Header Ads

NTSE Exam 2021-22 : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2021-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, NTSE Exam के सम्बन्ध में पूरी जानकारी

NTSE Scholarship Exam 2021-22, NTSE Exam Application Date, NTSE Exam Date, NTSE Admit Card, NTSE Exam Result, Gyandeepinfo.in, MP Education Gyan Deep, Septadeep.blogspot.com, Scholarship Exam For Class 10th Students.
National Talent Search Exam - 2021-22 

NTSE Exam Form 2021-22

NTSE Exam 2021-22 Registration Last Date?
NTSE Exam 2021-22 Exam Date & Syllabus

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2021-2022

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद National Council of Educational Research and Training (NCERT) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, कक्षा 10 वी के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. यह जानकारी आप MP EDUCATION GYAN DEEP पर देख रहे हैं.

म.प्र. राज्य द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 दिनांक 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को जिला स्तरीय केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। द्वितीय स्तर की परीक्षा दिनांक 12 जून 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य से प्रत्याशियों की निर्धारित संख्या 530 है। अंतिम चयन हेतु राज्यों का कोई कोटा निर्धारित नहीं है। 

1.  पात्रता - म.प्र. राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 10 वी में  नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र है। यह जानकारी आप MP EDUCATION GYAN DEEP पर देख रहे हैं. दूरस्थ मुक्त शिक्षा (ओपन स्कूल) में पंजीकृत ऐसे छात्र जो 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम उम्र के हो, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10वीं की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र है।

2. छात्रवृत्ति - NCERT नई दिल्ली द्वारा द्वितीय स्तर कीराष्ट्रीयप्रतिभा खोज परीक्षा के आधार पर पूरे देश से 2000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार है - 

  1. कक्षा XI एवं XII के लिए 1250/- प्रतिमाह 
  2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर कक्षाओं के लिए 2000/- प्रतिमाह
  3. Ph.D. के लिए UGC नार्मस के अनुरूप

3. आरक्षण - प्रथम चयन परीक्षा में आरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के नियम एवं निर्देश यथावत लागू रहेंगे। केवल मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी ही आरक्षण के पात्र होंगे। यह जानकारी आप MP EDUCATION GYAN DEEP पर देख रहे हैं. अन्य प्रदेशों के पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के रूप में विधारित किये जायेंगे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी स्वयं के नाम का प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर राज्य शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करेंगे। निःशक्त विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान होगा। 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। भारत सरकार द्वारा 103 वें संविधान संशोधन अधिनियम में आरक्षण सुविधा प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि "उक्त संविधान संशोधन के अनुरूप मध्यप्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जो संविधान के अनुच्छेद 341 एवं 342 के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ-85-25-4-84 दिनांक 26 दिसम्बर 1984 द्वारा विर्निदिष्ट अन्य पिछड़े वर्ग को प्रयता आरक्षण की परिधि में नहीं आते हैं, को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा इस हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक एफ-07-11/2019 / आप्र / एक / भोपाल, दिनांक 2 जुलाई 2019 के अनुसार रहेंगे। 

आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र तहसीलदार से अनिम्न श्रेणी के अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र का प्रारूप संलग्न है। प्रमाण पत्र लाभार्थी के नाम का होना चाहिए। छात्र के स्वयं के नाम के प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा।

NTSE 2021-22 Registration Last Date

NTSE exam date 2021-22 

NTSE exam date 2021-22 Stage 1

4. NTSE परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि 21.10.2021
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.11.2021
परीक्षा दिनांक व दिन 16.01.2022 (रविवार) 
परीक्षा शुल्क निःशुल्क

5. परीक्षा का विवरण: 
 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होंगे -
1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)
प्रश्न पत्र की अवधि 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या 100
अधिकतम अंक 100
अर्हताकारी अंक
सामान्य, पिछड़ा एवं EWS वर्ग 40% (40 अंक)
अ.जा./अजजा/निःशक्त वर्ग 32% (32 अंक)

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)
प्रश्न पत्र की अवधि 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या 100
अधिकतम अंक 100
अर्हताकारी अंक
सामान्य, पिछड़ा एवं EWS वर्ग 40% (40 अंक)
अ.जा./अजजा/निःशक्त वर्ग 32% (32 अंक)

नोट- परीक्षा का समय MAT के लिए प्रातः 10:00 से 12:30 एवं SATके लिए 1:30 से 3:30 तक रहेगा।

5.1 मानसिक योग्यता परीक्षा इसके अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला आकृति अवबोधन छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।

5.2 शैक्षिक योग्यता परीक्षण इसके अंतर्गत कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र – 13, रसायन शास्त्र - 13, जीव विज्ञान - 14 प्रश्न) 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास – 15, भूगोल - 15. राजनीति शास्त्र -5, अर्थशास्त्र - 5) तथा गणित विषय 20 प्रश्न होगें। 

6. पाठ्यक्रम – (NTSE Exam  Syllabus)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। यद्यपि प्रश्नों का स्तर मप्र राज्य में मान्य विभिन्न परीक्षा बोर्ड के कक्षा 9वीं एवं 10वीं की सार्वजनिक परीक्षा के समान होगा। 

7. आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति How can I Apply for NTSE Exam?


7.1 इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे किसी भी स्थिति में मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.11.2021 है। 

7.2 आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट http//www.mponline.gov.in पर दिनांक 21.10.2021 से प्राप्त होगे राज्य शिक्षा केन्द्र के मोनो में क्लिक करने पर NTSE लिंक मिलेंगी, NTSE लिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा। NTSE Application Form की Hard Copy आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

7.3 अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी पूर्ण रूप से भरने के बाद संस्था के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवानी होगी। 

7.4 अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरा एवं सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र के पास जाकर ऑनलाइन एंट्री करवायेगा। 

7.5 आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यर्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करें आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखेगा एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करेगा। यह जानकारी आप MP EDUCATION GYAN DEEP पर देख रहे हैं. संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में भेजगे जिन जिलों में डाइट नहीं है वहा संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा केन्द्र (डी.पी.सी कार्यालय) को आवेदन पत्र भेजेगे डाईट / डी.पी.सी. कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र अंतिम रूप से सूचीबद्ध कर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को निर्धारित तिथि पर ही भेजे जायेंगे। 

7.6 स्वयं के नाम का जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का स्वीकार किया जावेगा। 

7.7 प्रवेश पत्र जनवरी माह के प्रथम सप्ताह एवं द्वितीय सप्ताह में एन.पी. ऑनलाइन के लिक https://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे।

8. परीक्षा का माध्यम - परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

9. परीक्षा शुल्क इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

10. महत्वपूर्ण निर्देश -

10.1 परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुँचना अनिवार्य है। 

10.2 सेल्युलर, मोबाईल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी तरह की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का प्रयोग प्रतिबंधित है। 

10.3 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

10.4 इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं है।

10.5 उत्तरशीट परीक्षा उपरान्त पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। 

10.6 परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाईट https//www.mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है। 

11. पुनर्मूल्यांकन – इस परीक्षा हेतु पुन: परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है। 

12. यात्रा भत्ता परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

National Talent Search Examination 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा (NTSE) 2021-22 के सम्बन्ध में RSK द्वारा जारी Order देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

#Admit_Card (प्रवेश-पत्र)
परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र  mponline के link https//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध हो गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज कर Search पर क्लिक करना है। NTSE Admit Card आप नीचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं -

 परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ –

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि –  21.10.2020 
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि        -   13/11/2020 

परीक्षा दिनांक  व दिन   - 13.12.2020  (रविवार)

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2019-2020 

ये जानकारी भी देखिए - Gyan Deep Info Quiz 1 
#NMMS

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam (NMMS Exam) 2019-20  


राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2019-20


मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में वर्ष 2019-20 में कक्षा 8 वी में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08/08/2019 से प्रारम्भ हो चुके हैं, ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30/09/2019 रखी गई है. 


राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी 12000/- रूपये के मान से कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक छात्रवृत्ति दी जाती है.


SeptaDeep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.