Header Ads

MP Board EXAM 2024 : Practical & Project Work Marks - HIGH SCHOOL में प्रायोगिक - प्रोजेक्ट वर्क अंकों में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक जुड़ेंगे

MP Board : Practical & Project Work Marks  (HS & HSS Exam - 2022)
MP Board HS & HSS Exam

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट वर्क के अंक विभाजन में संशोधन

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक परीक्षा, आंतरिक मूल्याङ्कन / प्रायोगिक परीक्षा हेतु अंक विभाजन में परिवर्तन किया गया है. mpbse द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह संशोधन सत्र 2022-23 से लागु होगा.

MP Board : Practical & Project Work Marks  (HS & HSS Exam - 2023) 

High School परीक्षा के लिए संशोधित अंक विभाजन


New - MP Board High School & Higher Secondary Project / Practical Marks

MP Board द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक परीक्षा का नया अंक विभाजन जारी कर दिया है. कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म0प्र0 भोपाल की विज्ञप्ति क्रमांक /3446/विद्योचित/ 2022 भोपाल दिनांक 08.06.2022 के अनुसार सत्र 2022-23 के लिए हायर सेकेण्डरी के प्रायोगिक वाले विषयों को छोड़कर अन्य विषयों में सैद्धांतिक प्रश्न पत्र 80 अंक का तथा 20 अंक प्रोजेक्ट कार्य (Project Work) के रहेंगे. प्रायोगिक वाले विषयों में सैद्धांतिक प्रश्न पत्र 70 अंक का तथा 30 अंक प्रायोगिक (Practical) के रहेंगे.

ये भी देखिये - MP Board New HS & HSS Blue Print देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


HS / HSS प्रोजेक्ट एवं प्रायोगिक के लिए MPBSE की नई अंक योजना (MP Board New Blue Print) सम्बन्धी निर्देश इस प्रकार है -

पाठ्यचर्या समिति की बैठक दिनांक 12.04.2022 के निर्णय उपरान्त ब्लूप्रिन्ट (अंक योजना) में निम्नानुसार परिवर्तन लागू किया गया है।

High School - हाईस्कूल (नियमित) के सभी विषयों का मूल्याङ्कन 75 अंक सैद्धांतिक तथा 25 अंक आतंरिक मूल्याङ्कन / प्रायोगिक कार्य के लिए निर्धारित किये गए हैं.

HIGH SCHOOL EXAM - प्रायोगिक / प्रोजेक्ट वर्क अंकों में त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक जुड़ेंगे

सैद्धान्तिक परीक्षा आन्तरिक मूल्यांकन
75 अंक 25 अंक

विज्ञान विषय आंतरिक मूल्याकन का अंक विभाजन कुल अंक - 25 

त्रैमासिक परीक्षा अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रायोगिक परीक्षा
05 अंक 05 अंक 15 अंक

अन्य विषय आंतरिक मूल्याकन का अंक विभाजन कुल अंक - 25 

त्रैमासिक परीक्षा अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य 
05 अंक 05 अंक 15 अंक

नोट - त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के विज्ञान / अन्य  विषय के सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के कुल प्राप्त अंक का 5% अर्थात अधिकतम 5 अंक |

आन्तरिक मूल्यांकन हेतु 5+5 अंक परीक्षार्थी द्वारा त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अर्जित अंकों के समान अधिभार के आधार पर प्रदान किये जायेंगे।

आन्तरिक मूल्यांकन के 5+5 अंक त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में विषयवार अर्जित अंको क आधार पर शाला द्वारा प्रदाय किए जा कर मण्डल को एकजाई कुल 10 अंको में से प्रदाय करते हुए वर्तमान व्यवस्था अनुसार उपलब्ध कराए जाएगें।

Higher Secondary -  हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन 80 अंक सैद्धान्तिक एवं 20 अंक प्रायोगिक / प्रोजेक्ट के लिये रहेंगे,  हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धान्तिक एवं 30 अंक प्रायोगिक के लिये रहेंगे।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40% विषय आधारित प्रश्न एवं 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।

पुराना व्यावसायिक, एन.एस.क्यू.एफ. एवं डी.एल.एड. में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन तबला पखावज) बनाए जाएंगे तथा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे।

हाईस्कूल High School Project / Practical Marks
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रोजेक्ट /
प्रायोगिक
कुल अंक
1 हिन्दी 75 25 100
2 अंग्रेजी 75 25 100
3 संस्कृत 75 25 100
4 उर्दू 75 25 100
5 मराठी 75 25 100
6 पंजाबी 75 25 100
7 गुजराती 75 25 100
8 सिंधी 75 25 100
9 गणित 75 25 100
10 विज्ञान 75 25 100

हायर सेकेण्डरी (Higher Secondary) सामान्य विषय  
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रोजेक्ट कुल अंक
1 हिन्दी 80 20 100
2 अंग्रेजी 80 20 100
3 संस्कृत 80 20 100
4 उर्दू 80 20 100
5 मराठी 80 20 100
6 इतिहास 80 20 100
7 राजनीति शास्त्र 80 20 100
8 अर्थशास्त्र 80 20 100
9 समाजशास्त्र 80 20 100
10 लेखाशास्त्र 80 20 100
11 व्यावसाय अध्ययन 80 20 100
12 गणित 80 20 100
13 भारतीय कला का इतिहास (ललित कला) 80 20 100

हायर सेकेण्डरी (Higher Secondary) प्रायोगिक विषय
कला समूह
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रायोगिक कुल अंक
1 भूगोल 70 30 100
2 मनोविज्ञान 70 30 100
3 इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस 70 30 100
4 होम साईस 70 30 100
5 कृषि 70 30 100

विज्ञान समूह HSS Science Group 
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रायोगिक कुल अंक
6 भौतिक शास्त्र 70 30 100
7 रसायन शास्त्र 70 30 100
8 जीव विज्ञान 70 30 100

कृषि समूह HSS Agriculture Group
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रायोगिक कुल अंक
9 कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व 70 30 100
10 फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र 70 30 100
11 पशुपालन, दुग्ध व्यवस्था, गुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन 70 30 100

गृह विज्ञान समूह HSS Home Science Group 
स.क्र. विषय सैद्धांतिक प्रायोगिक कुल अंक
12 गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान 70 30 100
13 शारीरिक रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य 70 30 100
14 विज्ञान के तत्व 70 30 100
15 बॉयोटेक्नोलॉजी 70 30 100
16 शारीरिक शिक्षा 70 30 100

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषयों के प्रश्न पत्र 80 अंक के बनाए जाएंगे एवं नियमित छात्रों के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्याकन के लिए निर्धारित किये गए है स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंक का प्रश्न पत्र बनाया जाकर 100 अंक से मूल्यांकन किया जाएगा। स्वाध्यायी छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया गया है।
ये जानकारी भी देखिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info Whatsapp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.