Header Ads

Navodaya Exam 2025 Admit Card - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date & Admit Card

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date & Admit Card

ADMIT CARD Navodaya Entrance Exam Class VI 2025-26

Navodaya Admit Card - NVS द्वारा नवोदय विद्यालय की कक्षा 6th में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि (Navodaya Exam Date) निर्धारित कर दी है, परीक्षा 18 Jan. 2025 को आयोजित की जाएगी. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र Download करने की जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. 

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Date 18-01-2025 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवोदय विद्यालय की Class 6th में प्रवेश हेतु दिनांक 18-01-2025 को आयोजित होगी Navodaya Vidyalaya Entrance Exam यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है.

Navodaya Vidyalaya Exam Kab Hogi?

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा जारी Notification के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 सत्र 2025-26 के लिए कक्षा VI में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18.01.2025 को आयोजित की जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) 2025

Navodaya Exam Admit Card Kaise Download Kare?
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा JNVST-2025 के लिए प्रवेश पत्र Navodaya Vidyalaya Samiti द्वारा जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र आगे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Registration Number तथा जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.

ADMIT CARD FOR CLASS VI Navodaya SELECTION TEST 2025

Navodaya Admit Card : प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

NEWविभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास "Gyan Deep Info" पर विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Navodaya Entrance Exam परीक्षार्थियों के लिए कुछ सामान्य निर्देश

>किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

>एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों को ध्यान से देखें। त्रुटि, यदि कोई हो, तो तुरंत संबंधित जेएनवी के प्रधानाचार्य को ईमेल द्वारा सूचित किया जाना चाहिए। 

>परीक्षा हॉल में सामान्य कलाई घड़ी को छोड़कर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट की अनुमति नहीं है। 


> परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र और काले/नीले बॉल पेन के अलावा कोई भी वस्तु न ले जाएं। 

>उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट करना आवश्यक है। 

>ओएमआर शीट पर लिखने के लिए नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें। पेंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है। 

>प्रत्येक प्रश्न के बाद चार वैकल्पिक उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें ए, बी, सी और डी चिह्नित किया गया है। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. उम्मीदवार को सही उत्तर का चयन करना होगा और ओएमआर उत्तर पत्रक पर चुने गए उत्तर के संबंधित सर्कल को काला करना होगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 

>प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा के उसी माध्यम का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। प्रश्न पत्र के माध्यम में परिवर्तन की अनुमति नहीं है। 

>उम्मीदवार को प्रत्येक खंड के सभी प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए। प्रत्येक सेक्शन में अलग-अलग क्वालिफाई करना होता है। 

>उम्मीदवारों को ओएमआर शीट के साथ-साथ प्रश्न पत्र पर रोल नंबर भरना होगा। 

>एक बार चिह्नित किए गए उत्तर में कोई बदलाव की अनुमति नहीं है। 

>उत्तर पुस्तिका पर ओवरराइटिंग, कटिंग और इरेज़िंग की अनुमति नहीं है। ओएमआर शीट पर व्हाइटनर/करेक्शन फ्लुइड/इरेज़र के प्रयोग की अनुमति नहीं है। ओएमआर शीट पर कोई निशान न बनाएं। (विस्तृत निर्देश प्रवेश पत्र पर देखिये)

उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश

उम्मीदवार - 
1. परीक्षा कक्ष के अंदर वस्तुओं (पेन, पेंसिल, रूलर, इरेज़र आदि जैसी स्थिर वस्तुएं) का आदान-प्रदान नहीं करेंगे.
2. अपने साथ पीने के पानी की बोतल ले जा सकते हैं। (विस्तृत निर्देश प्रवेश पत्र पर देखिये)

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.