Header Ads

डी. एल. एड. (Diploma in Elementary Education) सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु समय सारणी। D.el. Ed. pathykram me pravesh ki tithi ewm prakriya

Diploma in Elementary Education

शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु समय सारणी।

राज्य शिक्षा केन्द्र , भोपाल द्वारा सत्र 2017-18 के लिए शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु समय सारणी जारी कर दी गई । राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी निर्देश अनुसार प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी -



आवेदक का पंजीयन : 

आवेदकों को डी.एल.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु mponline कियोस्क या पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा । आवेदक को पंजीयन तथा प्राथमिकता निर्धारण हेतु केवल एक अवसर उपलब्ध होगा, आवेदक द्वारा पोर्टल पर प्रदर्शित महाविद्यालयों की सूची में से अपनी प्राथमिकता के अनुसार अधिकतम महाविद्यालयों का चयन किया जा सकेगा ।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज - 10 वीं तथा 12 वीं की अंकसूची , जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना होगा । आवेदक द्वारा पंजीयन के समय दी गई जानकारी में त्रुटि सुधार या परिवर्तन दिनांक 15/07/2017 तक कराया जा सकता है , इसके लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा ।

सीट आवंटन :

आवेदकों को कक्षा 12 वीं के प्राप्तांक और पंजीयन के समय दी गई संस्थान की प्राथमिकता के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी । सीट आवंटन के आधार पर mponline द्वारा online अलॉटमेंट लैटर जारी किया जायेगा ।  एम.पी. ऑनलाइन द्वारा आवेदकों को SMS के माध्यम से आवेदन क्रमांक एवं pasword उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके द्वारा आवेदक mponline portal से अलॉटमेंट लेटर प्राप्त कर सकेंगे ।



प्रवेश / अपग्रेडेशन :

अलॉटमेंट लेटर के आधार  पर आवेदक आवंटित संस्थान / महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकता है । यदि अभ्यर्थी आवंटित संस्थान / महाविद्यालय में प्रवेश न लेकर उसके द्वारा पंजीयन में दर्ज प्राथमिकता के अनुसार ऊपर के क्रम में संस्था चाहता है तो उसके लिए अपग्रेडेशन का अवसर mponline portal पर उपलब्ध होगा अपग्रेडेशन के अवसर का चयन करने पर एम.पी.ऑनलाइन अभ्यर्थी द्वारा दर्ज प्राथमिकता अनुसार संस्थानों में स्थान रिक्त होने पर उसे ऊपर के क्रम की संस्था में अपग्रेड करेगा । इसकी जानकारी अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि पर प्राप्त होगी । यदि अभ्यर्थी द्वारा अपग्रेडेड संस्था में प्रवेश नहीं लिया जाता है तो उसका प्रवेश निरस्त मान्य होगा । यदि अभ्यर्थी को अपग्रेडेशन के आधार पर अन्य संस्था आवंटित नहीं होती है तो उसे पूर्व में आवंटित संस्था यथावत रहेगी एवं उसे उस संस्थान / महाविद्यालय में निर्धारित अवधि में प्रवेश लेना होगा ।

प्रतीक्षा सूची :

आवेदकों को अपग्रेडेशन की कार्यवाही उपरांत शेष रिक्त सीटों के लिए मेरिट सूची में आगे के पंजीकृत आवेदकों की प्रथम प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी । इस स्तर पर भी अभ्यर्थी के लिए अपग्रेडेशन का अवसर  mponline portal पर उपलब्ध होगा । इस सूची के पश्चात आवश्यकतानुसार द्वितीय प्रतीक्षा सूची निर्धारित तिथि को जारी की जाएगी । द्वितीय एवं आगे की सूचियों के लिए अपग्रेडेशन का अवसर उपलब्ध नहीं होगा ।



डी एल एड प्रवेश समय सारणी

Admission in D.el.ed. in M.P. : शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु समय सारणी.

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु समय सारणी जारी कर दी गई. अपर संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 04/07/2017 को जारी  समय सारणी के अनुसार D.El.Ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 05 जुलाई, 2017 से प्रारंभ हो रही है.

शिक्षा सत्र 2017-18 के लिए शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डी.एल.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश की समय सारणी इस प्रकार है –

1.आवेदकों द्वारा पंजीयन एवं इच्छित संस्थाओं की प्राथमिकता का चयन करना एवं त्रुटी सुधार / परिवर्तन
  दिनांक -  05/07/2017 से 15/07/2017

2.सीट आवंटन एवं प्रवेश सूचि जारी करना
      दिनांक - 19/07/2017

3. उपरोक्त आवंटित सीटों पर आवेदकों का प्रवेश / अपग्रेडेशन के लिए आवेदन
   दिनांक - 19/07/2017 से 25/07/2017

4.  अपग्रेडेशन की सूची जारी करना
       दिनांक - 27/07/2017

5. अपग्रेडेशन के आधार पर आवंटित सीट पर प्रवेश
  दिनांक - 27/07/2017 से 03/08/2017

6.     प्रतीक्षा सूची जारी करना
      दिनांक – 05/08/2017

7.     प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश
   दिनांक - 05/08/2017 से 12/08/2017

8.     द्वितीय प्रतिक्षा सूची जारी करना
      दिनांक - 17/08/2017

9.     द्वितीय प्रतिक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश
   दिनांक - 17/08/2017 से 21/08/2017

10.   तृतीय प्रतीक्षा सूची जारी करना
      दिनांक – 23/08/2017

11.   तृतीय प्रतीक्षा सूची के आवेदकों का प्रवेश
दिनांक - 23/08/2017 से 26/08/2017




नोट : -

यह समय सारणी दिनांक 04/07/2017 को राज्य शिक्षा केन्द्र  भोपाल द्वारा जारी Time Table के अनुसार है, राज्य शिक्षा  केन्द्र द्वारा इसमें परिवर्तन किया जा सकता है.

   आवेदक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी समय सारणी तथा निर्देश अवश्य् देखे ।
Download Time Table : D.El.Ed. प्रवेश समय सारणी सत्र - 2017-18

फ्री में फोन रीचार्ज करने के आसान तरीका Free Mobile Recharge Trick जानने के लिए यहाँ click कीजिए ।

सत्र २०१८-१९ की जानकारी के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक् किजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.