Header Ads

M-शिक्षा मित्र App / Education Portal पर Login हेतु Password कैसे प्राप्त करें?



Education Portal पर login हेतु पासवर्ड भूल जाने पर नया पासवर्ड प्राप्त करना. 

DIKSHA App में Login हेतु Password कैसे प्राप्त करें?


Education Portal पर  E-Service Book में  login हेतु पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया में परिवर्तन  - 

एजुकेशन पोर्टल पर login करने, अपनी e-service देखने या अपनी details को Update करने  हेतु यूनिक आई डी के साथ पासवर्ड की भी आवश्यकता होती है । यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है या आप पासवर्ड भूल गए है तो आप ऑनलाइन पासवर्ड पुनः प्राप्त कर सकते है । इसके लिए पोर्टल पर आपका मोबाइल नम्बर रजि. होना जरूरी है । 
आप education portal mp पर जाकर forget Password के माध्यम से अपना नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

पहले जहाँ नया पासवर्ड प्राप्त करने हेतु  login बॉक्स के नीचे दिए "Employee, Forgot Password? Click here to initiate Password Recovery" पर क्लिक करके Password Recovery पेज पर अपनी यूनिक आई दर्ज कर प्रोसीड पर click करने पर पोर्टल से ऑटो जनरेटेड 7 अंकों का पासवर्ड Education Portal पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर   SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाता था, किन्तु वर्तमान में Password Recovery की प्रोसेस में परिवर्तन किया गया है. अब नया पासवर्ड जनरेट करने के लिए 6 अंकों के पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर पोर्टल द्वारा भेजा जाएगा, इस पिन का प्रयोग कर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं.

Password Recovery की नई प्रोसेस 
अब यदि आप M-शिक्षा मित्र App / Education Portal पर login का पासवर्ड भूल गए हैं और नया पासवर्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया अपनाकर नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं -


  • नया पासवर्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Login पेज पर दिए link "Employee, Forgot Password? Click here to initiate Password Recovery" पर क्लिक करना होगा.
  • Authentication के लिए ओपन होने वाले नए पेज पर आपको दिए पहले  बॉक्स में User Name (यूनिक आई डी) और दुसरे बॉक्स में Mobile Number लिख कर नीचे दिए तीसरे बॉक्स में शो ऊपर दिया कोड दर्ज कर Request Pin !!! बटन पर click करना होगा.
  • पोर्टल द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों का एक पिन नम्बर भेजा जाएगा, इस पिन के माध्यम से आप Password recovery page पर जाकर नया पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे. 
  • इसके लिए आपको Password recovery page पर दिए पहले बॉक्स में User Name के रूप में अपना यूनिक आई डी तथा दुसरे बॉक्स में पोर्टल से प्राप्त  6 digit PIN लिखकर निर्धारित बॉक्स में दिया केप्त्चा कोड दर्ज कर Verify PIN !!! पर click करना  है.
  • Change User's Password पर आप दिए दो बॉक्स में New Password और Confirm New Password के रूप में नया पासवर्ड लिखकर Reset Password  पर click कर नया पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे.  (ध्यान रखें नया पासवर्ड कम से कम 7 अक्षर का होना चाहिए, जिसमें कम से कम एक Special Character जैसे (*#@$ आदि) और एक अंक होना चाहिए). इस  पासवर्ड का प्रयोग कर आप एजुकेशन पोर्टल पर login कर सकेंगे ।


Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए दो link दी जा रही है जिनकी मदद से आप आसानी से अपना पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे. 
पहली link से आप अपनी यूनिक आई दी और मोबाइल नम्बर दर्ज कर पोर्टल से  6 अंकों का पिन प्राप्त कर सकेंगे तथा दुसरे link से पोर्टल से प्राप्त 6 अंकों के पिन का प्रयोग कर आप नया पासवर्ड जनरेट कर सकेंगे. 


******************************************


MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।

Septa Deep
******************************************

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.