Header Ads

MP Board 10th - 12th Dummy Admit Card 2024 : MPBSE ने जारी किये Dummy Admit Card, डमी प्रवेश पत्र Download Link तथा जानकारी यहाँ देखिये.

Print Dummy Main Exam Admit Card 2024

जानिए Dummy Admit Card कैसे डाउनलोड करें? यहाँ देखिये 

MP Board Dummy Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

MP Board ने जारी किये Dummy Admit Card, डमी प्रवेश पत्र Download Link तथा जानकारी यहाँ देखिये. 

MP Board Exam 2024 मुख्य परीक्षा - प्रवेश पत्र  2024 (डमी प्रवेश पत्र)

Main Exam Dummy Admit Card 2024 : mpbse द्वारा MP Board Exam 2024 के डमी प्रवेश पत्र mpbse mponline वेबसाइट पर जारी कर दिए है,  Dummy Admit Card डाउनलोड की पूरी जानकारी के MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

Main Exam Dummy Admit Card 2024 Print लेने की अवधि 

  • Start Date : 19-Oct-23  

  • End Date : 30-Dec-23

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए जारी प्रवेश एवं परीक्षा मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश (MPBSE प्रवेश नीति 2023-24) के अनुसार विगत वर्षों में प्रायः यह देखने में आया है कि छात्रों के प्रवेश-पत्र जारी होने के उपरांत संस्था प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा केंद्र पर छात्र द्वारा विषयों का संशोधन कर परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. जिससे मण्डल एवं छात्रों को असुविधा होती है. साथ ही ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम भी निर्धारित समय पर घोषित नहीं हो पाता है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep  पर देख रहे हैं.

सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा फॉर्म व नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थी का डमी प्रवेश पत्र (Dummy Admit Card) / नामांकन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep  पर देख रहे हैं. प्रत्येक संस्था प्राचार्य डमी प्रवेश पत्र (Dummy Admit Card) / नामांकन कार्ड अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करेंगे तथा  यदि कोई त्रुटि है तो उसे नियत अवधि में ऑनलाइन संशोधन करवाएंगे तथा जानकारी सही होने सम्बन्धी घोषणा पत्र mpbse mponline पर अपलोड करेंगे, 

MP Board Principal Declaration Form : प्राचार्य घोषणा पत्र के प्रारूप अपलोड की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Dummy Admit Card में कौन सी जानकारी प्रिंट रहेगी 

Class 10th Dummy Admit Card

कक्षा 10 वी के डमी प्रवेश पत्र में स्कूल क्रमांक / F.O., नामांकन / पंजीयन क्रमांक, जन्मतिथि, फॉर्म का स.क्र., नियमित / स्वाध्यायी, रोल नम्बर छात्र/छात्रा का नाम, पिता/पालक का नाम, माता का नाम, माध्यम, लिंग, विद्यार्थी की फोटो व हस्ताक्षर और विषय (विषय कोड के साथ) आदि जानकारी प्रिंट रहेगी.

Class 12th Dummy Admit Card  

कक्षा 12 वी के डमी प्रवेश पत्र में स्कूल क्रमांक / F.O., नामांकन / पंजीयन क्रमांक, फॉर्म का स.क्र., नियमित / स्वाध्यायी, रोल नम्बर छात्र/छात्रा का नाम, पिता/पालक का नाम, माता का नाम, माध्यम, संकाय, लिंग, विद्यार्थी की फोटो व हस्ताक्षर और विषय (विषय कोड के साथ) आदि जानकारी प्रिंट रहेगी.

Dummy Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

MP Board Dummy Admit Card Download Link

mpbse द्वारा जारी कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डमी प्रवेश पत्र आप नीचे दी जा रही लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, Dummy Admit Card Download करने के लिए आपको आवेदन क्रमांक (Application Number) दर्ज करना होगा. 

Students स्वयं भी स्कूल से अपना परीक्षा फॉर्म आवेदन क्रमांक (Application Number) प्राप्त कर डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

MP Board कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा 2024 Dummy Admit Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.