Header Ads

Yuktiyuktkaran ke sanbandh me naye nirdesh 16/05/2017 युक्तियुक्तकरण के सम्बंध में नए निर्देश : अब एजुकेशन पोर्टल पर 20 मई, 2017 को होगी अतिशेष सूची अपलोड, अतिशेष शिक्षकों द्वारा 22 से 25 मई तक किया जा सकेगा विकल्प का चयन ।


युक्तियुक्तकरण के सम्बंध में नए निर्देश : अब एजुकेशन पोर्टल पर 20 मई, 2017 को होगी अतिशेष सूची अपलोड, 22 से 25 मई तक किया जा सकेगा विकल्प का चयन ।

युक्तियुक्तकरण की समय सारणी में पुनः परिवर्तन किया गया है. प्राथमिक शालाओं के लिए प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण और और mp education portal पर सूचियां अपलोड करने में देरी होने से स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा युक्तियुक्तकरण की समय सारणी में बदलाव किया गया है. 



मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश क्रमांक / एफ-1 /42 / 2014 / 20-1 भोपाल,दिनांक 16.05.2017 द्वारा नए निर्देश जारी किए गए. नए निर्देशों के अनुसार 20 मई, 2017 तक आपत्तियों के निराकरण पश्चात् अतिशेष सूची education portal पर प्रदर्शित होगी तथा अतिशेष शिक्षकों द्वारा 22 मई, 2017 से 25 मई, 2017 तक विकल्प प्रस्तुत करना होगा. 27 मई, 2017 को काउंसिलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से पदस्थापना सूची ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी तथा  31  मई, 2017 तक अतिशेष शिक्षकों द्वारा नव पदांकित संस्था में पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा. 

पदभार ग्रहण के पश्चात् ही की जा सकेगी अपील –

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार युक्तियुक्तकरण  की निहित प्रक्रिया के पालन न होने की स्थिति में संदर्भित पात्र क्रमांक – 1 की कंडिका (8) में उल्लेखित प्रावधान अनुसार पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रभावित शिक्षक / अध्यापक द्वारा अपील प्रस्तुत की जा सकती है, जिसका निराकरण 15 दिवस किया जाएगा. 




16 मई, 2017 को जारी नए निर्देश अनुसार युक्तियुक्तकरण की समय सारणी इस प्रकार होगी – 

Excel To HTML using codebeautify.org नई समय सारणी
1 मान्य कीगई आपत्तियों के आधार पर जानकारी को education portal पर अद्यतन करना संकुल प्राचार्य द्वारा 15/05/2017 से 18/05/2017 तक
2 आपत्तियों के निराकरण उपरांत अतिशेष सूची का एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शन 20 मई, 2017 तक
3 एजुकेशन पोर्टल पर अतिशेष शिक्षकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करना 22/05/2017 से 25/05/2017 तक
4 काउंसिलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से पदस्थापना सूची ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित करना 27 मई, 2017
5 अतिशेष शिक्षकों द्वारा पदभार ग्रहण करना 31 मई, 2017 तक

-----
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 16/05/2017 को जारी नए निर्देश देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए ---

Download circular

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.