Process Of Re-issue PRAN KIT / T-PIN / I-PIN or Correction in Pran detail : प्रान किट पुनः प्राप्त करने या pran detail में संशोधन की प्रक्रिया
How To Reissue T-Pin/I-Pin/Pran Card |
Process Of Re-issue PRAN KIT / T-PIN / I-PIN or Correction in Pran detail : प्रान किट पुनः प्राप्त करने या pran detail में संशोधन की प्रक्रिया
यदि आपने PRAN NUMBER Allotment के लिए आवेदन किया था और आपको PRAN NUMBER तो प्राप्त हो गया है किन्तु PRAN KIT प्राप्त नहीं हुई है या आप Pran account में अपनी detail में सुधार / संशोधन कराना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके काम की है ।
Pran Kit पुनः प्राप्त करने अथवा Pran Account डिटेल में सुधार हेतु आपको Form S2 भरना होगा ।
Gyan Deep पर Form S2 प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में निर्देश पोस्ट किए गए हैं किन्तु सही प्रोसेस नहीं होने से कई adhyapak साथियों को Pran Kit प्राप्त नहीं हुई ।
आज ही एक Adhyapak द्वारा Gyan Deep को जानकारी दी गई कि Gyan Deep पर दी गई जानकारी अनुसार Form S2 में आवेदन करने पर उन्हें अपनी Pran Kit प्राप्त हो गई । बहुत प्रसन्नता हुई कि Gyan Deep की जानकारी किसी के काम आई ।
आप भी यदि अपनी Pran account डिटेल में कोई सुधार कराना चाहते हैं या PRAN KIT Re-isse कराना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया अनुसार आवेदन कीजिए -
1. सबसे पहले Form S2 download कीजिए ।
2. आपको जिस भी विवरण में सुधार कराना है वह अंकित कीजिए ।
3. इसके लिए निर्धारित Rs. 50 का चालान जमा कीजिए ।
4. निर्धारित कवरिंग तथा दस्तावेज के साथ अपने DDO से फॉरवर्ड करवाकर DTO को प्रस्तुत कीजिए ।
5. DTO द्वारा nsdl को online request send की जाएगी तथा form nsdl को भेजा जावेगा ।
और इस प्रकार प्रोसेस के बाद nsdl द्वारा आपको नई PRAN KIT भेज दी जाएगी या आपके द्वारा चाहा गया सुधार कर दिया जाएगा ।
यदि आपने पूर्व में Form S1 या FORM CSRF 1 नहीं भेजा है तो आपको Form S1 या FORM CSRF 1 प्रस्तुत करना होगा ।
आशा है Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी ।
Post a Comment