Header Ads

New BLUE PRINT OF QUESTION PAPER M.P. Board : माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2019-20 की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का नया ब्लू प्रिंट जारी .

Happy Children's Day बाल दिवस पर बहुत-बहुत बधाई
New Blue Print of Question Papers
New BLUE PRINT OF QUESTION PAPER M.P. Board : 2019-20 
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2019-20 की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का नया ब्लू प्रिंट जारी . MP BOARD द्वारा एन.सी.ई.आर.टी. (N.C.E.R.T.) अधिग्रित पाठ्यक्रम के अनुसार संशोधित विषयों के ब्लू प्रिंट जारी कर दिए हैं. MPBSE द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा वर्ष 2019-20 के लिए High School तथा Higher Secondary के लिए ब्लू प्रिंट जारी किए हैं. 



MP Board New Blue Print - माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष – 2019-20  निम्न विषयों के Blue Print जारी किए हैं –

 New Blue Print : Higher Secondary 

मा.शि.म. भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2019-20 के लिए  एन.सी.ई.आर.टी. (N.C.E.R.T.) अधिग्रित पाठ्यक्रम के अनुसार संशोधित Blue Print जारी किए है.


 विज्ञान समूह के अंतर्गत ❱❱❱ 
  • रसायन विज्ञान (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • भौतिक शास्त्र (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • जीव विज्ञान  (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • उच्च गणित  (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • जैव प्रोद्योगिकी  (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
Science Group (विज्ञान समूह) के ब्लूप्रिंट के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

 वाणिज्य समूह के अंतर्गत ❱❱❱  
(विशेष - वाणिज्य Commerce) संकाय में नियमित छात्रों हेतु 100 अंक का प्रश्नपत्र निर्धारित है 100 अंकों मे से प्राप्तांक का 80% अधिभार अंकसूची में प्रदर्शित किया जाएगा एवं 20 अंक Project Work के लिये निर्धारित है (Project Work की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) । 
स्वाध्यायी छात्रों हेतु प्रस्तावित व्यवस्था -
वाणिज्य (Commerce) संकाय में स्वाध्यायी छओं के लिये 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा एवं 100 अंको में से ही प्राप्ताक अंकसूची में प्रदर्शित किये जायेंगे। स्वाध्यायी छात्रों हेतु Project Work का प्रावधान नहीं रखा गया है।)
  • व्यावसायिक अध्ययन (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • अर्थशास्त्र (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • पुस्त्पालन एवं लेखाकर्म (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • इन्फार्मेटिक प्रेक्टिस (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
वाणिज्य समूह के ब्लूप्रिंट के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

 कृषि समूह के अंतर्गत ❱❱❱ 


  • कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
कृषि समूह के ब्लूप्रिंट के लिए यहाँ क्लिककीजिए.

 गृह विज्ञान समूह के अंतर्गत ❱❱❱ 
  • गृह प्रबन्ध. पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • एनाटामी फिजियोलोजी एण्ड हेल्थ (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • विज्ञान के तत्व (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
गृह विज्ञान समूह के ब्लूप्रिंट के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

 कला समूह के अंतर्गत ❱❱❱ 

  • इतिहास (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • भूगोल (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • राजनीति शास्त्र (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • अर्थशास्त्र (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • समाज शास्त्र (सैद्धांतिक - 100 अंक )
  • मनोविज्ञान (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • कृषि (कला समूह) (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)
  • गृहविज्ञान एनाटामी, फिजियोलाजी एण्ड हाइजीन (कला समूह) (सैद्धांतिक - 70 अंक + प्रायोगिक - 30 अंक)

Arts Group (कला समूह) के ब्लूप्रिंट के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

भाषाएँ भाषाओ के प्रश्नपत्र 100 अंक के रहेंगे.  
हिन्दी विशिष्ट हिन्दी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट, अंग्रेजी सामान्य, संस्कृत विशिष्टम, संस्कृत सामान्यम, उर्दू विशिष्ट, उर्दू सामान्य और मराठी सामान्य


 New Blue Print : High School     

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा 2019-20 के लिए विषयों के एन.सी.ई.आर.टी. (N.C.E.R.T.) अधिग्रित पाठ्यक्रम के अनुसार संशोधित Blue Print जारी किए है. 
(विशेष - हाईस्कूल परीक्षा हेतु नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रश्न पत्र का निर्माण 100 अंकों का ही होगा एवं केवल नियमित छात्रों हेतु तालिका में दर्शाये अनुसार 100 अंक का 20% अधिमार अकसूची में प्रदर्शित किया जायेगा। नियमित छात्रों हेतु 80 अंक सैद्धांतिक परीक्षा एवं 20 अंक प्रोजेक्ट/प्रायोगिक कार्य तथा नोटबुक हेतु निर्धारित हैं (Project Work की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए)। स्वाध्यायी छात्रों हेतु आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया गया है।)

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक परीक्षा, आंतरिक मूल्याङ्कन / प्रायोगिक परीक्षा हेतु अंक विभाजन में परिवर्तन किया गया है. mpbse द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह संशोधन सत्र 2018-19 से लागु होगा. 
MP Board : Practical & Project Work Marks 

    (HS & HSS Exam - 2019) माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट वर्क के अंक विभाजन में संशोधन जानने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए.
       New Blue Print For Year 2019-20   

    हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु जारी नए blue print के अनुसार भाषाओँ को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न पत्रों में प्रश्नों का स्वरूप इस प्रकार रहेगा –
    - वस्तुनिष्ठ प्रश्न जिसके अंतर्गत एक वाक्य में उत्तर, मेचिंग, सत्य-असत्य सही विकल्प तथा रिक्त स्थानों की पूर्ति के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है.
    - अति लघु उत्तरीय प्रश्न     02 अंक   लगभग 30 शब्द.
    - लघु उत्तरीय प्रश्न           03 अंक   लगभग 75 शब्द.
    - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न      04 अंक   लगभग 120 शब्द.
    - दीर्घ उत्तरीय प्रश्न      05 अंक   लगभग 150 शब्द.

    वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में विकल्प का प्रावधान रखा जाएगा. यह विकल्प सामान इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे.
    कठिनाई स्तर – 

    • 40% सरल प्रश्न, 
    • 45% सामान्य प्रश्न, 
    • 15% कठिन प्रश्न .
    यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

    Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।


    कोई टिप्पणी नहीं

    Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.