Header Ads

Save Data व्हाट्स अप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड को बन्द करना

व्हाट्स अप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड को बन्द करना

वर्तमान समय में डाटा पैक लगातार महंगे होते जा रहे हैं । यदि आप कई ग्रुप्स में जुड़े हैं तब सैकड़ो इमेज / वीडियो मेसेज  आपके व्हाट्स अप पर आते हैं । आपने यदि मीडिया ऑटो डाउनलोड को डिसेबल नहीं कर रखा है तो आपका डेटा पैक बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है । इस पोस्ट में आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड को बन्द करने का तरीका बताया जा रहा है ।

सबसे पहले व्हाट्स अप में मेनू ओपन कीजिए।





यहाँ आप setting पर क्लिक कीजिए--




फिर आप chats and calls पर क्लिक कीजिए---






अब आप media auto-download पर क्लिक कीजिए--






यहाँ आप When using mobile data पर क्लिक कीजिए---





अब आप यहाँ Images , Audio और Video से टिक हटा दीजिए तथा OK पर क्लिक कीजिए ।






अब आपके व्हाट्स आप में Image , Audio या  Video ऑटो डाउनलोड नहीं होंगे और आपका डेटा कम खर्च होगा ।



Gyan Deep की यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में अवश्य् लिखिए और अपने मित्रों को भी यह जानकारी Whatsapp और facebook पर शेयर कीजिए ।
अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाइये ।
जानिए कैसे -----
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो पासवर्ड change करने के साथ निम्न कुछ सुरक्षा उपाय कर सकते हैं --
1. facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
2. Manage Active Sessions का प्रयोग कर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करें।
3. जब आप लम्बे समय तक फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं करते अस्थाई रूप से Account Deactivate करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए ।
4 .फेसबुक सुरक्षा उपाय - 4 अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग का प्रयोग कर धोखाधड़ी से बचिए ।

व्हाट्स अप में महत्वपूर्ण संदेशों को आप अलग से सेव कर सकते है । कैसे यह जानने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए ~~~~~~

http://septadeep.blogspot.in/2016/02/save.html

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.