Header Ads

Scholarship For General Category Students ( School Education Department M.P. ) : सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना हेतु आय सीमा में वृद्धि ।

Scholarship For General Category Students ( School Education Department M.P. ) : सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना हेतु आय सीमा में वृद्धि ।

Scholarship For General Category Students : Septadeep.blogspot.com



स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने आदेश क्रमांक F-44-04 / 2016 / 20-2 भोपाल , दिनांक 20/04/2016 द्वारा सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति पात्रता हेतु आय सीमा में वृद्धि की गई है । पूर्व में जहाँ सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति की पात्रता हेतु परिवार के समस्त स्त्रोतों से अभिभावक की कुल वार्षिक आय की अधिकतम सीमा ₹ 54000 थी , जिसे बढ़ाकर ₹ 100000 किया गया है । सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 से 12 तक अलग - अलग योजनान्तर्गत Scholarship प्रदान की जाती है । ये योजनाएँ निम्नानुसार है --

1. सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति ( कक्षा 6 से 8 ) ।

2. सुदामा प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना ।

3. स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मेट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना ।

4. सुदामा शिष्यवृत्ति योजना और 

5. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ।

सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों हेतु उपरोक्त छात्रवृत्ति / शिष्यवृत्ति योजनाओं में विद्यार्थियों की पात्रता हेतु अभिभावक की आय ( परिवार की समस्त स्त्रोतों से कुल  वार्षिक आय ) की अधिकतम सीमा ₹ 54000 थी जिसमें वृद्धि की जाकर अभिभावक की आय ( परिवार की समस्त स्त्रोतों से कुल  वार्षिक आय ) की अधिकतम सीमा ₹ 100000 कर दी गई है । सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों हेतु  यह संशोधन शैक्षणिक सत्र 2016-17 से लागु होगा ।
समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत सामान्य निर्धनवर्ग छात्रवृत्ति योजना हेतु वार्षिक आय सीमा रु. 54000 के स्थान पर रू 100,000 किए जाने विषयक. Order Download करने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए --



Order Download करने के लिए यहाँ click कीजिए ।


**************************************
Sidharth Kumbh Mahaparv 2016 Android Apps ( सिंहस्थ कुम्भ महापर्व 2016 )
**************************************

DataBack apps : Use Data and Get Refund Data ( DataBack app का use कीजिए और उपयोग किया गया data वापस पाइए । )


**************


**********




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.