Header Ads

MP EDUCATION : Project Aas Pas Ki Khoj. जानिए "आस पास की खोज' प्रोजेक्ट के बारे में -

MP EDUCATION : Project Aas Pas Ki Khoj. जानिए "आस पास की खोज' प्रोजेक्ट के बारे में - 

 MP EDUCATION : Aas Pas Ki Khoj

आसपास की खोज 



विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता और जागरूकता विकसित करने के लिए मध्य प्रदेश की चयनित शालाओं में शुरू किया "आसपास की खोज" प्रोजेक्ट। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों खोज की प्रवृत्ति विकसित करने, उन्हें अपने क्षेत्र से परिचित कराने और उनमें रचनात्मकता विकसित करने हेतु गतिविधियां संचालित की जाएगी।

मध्य प्रदेश  में “आसपास की खोज” प्रोजेक्ट के  अंतर्गत प्रदेश के 3099 जनशिक्षा केन्द्रों में चयनित 2966 शालाओं में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश क्रमांक / पा.पु. / खोज /2016 / 3691 भोपाल दिनांक 28.12.16 द्वारा निर्देश जारी किए.



प्रोजेक्ट “आसपास की खोज” के उद्देश्य :-


  • विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति, परम्परा व रीति-रिवाज के प्रति गौरव की भावना का विकास करना.
  • देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता काभाव तथा उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करना.
  • देश के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर को जानना और उनका संरक्षण करना.
  • अपने देश की भौगोलिक विशेषताओं व मौसम के प्रभाव को जानना व जागरूकता रखना.
  • बच्चों को कल्पनाशील गतिविधियों तथा सवालों की मदद से सीखने और सीखाने के दौरान अपने अनुभवों पर विचार करने का अवसर प्रदान करना.
  • बच्चों को सोच-विचार, छोटे समूहों में बातचीत, बहस और हाथ से की जाने वाली गतिविधियों को प्राथमिकता देना.
  • सृजन और पहल को विकसित करने के लिए बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में भागीदार बनाना. 



⏩प्रोजेक्ट के अंतर्गत गतिविधियाँ :- 

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशानुसार “आसपास की खोज” प्रोजेक्ट के अंतर्गत निम्न गतिविधियाँ कराई जाएगी-


  • गाँव / शहर में यदि कोई ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थल हो तो बच्चों को उसका भ्रमण करना तथा उसके बारे में जानकारी देना.
  • बच्चों से स्थानीय लोक संस्कृति, लोक गीतों, लोक गाथाओं तथा कहावतों आदि के बारे में जानकारी का संकलन करना.
  • यदि गाँव / शहर का कोई हुनर प्रसिद्द है तो उसकी जानकारी संकलित कराना.
  • स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों से सम्बन्धित जानकारी व उनके योगदान को लिपिबद्ध करना. तथा उनके चित्र खोजकर पुस्तिका में लगवाना.
  • बच्चों से अपने क्षेत्र में मनाए जाने वाले रीति-रिवाज, तीज-त्यौहार पर जानकारी एकत्रित कराना.
  • आसपास पाई जाने वाली सरकारी सेवाओं जैसे – पुलिस,अस्पताल, बैंक, डाकघर आदि के बारे में जानकारी.
  • प्राकृतिक आपदा – बाढ़, आग, आँधी, सडक दुर्घटना से बचाव के तरीके व सावधानियों की जानकारी.
  • वनों से प्राप्त होने वाली सामग्रियों की जानकारी एकत्रित कराना.
  • स्वच्छ गाँव / शहर-स्वस्थ जीवन, अपने गाँव / शहर का नक्शा बनवाना.
  • आतिशबाजी के दुष्प्रभाव, पोलीथिन मुक्त गाँव व शहर के लिए योगदान.
  • अपने क्षेत्र में उगाई जाने वाली विभिन्न फसलों की जानकारी तथा औषधि वाले पौधों की स्क्रेप पुस्तिका बनवाना.



यदि आप आसपास की खोज प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए~~~

“ आसपास की खोज " के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ click कीजिए.

मध्य प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शालेय व्यवस्था के संचालन की स्थिति तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का आंकलन करने के लिए दिनांक 18, 19 व 20 जनवरी 2017 को प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा, ताकि गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास किए जा सके.
MP EDUCATION :. Pratibha parva 2016-17 प्रतिभा पर्व वर्ष 2016-17 जानिए प्रतिभा पर्व के बारे में.

अध्यापक संवर्ग रिक्त पदों की जानकारी

#Online_Transfer
#Adhyapak_Samvarg
Adhyapak Samvarg Online Transfer : View Vacancies (mp education portal पर अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी देखना)

जानिए कैसे अध्यापक संवर्ग के रिक्त पदों की जानकारी कैसे देखें।

देखिए Youtube पर वीडियो, वीडियो देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए-

https://youtu.be/_9U_9YSoBmU

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है, septadeep.blogspot.com पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।                          


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.