Header Ads

Junior Mathematics Olympiad जूनियर मेथेमेटिक्स ओलम्पियाड परीक्षा

Junior Mathematics Olympiad
जूनियर मेथेमेटिक्स ओलम्पियाड परीक्षा 


मध्य प्रदेश के शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत कक्षा 7 वी एवं 8 वी के विद्यार्थियों के लिए जूनियर मेथेमेटिक्स ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा दिनांक 12 फरवरी 2017 (रविवार) तथा द्वितीय चरण की परीक्षा दिनांक 12 मार्च 2017 (रविवार) को आयोजित होगी.



परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की जानकारी  निर्धारित प्रपत्र 1A  में शाला के प्रधानाध्यापक तैयार करेंगे.. इस हेतु प्रपत्र 1A   संकुल प्राचार्य द्वारा राज्य विज्ञान शिक्षा संसथान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर की websitवेबसाईट www.sisemo,org  अथवा  www.sisejbp.org  से डाउनलोड कर माध्यमिक शालाओं को उपलब्ध कराएँगे. 



निर्धारित प्रारूप 1A में तैयार जानकारी  शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2016 शाम 5 बजे तक ब्लाक स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में पहुचाये जाएँगे. 

जूनियर मेथेमेटिक्स ओलम्पियाड परीक्षा के सम्बन्ध में कार्यालय संचालक राज्य विज्ञान शिक्षा संसथान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी निर्देश क्रमांक /SISE / J.M.O. / 2016 /  814  जबलपुर दिनांक 13/12/2016 एवं प्रारूप 1A डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -----



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.