Header Ads

NATIONAL SKILLS QUALIFICATION FRAMEWORK (NSQF) IN MP BOARD

NATIONAL SKILLS QUALIFICATION FRAMEWORK (NSQF) IN MP BOARD

 NSQF IN MP BOARD


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश क्रमांक / 949 / 1630 / 2016 / 20-2 भोपाल दिनांक 05/07/2016 के द्वारा केंद्र प्रवर्तित व्यावसायिक शिक्षा योजना सत्र 2016-17 में प्रदेश के जिला स्तर के 50 शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि. तथा विकास खंड पर स्थित 263 उत्कृष्ट विद्यालयों इस प्रका 313 विद्यालयों में NATIONAL SKILLS QUALIFICATION FRAMEWORK (NSQF) के अंतर्गत 9 ट्रेंड संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. ये 9 व्यावसायिक ट्रेंड  इस प्रकार है – आप यह जानकारी Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।

1. ब्यूटी एंड वेलनेस 
(जॉब रोल – असिस्टेंट ब्यूटीशियन)

2. बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेस 
(जॉब रोल – बिजनेस कारसर्पोडेन्ट)

3. इलेक्ट्रीकल टेक्नोलॉजी 
(जॉब रोल – फील्ड तकनीशियन)

4. हेल्थ केयर 
(जॉब रोल – जनरल ड्यूटी असिस्टेंट)

5. आईटी / आइटीस 
(जॉब रोल – डोमेस्टिक आईटी हेल्प अटेंडेंट)

6. फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स 
(जॉब रोल – फिजिकल टीचर / ट्रेनर)

7. रिटेल 
(जॉब रोल – सेल्स असिस्टेंट)

8. ट्रेवल एंड टूरिज्म 
(जॉब रोल –  टूर असिस्टेंट)

9. सुरक्षा 
(जॉब रोल –  प्राइवेट सिक्यूरिटी)



सब्जेक्ट पैटर्न 


कक्षा 9 वी एवं कक्षा 10 वी में तृतीय भाषा के स्थान पर व्यावसायिक ट्रेंड के विकल्प के चयन की स्वतंत्रता रहेगी. दो भाषाएँ (प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा) तथा तीन मुख्य विषय यथावत रहेंगे.
आप यह जानकारी Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।
कक्षा 11 वी एवं 12 वी में द्वितीय भाषा के स्थान पर व्यावसायिक ट्रेंड के विकल्प के चयन की स्वतंत्रता रहेगी. प्रथम भाषा एवं तीन विषय संकाय के यथावत रहेंगे.
कक्षा 9 वी से इस विषय के पास होने पर विद्यार्थी को एन.सी.डब्ल्यू.पी. (NationalNationalnationalNational CertiCertifitificate for Work Prepraion) लेवल – 1 का CertiCertifitificate, कक्षा 10 वी के लिए लेवल – 2 का, कक्षा 11 वी में लेवल – 3 तथा कक्षा 12 वी के लिए लेवल – 4 का CertiCertifitificate दिया जाएगा. 



मार्किंग पैटर्न 
NSQF के अंतर्गत मूल्याङ्कन अंक विभाजन इस प्रकार रहेगा –
लिखित परीक्षा – अधिकतम अंक 30 [मुल्यांकन माध्यमिक शिक्षा मण्डल]
व्यावहारिक परीक्षा (Skill Testing) – अधिकतम अंक 30 [NSDC के एस.एस.सी.के (कौशल परीक्षक) (बाह्यमुयांकन)]
मौखिक परीक्षा (VI-VA) – अधिकतम अंक 10 [NSDC के एस.एस.सी.के (कौशल परीक्षक) (बाह्यमुयांकन)]
पोर्टफोलियो – अधिकतम अंक 10 [व्यावसायिक शिक्षक एवं एस.एस.सी.के (कौशल परीक्षक) (बाह्यमुयांकन)]
प्रोजेक्ट – अधिकतम अंक 10 [व्यावसायिक शिक्षक (आंतरिक मुल्यांकन)]
प्रत्यक्ष अवलोकन – अधिकतम अंक 10 [व्यावसायिक शिक्षक (आंतरिक मुल्यांकन)]
आप यह जानकारी Gyan Deep (septadeep.blogspot.com) पर देख रहे हैं ।



यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।


Gyan Deep को Twitter पर follow करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।

Gyan Deep
9755801181

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.