Opera Mini - Use Of Save Offline Option ओपेरा मिनी में सेव ऑफलाईन का प्रयोग
Opera Mini - Use Of Save Offline Option ओपेरा मिनी में सेव ऑफलाईन का प्रयोग
Opera Mini ब्राउज़र में Save Offline का प्रयोग -
कई बार जब आप नेट पर ब्राउज़िंग कर रहे होते है तब कोई वेबसाइट या पेज आपको उपयोगी लगता है । और आप चाहते हैं कि वह साईट या पेज बाद में ऑफलाईन देखें
, तो यह पोस्ट आपके काम की है ।
Opera Mini Browser में एक बहुत उपयोगी सुविधा होती है जिसका प्रयोग कर आप किसी भी पेज या वेबसाइट को सेव पेज के रूप में सेव कर कभी भी ऑफलाईन देख सकते हैं ।
यह बहुत आसान है ।
1. सबसे पहले जिस पेज को ऑफलाईन सेव करना है , उसके ओपन होने पर निचे दिखाए चित्र अनुसार + का चिन्ह दिखाई देता है , इस " + " पर क्लिक कीजिए ।
2. " + " पर क्लिक करने पर निचे दर्शाए चित्र अनुसार पेज की हेडिंग तथा Save Offline का ऑप्शन आएगा । यहाँ Save Offline पर क्लिक करने पर पेज ऑफलाईन save हो जाएगा ।
3. Save किए गए पेज को बाद में आप कभी भी ऑफलाईन देख सकते हैं । इसके लिए आपको Opera Mini के होम पेज पर बने Saved Page आइकॉन पर क्लिक करना होगा । यहाँ क्लिक करते ही जो भी पेज आपने ऑफलाईन Save किए है सामने आ जायेंगे ।
इस प्रकार आप आसानी से Save किए गए पेज को ऑफलाईन देख सकते हैं ।
******************************************
ज्ञान दीप पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है । Gyan Deep पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।
******************************************
Post a Comment