PRAN Number Allotment हेतु Form S1 / Form CSRF 1 भरने के सम्बन्ध में ध्यान रखने योग्य बातें
Know About form CSRF1 |
PRAN Number Allotment हेतु Form भरने के सम्बन्ध में ध्यान रखने योग्य बातें
PRAN Number आवंटित करने हेतु form भरना :
GyanDeep(septadeep.blogspot.com) में आपका पुनः स्वागत है । संविदा अवधि समाप्त होने और Adhyapak संवर्ग में संविलियन होने पर NPS - NEW PENSION SYSTEM में reg. हेतु / PRAN NUMBER प्राप्त करने हेतु
From CSRF 1 प्रस्तुत करना होता है । यह form nsdl में पंजीयन हेतु भरा जाता है ।
आप education portal से अपनी Unique ID के द्वारा पोर्टल पर दर्ज जानकारी के साथ Printed From निकाल सकते हैं । form को प्रस्तुत करने के पूर्व अपनी डिटेल अच्छे से check कर लेना जरूरी है । क्योंकि अधूरी जानकारी भरने पर nsdl द्वारा form अस्वीकार हो सकता है और जानकारी त्रुटि पूर्ण होने पर आपको बाद में परेशानी हो सकती है । त्रुटि रह जाने पर बाद में सुधार के लिए परेशान होना पड़ सकता है । आज की इस पोस्ट में PRAN आवंटन हेतु form भरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , बताया जा रहा है । आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।
आप education portal से अपनी Unique ID के द्वारा पोर्टल पर दर्ज जानकारी के साथ Printed From निकाल सकते हैं । form को प्रस्तुत करने के पूर्व अपनी डिटेल अच्छे से check कर लेना जरूरी है । क्योंकि अधूरी जानकारी भरने पर nsdl द्वारा form अस्वीकार हो सकता है और जानकारी त्रुटि पूर्ण होने पर आपको बाद में परेशानी हो सकती है । त्रुटि रह जाने पर बाद में सुधार के लिए परेशान होना पड़ सकता है । आज की इस पोस्ट में PRAN आवंटन हेतु form भरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , बताया जा रहा है । आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी ।
PRAN NUMBER Allotment हेतु form भरते समय रखी जाने वाली प्रमुख सावधानियाँ -
1. form में समस्त जानकारी स्पष्ट अक्षरों में भरें । overwriting के कारण form reject हो सकता है ।
2. form में अपना नाम, जन्मतिथि तथा पते सम्बन्धी विवरण सावधानी पूर्वक भरें । यह जानकारी आप Gyan Deep(septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।आपका नाम और पिता का नाम सही हो ।यदि आपने education portal पर दर्ज जानकारी के अनुसार form का print लिया है , तो उसमे दर्ज जानकारी को चेक अवश्य् कीजिए । education portal पर e-service book में में प्रविष्ट जानकारी में त्रुटि भी हो सकती है । जानकारी त्रुटिपूर्ण होने पर आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है । यदि कोई त्रुटि है तो उसे सही करके ही form प्रस्तुत कीजिए ।
Reissue PRAN Card / T-Pin / I-Pin हेतु chalan Head ( PRAN कार्ड पुनः प्राप्त करने हेतु चालान एवं form S2 प्रस्तुत करने की जानकारी )
Reissue PRAN Card / T-Pin / I-Pin हेतु chalan Head ( PRAN कार्ड पुनः प्राप्त करने हेतु चालान एवं form S2 प्रस्तुत करने की जानकारी )
3. पता सही और पूरा हो , पता सही होने पर ही nsdl द्वारा भेजा जाने वाला PRAN Account statment आप तक पहुंचेगा ।
4. bank account सम्बन्धी डिटेल सही हो जैसे -Bank का नाम, account number , IFSC CODE इत्यादि चेक कर लेवे ।
How To Check NPS Account Balance / Details Online : NPS account ki detail Online kaise check kare ?
5. Mobile Number के सम्बन्ध में विशेष ध्यान रखिए , क्योंकि भविष्य में पासवर्ड रिसेट करने में या nsdl से सम्पर्क के लिए PRAN account के साथ रजि. mobile number महत्वपूर्ण होता है । यह जानकारी आप(septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं । अंशदान जमा होने सम्बन्धी मेसेज भी nsdl द्वारा Registered Mobile Number पर ही भेजे जाते हैं । अतः अपना mobile नम्बर सही प्रविष्ट करें ।
How To Update Mobile Number and Email In NPS Account : NPS अकाउंट में मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आई डी अपडेट करना
How To Update Mobile Number and Email In NPS Account : NPS अकाउंट में मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आई डी अपडेट करना
6. एक और महत्वपूर्ण जानकारी Nomination से सम्बंधित होती है । अपने Form में Nomination की जानकारी अवश्य् अंकित कीजिए जिससे भविष्य में परेशानी न हो । नामांकन यदि एक ही व्यक्ति का करना चाहते हैं तो उसके सामने प्रतिशत में 100% लिखिए । यदि एक से अधिक व्यक्तियों को नामांकित करने पर उनका भाग प्रतिशत में अवश्य् लिखिए । यदि नामांकित व्यक्ति अवयस्क है तो उसकी जन्म तिथि तथा Guardian का उल्लेख जरूर कीजिए ।
7. निर्धारित बॉक्स में स्पष्ट फोटोग्राफ लगावे और हस्ताक्षर निर्धारित स्थान पर ही कीजिए। इसमें त्रुटि होने पर nsdl द्वारा form reject किया जा सकता है ।
आवेदन पत्र के साथ फॉर्म भरने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिए होते हैं उनको भलीभांति पढ़कर सावधानी पूर्वक आवेदन भरिए ।
एक और महत्वपूर्ण बात - आवेदन प्रस्तुत करने के पूर्व उसकी फोटोकॉपी कराके अपने पास रख लीजिए ।
Gyan Deep की यह जानकारी आपको कैसी लगी comment में जरूर लिखिए ।
Simhasth Kumbh Mahaparv 2016 Android Apps ( सिंहस्थ कुम्भ महापर्व 2016 )**************************************
**************
MP EDUCATION : TEACHERS And ADHYAPAK SAMVARG मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिक्षक संवर्ग / अध्यापक संवर्ग के सम्बन्ध में जारी विविध महत्वपूर्ण आदेश / सर्क्युलर
**********
DataBack apps : Use Data and Get Refund Data ( DataBack app का use कीजिए और उपयोग किया गया data वापस पाइए । )
अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाइये ।
जानिए कैसे -----
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो पासवर्ड change करने के साथ निम्न कुछ सुरक्षा उपाय कर सकते हैं --
Gyan Deep पर हमने शिक्षक /अध्यापक संवर्ग से संबधित विविध आदेश / सर्क्युलर का संग्रह किया है । अधिकांश आदेश ऐसे हैं जो सभी के पास हैं ( याने Gyan Deep का यह कार्य कोई विशेष कार्य नहीं है । ) यह संग्रह केवल इसलिए किया गया है कि सभी प्रकार के महत्वपूर्ण आदेश एक स्थान पर उपलब्ध हो । एक साथी ने इस पर टिप्पणी की थी कि " कुछ नया करो ये कब तक शेयर करते रहोगे " । सही भी है हर कोई नया चाहता है । Gyan Deep के पास साथियों के कॉल भी आते हैं जब किसी आदेश विशेष की आवश्यकता होती है , Gyan Deep द्वारा हर सम्भव मदद की जाती है और की जाती रहेगी । यहाँ हम आपकी मदद चाहते हैं , आपके पास यदि शिक्षक / अध्यापक संवर्ग से सम्बंधित उपयोगी आदेश या जानकारी हो तो Gyan Deep को शेयर कीजिए । आप आदेश पीडीएफ में हो तोdsepta9@gmail.com
मेल कीजिए ।
यदि आपने whatsapp update कर लिया है तो सीधे व्हाट्सअप नम्बर
9755801181
पर भेज सकते हैं । साथ में यह उल्लेख अवश्य् कीजिए की आदेश किस सम्बन्ध में है । व्हाट्सअप पर जो इमेज के रूप में शेयर करते हैं उनका प्रिंट स्पष्ट नहीं आता है ।
कोई और जानकारी जो आप Gyan Deep पर चाहते हैं अवश्य् बताइये ।
सहयोग के लिए आप सभी का आभार 🙏🏻
Gyan Deep का प्रयास है आपको हर नई और उपयोगी जानकारी से अपडेट रखना । आपको ज्ञान दीप की जानकारियाँ कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये । यदि आप Gyan Deep की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep ईमेल अपडेट पर क्लिक कीजिए ।
और यदि आप अपनी फेसबुक टाइम लाइन पर Gyan Deep की अपडेट चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए और Gyan Deep पेज को like कीजिए ।
Gyan Deep " ज्ञान दीप "अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाइये ।जानिए कैसे -----यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो पासवर्ड change करने के साथ निम्न कुछ सुरक्षा उपाय कर सकते हैं --
1. facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
1. facebook Login Alerts एक्टिवेट करकेअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित कीजिए -
फ्री में मोबाइल रिचार्ज की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए । How to get free recharge .
यदि आप अपनी फेसबुक टाइम लाइन पर Gyan Deep की अपडेट चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए और Gyan Deep पेज को like कीजिए ।।
*****************************************
******************************************
******************************************
e-Service Book देखने की जानकारी › एजुकेशन पोर्टल पोर्टल मध्य प्रदेश पर आप ऑनलाइन अपनी E-Service Book आप अपने मोबाइल पर देख सकते है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
******************************************
Post a Comment