Instructions for Quarterly Examination - कक्षा 9वी से 12वी त्रैमासिक परीक्षा 18 सितम्बर से, ब्लॉक स्तर से तैयार किये जायेंगे प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
कक्षा 9वी से 12वी त्रैमासिक परीक्षा 18 सितम्बर से, ब्लॉक स्तर से तैयार किये जायेंगे प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक / अकादमिक/त्रै.प./105/2024-25/1423, भोपाल, दिनाक 02/09/2024
विषय - शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक।
शैक्षणिक सत्र 2024-2025 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय-सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्देश हैं –
1. त्रैमासिक परीक्षाएँ निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ।
2. प्रश्नपत्र निर्माण एवं वितरण का कार्य संलग्न परिशिष्ट-1 में दिए गए निर्देशानुसार करें।
3. कक्षा 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नामांकन में चयनित Standard गणित /Basic गणित के अनुसार आयोजित की जाएँ।
4. त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 10.10.2024 तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें।
5. माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा दिव्यांग श्रेणी के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022, के अनुसार कक्षा 9वीं एवं 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जाएँ।
MP Board Quarterly Exam Time Table - त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल शैक्षणिक सत्र 2024-25 यहाँ देखिये
परिशिष्ट-1
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र निर्माण एवं वितरण हेतु निर्देश
सत्र 2024-25 की त्रैमासिक परीक्षा 18 सितंबर से प्रारंभ होना है। इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र निर्माण एवं वितरण हेतु निम्नलिखित निर्देश प्रसारित किये जाते है -
ब्लॉक स्तर से तैयार किये जायेंगे प्रश्नपत्र
I. त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न-पत्र निर्माण ब्लॉक स्तर पर किये जाएगे। प्रश्नपत्र निर्माण एवं गोपनीयत्ता की जयाबदेही संबंधित उत्कृष्ट / सी.एम.राइज विद्यालय प्राचार्य, संबंधित संस्था प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।
II. प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ब्लॉकस्तर पर विषय विशेषज्ञों का चयन किया जाए। इस हेतु मुख्य विषय के 4-4 शिक्षक एवं अन्य विषय के 2-2 शिक्षकों को ब्लॉकरतर एवं जिला स्तर पर सूचीबद्ध किया जाए।
4-4 सेट में तैयार होंगे प्रश्नपत्र
III. ब्लॉक स्तर पर मुख्य विषयों के प्रश्न पत्रों के 4-4 सेट (2 सेट कठिन अवधारणाओं की अधिकता वाले एवं 2 सेट सरल अवधारणाओं वाले) आवश्यकता अनुसार हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में शैक्षणिक केलेण्डर 2024-25 में वर्णित माहवार पाठ्यक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा सत्र 2024-25 के लिए जारी अंक योजना एवं विमर्श पोर्टल पर जारी सेम्पल पेपर के पैटर्न पर तैयार कराए जाएंगे।
कक्षा 9वी में बेसिक एवं स्टैण्डर्ड प्रश्नपत्र
IV. कक्षा-9वी में बेसिक गणित विषय के प्रश्न पत्र में 70 प्रतिशत ब्रिज कोर्स सम्मिलित किया जाए। स्टेंडर्ड गणित, अंग्रेजी तथा हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र के लिए ब्रिज कोर्स के संबंध में जारी पत्र क्रमांक /आर.एम.एस.ए/ब्रिज कोर्स/2024/709 भोपाल दिनांक 15.03.2024 द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
V. ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट / सी.एम. राइज विद्यालय प्राचार्य 2 सेट (1 सेट कठिन अवधारणाओं की अधिकता वाला एवं 1 सेट सरल अवधारणाओं वाला) सुरक्षित रखेंगे जिनका उपयोग आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है।
VI. ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट / सी.एम. राइज विद्यालय प्राचार्य अपने ब्लॉक के बेहतर परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों को कठिन अवधारणाओं की अधिकता वाला एवं शेष विद्यालयों को सरल अवधारणाओं वाला प्रश्नपत्र वितरित करेंगे।
VII. ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट / सी.एम. राइज विद्यालय प्राचार्य ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय को प्रश्नपत्रों की एक-एक प्रति, प्रश्नपत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर विद्यालय के नाम एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आवंटित कोड का वाटर मार्क लगाकर सील्ड लिफाफा में वित्तरित करें।
VIII. विद्यालय प्राचार्य प्राप्त त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों को अपनी आवश्यकता अनुसार फोटोकॉपी / मुद्रण करा सकते हैं।
IX. प्रत्येक प्राचार्य परीक्षा की सुचिता एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता हेतु प्रश्नपत्रों की फोटोकापी/मुद्रण कराने हेतु एक शिक्षक अधिकृत करें, जो फोटोकापी / मुद्रण कराते समय संबंधित दुकान पर उपस्थित रहे ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनी रहे। फोटोकापी मशीन संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कम्प्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाए अथवा मुद्रक के पास मुद्रण उपरांत प्रश्नपत्र की अतिरिक्त प्रति न छोडी जाए।
>>> त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल एवं प्रश्न-पत्र निर्माण एवं वितरण हेतु निर्देश पीडीएफ में यहाँ देखिये <<
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment