FAQ about Voter list निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल प्रश्नोत्तर के माध्यम से
निर्वाचक नामावली में पंजीकरण के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल प्रश्नोत्तर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
NATIONAL VOTER'S SERVICE PORTAL
पर दी गई है ।
इस प्रश्नोत्तरी में आप 31 प्रश्नो के माध्यम से उपयोगी जानकारी दी गई है ।
भारत में निर्वाचकों की मुख्य श्रेणियां कौन-कौन सी है ?
कौन सामान्य निर्वाचक के रूप में पंजीकृत
होने के पात्र होते हैं ?
18 वर्ष की आयु के निर्धारण के लिए संगत तिथि
कौन-सी है ?
निर्वाचक नामावली में नाम कैसे पंजीकृत करवाएं ?
क्या राशन कार्ड नहीं होने पर नामावली में नाम
पंजीकृत हो सकता है ?
क्या बेघर व्यक्ति का नाम नामावली में जोड़ा जा सकता है ?
मतदाता पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत
हो सकता है ।
मतदाता परिचय पत्र खो जाने पर नया मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए क्या करना होगा ?
नामावली में दर्ज विवरण में संशोधन / त्रुटि सुधार के लिए
क्या करना होगा ?
******************************************
Gyan Deep का प्रयास है आपको हर नई और उपयोगी जानकारी से अपडेट रखना । आपको ज्ञान दीप की जानकारियाँ कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये । यदि आप Gyan Deep की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep ईमेल अपडेट पर क्लिक कीजिए ।
और यदि आप अपनी फेसबुक टाइम लाइन पर Gyan Deep की अपडेट चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए और Gyan Deep पेज को like कीजिए ।
Post a Comment