Yuktiyuktkaran के सम्बन्ध में Dava Aaptti ki Prakriya. जानिए कैसे करें Online दावा आपत्ति ?
Yuktiyuktkaran के सम्बन्ध में Dava Aaptti ki Prakriya.
जानिए कैसे करें Online दावा आपत्ति ?
जब से मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हुई MP Education Gyan Deep द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है कि आपको युक्तियुक्तकरण के संबंध में हर जानकारी उपलब्ध कराइ जाए.
हमने युक्तियुक्तकरण के नियम, प्राथमिक / माध्यमिक एवं हाई स्कूल – हायर सेकेण्डरी की पद संरचना, अतिशेष शिक्षकों की सूची तथा अतिशेष में नाम आने पर दावा आपत्ति के पहले किन बातों का ध्यान रखें आदि जानकारियां दी गई. यह जानकारी आप ज्ञान दीप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं। दावा आपत्ति की पूरी प्रोसेस जानने के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए।
अधिकांश लोग दावा आपत्ति की प्रक्रिया जानना चाहते हैं. इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत अतिशेष में नाम आने पर स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश युक्तियुक्तकरण अंतर्गत शासन की नीति की कंडिका 5 (द) के तहत दावा आपत्ति दर्ज करने के प्रपत्र के बारे में जानकारी दे रहें है.
जब से अतिशेष की सूची जारी हुई सभी दावा आपत्ति प्रिक्रिया के बारे में सभी जानना चाह रहे थे, mp education portal पर इसके लिए link भी प्रदर्शित हो रही थी किन्तु link काम नही कर रही थी. अब दावा आपत्ति की link ओपन हो रही है.
kaise पहुंचे दावा आपत्ति प्रपत्र पर ?
1. सबसे पहले आप अपनी uniqe id और password का प्रयोग कर mp education portal पर login कीजिए.
2. login के बाद दाई ओर के पेनल में ऑनलाइन सुविधाएँ Menu के अंतर्गत ई सेवा पुस्तिका पर click करने पर आप e-service book module में पहुँच जाएँगे.
3. ई सेवा पुस्तिका module में उपर मेनू बार में new के साथ Update eService Book पर click कीजिए.
4. यहाँ दो आप्शन प्रदर्शित होंगे. इनमे से दुसरे आप्शन Request For Dava Aaptti पर क्लिक कीजिए.
5. यहाँ नया आप्शन युक्तियुक्तकरण अंतर्गत शासन की नीति की कंडिका 5 (द) के तहत दावा आपत्ति दर्ज करने के प्रपत्र शो होगा जिस पर क्लिक करने पर दावा आपत्ति प्रपत्र ओपन हो जाएगा जिसमे दी जानकारी भर कर आप दावा submit कर सकते हैं. यह जानकारी आप ज्ञान दीप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।
6. इस प्रपत्र में 6 बिन्दुओं में आपकी ई service book के आधार पर जानकारी फीड मिलेगी जिसे आप शि विवरण वाले बॉक्स में जानकारी भर कर सुधार के साथ दावा प्रस्तुत करसकते हैं.
6 बिंदु जिनका विवरण देना है –
1 वैवाहिक स्थिति अंतर्गत जानकारी / विधवा / तलाकशुदा
2 विकलांगता सम्बन्धी जानकारी.
3 गंभीर बीमारी.
4 शाला में पदस्थी दिनांक
5 शाला में वरिष्ठता सम्बन्धी
6 शाला में नामांकन
उपरोक्त बिन्दुनों की जानकारी दर्ज कर Save पर click करने पर आपकी आपत्ति दर्ज हो जाएगी. जिसका print लेकर आप DDO को प्रस्तुत कर सकते हैं. यह जानकारी आप ज्ञान दीप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।
eService Book में login करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
eService Book में login करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
दावा आपत्ति कैसे दर्ज करें इसे वीडियो के रूप में देखने के लिए निचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए ---
https://youtu.be/YxPmAv_c1jU
ये जानकारियाँ भी देखिए -
3. Know Your Unique ID अपनी यूनिक आई डी जानिए Education Portal MP.
Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।
https://septadeep.blogspot.in/2017/03/tracking-dispatch-status-pran-in-hindi.html?m=0
Tracking the dispatch status for PRAN (in Hindi). PRAN Number या PRAN Card की स्थिति जानिए।
https://septadeep.blogspot.in/2017/03/tracking-dispatch-status-pran-in-hindi.html?m=0
Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए।
Septa Deep
Post a Comment