Header Ads

How To Update Mobile Number and Email In NPS Account : NPS अकाउंट में मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आई डी अपडेट करना

NPS (नई पेंशन प्रणाली) खाते में Mobile Number एवं Email Update करना


NPS खाते सम्बन्धी जानकारी आपको SMS द्वारा रजि. Mobile Number पर मिलती है । किन्ही कारणों से आपका Mobile Number बदल गया है और आप NPS ACCOUNT में   अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर बदलना या Update करना  चाहते है या ईमेल आई डी रजि. करना चाहते है तो यह कार्य आप स्वयं बहुत आसानी से कर सकते है।

इसके लिए आपके पास लॉग इन हेतु पासवर्ड / आई पिन होना आवश्यक है, सर्वप्रथम आपको अपने NPS अकाउंट में login करना होगा।
login करने के बाद डेसबोर्ड पर मेनू बार में Demographic changes पर click करना होगा। नीचे दिए चित्र अनुसार Register/Update Email ID/Mobile, Request for PRAN Card, FATCA Self-Certification, View Maintenance Request Status, View IPIN/TPIN/Reprint PRAN Request Status, Update Personal Details आदि आप्शन ओपन होंगे.

उपरोक्त आप्शन में से आपको पहले आप्शन Register/Update Email ID/Mobile पर क्लिक करना है.


यहाँ Update/Edit Contact Detail के साथ CURRENT CONTACT DETAILS दिखाई देगी, डिटेल्स के नीचे Edit बटन पर क्लिक कर आप मोबाइल नम्बर व ईमेल आई डी दर्ज कर अपडेट कर सकते हैं. 



आप मोबाइल नम्बर के साथ ईमेल आई डी भी दर्ज कीजिए, nsdl द्वारा पंजीकृत ईमेल आई डी पर प्रति माह अकाउंट स्टेटमेंट भेजा जाता है । जिससे आप कुल जमा राशि का विवरण जान सकते हैं।
यदि आपको ईमेल या मोबाइल नम्बर अपडेट में कोई परेशानी आ रही हो तो मेल कीजिए। आपकी मदद का हर सम्भव प्रयास Gyan Deep द्वारा किया जाएगा।


यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इसे अपने मित्रों को share अवश्य कीजिए।

ऐसी ही उपयोगी जनक्सरियों के लिए Gyan Deep पर जाने के लिए यहाँ Septadeep पर क्लिक कीजिए।
  • विशेष आग्रह - अभी हम तकनिकी समस्या के कारण Gyan Deep की जानकारियां facebook पर share नहीं कर प् रहे हैंआप हमसे whatsapp (9755801181) जुड़ सकते हैं या आप Telegram पर ज्ञानदीप के ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं टेलीग्राम  ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ MP Education Gyan Deep पर click कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.