Header Ads

Pre Ayurved, Homeopathy, Unani, Naturopathy & Yoga Test (PAHUNT) Result : 2016 प्री- आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग परीक्षा (PAHUNT) - 2016 (ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा) का परीक्षा परिणाम

PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL

http://septadeep.blogspot.com/2016/08/pre-ayurved-homeopathy-unani.html

Pre Ayurved, Homeopathy, Unani, Naturopathy & Yoga Test (PAHUNT) Result : 2016
प्री- आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग परीक्षा (PAHUNT) - 2016 (ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा) का परीक्षा परिणाम 



प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड , भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर एवं जबलपुर में दिनांक 31 जुलाई 2016 को आयोजित प्री- आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग परीक्षा (PAHUNT) - 2016 (ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जारी Result Note के अनुसार इस परीक्षा के लिए 22611 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमे से 18261 आवेदक परीक्षा में सम्मिलित हुए । इसके साथ ही PEB ने PAHUNT परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है ।

 ❄Vigyan Manthan Yatra (mp mission       excellence) 2016-17


इस प्रावीण्य सूची में Pratibha Pandey ( Roll Number - 21408316 ) ने 200 में से 151 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर Yashoverdhan Kag (Roll Number - 21402110) ने 150 अंक तथा Kanishk Jain (Roll Number - 21388287)  ने 147 अंकों के साथ तृतीय स्थान  प्राप्त किया ।

इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के शासकीय (स्वशासी) / निजी क्षेत्र के आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्यालयों एवं निजी क्षेत्र के प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा ।

Know about Mobile Office In Hindi. जानिए और उपयोग कीजिए मोबाइल ऑफिस को ।

प्री- आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग परीक्षा (PAHUNT) - 2016 (ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा) का परीक्षा परिणाम 

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।

***********************
C OMPUTER P ROFICIENCY
C ERTIFICATION T EST  :



कंप्यूटर निपुणता प्रमाणन परीक्षा (सीपीसीटी) मध्य प्रदेश (एमपी) सरकार की पहल है जिससे उम्मीदवार की कंप्यूटर निपुणता का प्रमाण मिलता है। परीक्षा के आयोजन सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया म.प्र. एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मैप-आई.टी.) Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology (MAP_IT) द्वारा सम्पन्न की जाएगी. MAP_IT द्वारा समय-समय पर CPCT परीक्षा का आयोजन किया जाता है. परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक CPCT स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है. यदि आप CPCT exam के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए~

COMPUTER PROFICIENCY CERTIFICATION TEST कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा CPCT



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.