Final List Atishesh : PS & MS : प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची दिनांक 03 अगस्त, 2017
MP Education Gyan Deep
Final List : Primary & Middle School Atishesh Teachers
Final List : Primary & Middle School Atishesh Teachers
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची mp education portal पर अपलोड कर दी गई है. सूची का सभी को इंतजार था. फाइनल सूची की link आपको आगे निचे दी जा रही है, जहाँ आप जिले का चयन कर सूची को डाउनलोड कर सकते हैं.
अतिशेष शिक्षकों की फाइनल सूची।
Surplus Teachers List
सूची के साथ दिए गए विवरण के अनुसार अतिशेष की गणना के बारे में निम्न जानकारी दी गई है –
Surplus Teachers List
सूची के साथ दिए गए विवरण के अनुसार अतिशेष की गणना के बारे में निम्न जानकारी दी गई है –
1. स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्र दिनांक 11-04-2017 की कंडिका 4.1 के अनुसार –
60 बच्चों तक – 2 शिक्षक
61 से 90 बच्चों तक – 3 शिक्षक
91 से 120 बच्चों तक – 4 शिक्षक
121 से 200 बच्चों तक – 5 शिक्षक
(150 से अधिक बच्चे होने पर 1 प्रधान अध्यापक का प्रावधान यथावत रखा गया है.)
200 से अधिक बच्चे होने पर 1 अनुपात 40 के अनुसार प्रधानाध्यापक को छोड़कर शिक्षक शाला में पदस्थ रहेंगे.
2. आश्रम शाला, उर्दू शाला एवं अंग्रेजी माध्यम के स्चूलों को अतिशेष से पृथक रखा गया है, फिर भी यदि in शालाओं के किसी शिक्षक का नाम अतिशेष की सूची में दर्शित हो रहा है तो उसे अतिशेष मानकर कार्यवाही नहीं की जाएगी.
3. प्राथमिक शाला में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी – 3 एवं शिक्षाकर्मी वर्ग – 3 यथावत पदस्थ रहेंगें. इनको युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत नहीं लिया गया है.यदि इस श्रेणी का कोई व्यक्ति अतिशेष सूची में सम्मिलित है तो जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें सूची से पृथक करने हेतु कार्यवाही करेंगे.
4. ऐसे शिक्षक / अध्यापक जो दिनांक 30.04.2018 के पूर्व सेवा निवृत्त हो रहे हैं, उन्हें युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से पृथक रखा गया है.
5. प्राथमिक शालाओं में केवल प्रधानाध्यापक (PS), सहायक शिक्षक, संविदा शाला शिक्षक श्रेणी – 3 के पद हैं. अतिशेष की सूची में दर्ज अन्य पद वाले शिक्षकों को प्रशासकीय प्रक्रिया से अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा.
6. शहरी क्षेत्र में पदस्थ अध्यापक संवर्ग के पद अतिशेष होने पर तथा शहरी क्षेत्र में अध्यापक संवर्ग के पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में शिक्षक संवर्ग को स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत अन्यत्र पदस्थ किया जाएगा
अंतिम सूची एवं चॉइस फिलिंग की जानकारी
युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची (Final List) दिनांक 03/08/2017 को जारी कर दी गई.
कुछ जिलों / विकासखण्डों की सूची जारी नहीं हुई -
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए सतना, जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, आगर मालवा, देवास, इंदौर जिलों तथा 89 आदिवासी विकासखंडों को छोड़कर अंतिम सूची जारी की गई है।
इसी के साथ युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत Choice फिलिंग की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गई है. इस सूची में शामिल अतिशेष शिक्षक अपने Unique id और पासवर्ड का प्रयोग कर choice भर सकते हैं. Choice फिलिंग दिनांक 08 अगस्त 2017 को शाम 5 बजे तक की जा सकती है. Choice फिलिंग के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों को 20 स्थान चुनना है.
अंतिम सूची एवं चॉइस फिलिंग की जानकारी
युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची (Final List) दिनांक 03/08/2017 को जारी कर दी गई.
कुछ जिलों / विकासखण्डों की सूची जारी नहीं हुई -
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए सतना, जबलपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, आगर मालवा, देवास, इंदौर जिलों तथा 89 आदिवासी विकासखंडों को छोड़कर अंतिम सूची जारी की गई है।
Surplus Teachers : School Allotment प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं केअतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना सूची Education Portal पर जारी......सूची देखने के लिए "यहाँ क्लिक कीजिए"
इसी के साथ युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत Choice फिलिंग की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गई है. इस सूची में शामिल अतिशेष शिक्षक अपने Unique id और पासवर्ड का प्रयोग कर choice भर सकते हैं. Choice फिलिंग दिनांक 08 अगस्त 2017 को शाम 5 बजे तक की जा सकती है. Choice फिलिंग के अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों को 20 स्थान चुनना है.
■ प्राथमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची (दिनांक 03/08/2917)
Final List : प्राथमिक शालाओं के लिए अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए। ■ माध्यमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची (दिनांक 03/08/2017)
माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की अंतिम सूची देखने के लिए "यहाँ click" कीजिए।
Choice Filling Link Open
Choice Filling for PS Surplus Teachers. प्राथमिक शाला के अतिशेष शिक्षकों के लिए विकल्प चयन प्रक्रिया.
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Post a Comment