क्लिक कीजिए। आप प्रतिभा पर्व मॉड्यूल में पहुंच जाएंगे। यहाँ Menu बार में स्थित "Academic Performance Evaluation" ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।यहाँ आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे -
- School Wise : Performance Summary of Children's
- District Wise : Performance Summary of Class Wise and Subject Wise Schools
- District Wise : Performance Summary of Class Wise and Subject Wise Children's
- District Wise : Performance Summary of Schools
- Block Wise : Performance Summary of Schools
- District Wise : Performance Summary of Children's
- Block Wise : Performance Summary of Children's
- School-Wise Over all Gradings
- School-Wise Subject-wise Performance
इनमें से आपको "School-Wise Subject-wise Performance" पर क्लिक करना है। (इसकी Direct link इसी जानकारी में आगे दी गई है) यहाँ क्लिक करने के बाद आपको District, Block, School Type, Grade, Class, Subject, Session और Evaluation Month चुनकर Generate Scores पर क्लिक करना है।
यहाँ हम आपको बता दें कि आप किस प्रकार किसी विषय की “प्रतिभा पर्व” ग्रेड जान सकते हैं. जिला, ब्लाक, स्कूल प्रकार, कक्षा, विषय, सत्र और मूल्याङ्कन माह (प्रतिभा पर्व में मुल्यांकन माह दिसम्बर चुनना है) आदि चुनने के बाद आपको अलग – अलग ग्रेड चुनकर अपनी शाला की ग्रेड जानना होगी. A, B, C, D और E ग्रेड चुनकर अपनी कक्षा / विषय की ग्रेड जान सकते हैं. जैसे यदि आप किसी विषय की ग्रेड A चुनकर Generate Scores पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने विकासखण्ड में जिन स्कूलों की सम्बंधित विषय में A ग्रेड होगी उनकी लिस्ट आपके सामने होगी. लिस्ट में इस प्रकार विवरण दिया रहेगा -
S.No., DISE Code, School, Class, Subject Total, Enrollments, Total Appeared, Score out of 100, Grade, Teachers Code, Teachers Name, और Mobile Number. A ग्रेड वाली लिस्ट में केवल उन्ही स्कूलों की जानकारी आपको दिखाई देगी जिन स्कूलों की सम्बंधित विषय में ओवर आल ग्रेड A रही है. यदि A ग्रेड में आपकी शाला का नाम नहीं है तो B, C, D या E आदि ग्रेड चुनकर ग्रेड जान सकते है.
हम आपको निचे एक लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप अपने Mobile / PC के माध्यम से अपने विषय / कक्षा की प्रतिभा पर्व ग्रेड पता कर सकते हैं –
ये भी देखिए -
● HS/HSS Adhyapak Transfer List (ऑनलाइन ट्रांसफर प्रविधिक सूची)
● HS/HSS Adhyapak Transfer List (ऑनलाइन ट्रांसफर प्रविधिक सूची)
- Adhyapak Mutual Transfer : 32 Education Portal पर "Interest For Mutual Transfer" के अंतर्गत अपनी जानकारी कैसे दर्ज करें.
- Primary एवं Middle School में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के लिए ऑनलाइन अन्तर्निकाय संविलियन हेतु आवेदन करने की संशोधित समय सारणी.
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Post a Comment