Header Ads

Model School : MP School Education Department

Model School : MP School Education Department


मध्य प्रदेश के शैक्षिक रूप से पिछड़े 201 विकास खण्डों में संचालित मॉडल स्कूलों के लिए नवीन पदों की स्वीकृति.




 Model School




मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शैक्षिक रूप से पिछड़े 201 विकास खण्डों में संचालित मॉडल स्कूलों के लिए 4422 नवीन पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है. मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 44-14 / 2016 / 20-2 भोपाल, दिनांक 16-09-2016 के द्वारा  विकासखण्डों में संचालित 201 मॉडल स्कूलों के लिए निम्नानुसार नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं –

1. प्राचार्य - वेतनमान 15600-39100  ग्रेड-पे 5400 (प्रति विद्यालय 1 पद, कुल स्वीकृत पद – 201)


2. संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 – वेतनमान 9000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 14 पद, कुल स्वीकृत पद – 2814)



3. संविदा शाला शिक्षक, श्रेणी-3 विज्ञान / सहायक अध्यापक – वेतनमान 5000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 3 पद, कुल स्वीकृत पद – 603)


4. संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3  शा. शिक्षा / सहायक अध्यापक - वेतनमान 5000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 1  पद, कुल स्वीकृत पद – 201)


5. संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3  संगीत / सहायक अध्यापक - वेतनमान 5000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 1  पद, कुल स्वीकृत पद – 201)


6. संविदा सहायक ग्रेड-3 / संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर - वेतनमान 7000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 1  पद, कुल स्वीकृत पद – 201)




7. गणक (संविदा) - वेतनमान 7000 प्रतिमाह (प्रति विद्यालय 1  पद, कुल स्वीकृत पद – 201)


इसके अतिरिक्त प्रत्येक मॉडल स्कूल में शाला प्रबंध (साफ सफाई / चौकीदार) हेतु रूपये 6000/- प्रतिमाह के मान से स्वीकृति दी गई है. 

इस प्रकार 201 विद्यालयों के लिए प्राचार्य के 201 पद, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के 2814 पद, संविदा शाला शिक्षक, श्रेणी-3 विज्ञान / सहायक अध्यापक के 603 पद, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3  शा. शिक्षा / सहायक अध्यापक के 201 पद, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3  संगीत / सहायक अध्यापक के 201 पद, संविदा सहायक ग्रेड-3 / संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 201 पद तथा गणक (संविदा) के 201 पद स्वीकृत किए गए.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.