अब Online FATCA / CRS Declaration Form Submit करें. NSDL ने Online Submission of FATCA Self-Certification की सुविधा अपनी website पर प्रारंभ की है.
FATCA / CRS Declaration Form. |
FATCA Self-Certification के लिए FATCA / CRS Declaration Form प्रस्तुत करना।
अब Online FATCA / CRS Declaration Form Submit करें. NSDL ने Online Submission of FATCA Self-Certification की सुविधा अपनी website पर प्रारंभ कर दी है. MP Education Gyan Deep में आपका पुनः स्वागत है। आज हम आपको NPS एकाउंट के अंतर्गत FATCA फॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
NPS के अंतर्गत जिन लोगों ने 1 जुलाई, 2014 या उसके पश्चात् रजिस्टर्ड किया है, उन सभी को FATCA Self-Certification के लिए FATCA / CRS Declaration Form प्रस्तुत करने के लिए SMS / email भेजे हैं. इसके साथ ही email के द्वारा FATCA Self Declaration फॉरमेट भी send किया है. जिनका NPS Account 1 जुलाई, 2014 या उसके पश्चात् Open हुआ है, उन सभी लोगों को Form भरकर NSDL e-Governance Infrastructure के Mumbai स्थित पते पर प्रेषित करने के लिए कहा गया है.
Subscribers की सुविधा के NSDL ने Online Submission of FATCA Self-Certification की सुविधा अपनी website पर प्रारंभ की है.
आइये जाने किस प्रकार आप FATCA Self-Certification Online Submit कर सकते हैं.आप यह जानकारी septadeep.blogspot.com पर देख रहे है.
Online FATCA Self-Certification submit करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी है –
1. सबसे पहले आप आप अपने NPS अकाउंट में login करना है.
2. login के बाद मुख्य मेनू में बाई ओर स्थित “Transaction” पर click कीजिए. यहाँ आपको Sub Menu “FATCA Self Certification” पर click करना है.
3. FATCA / CRS Certification Form ओपन हो जाएगा. जिसमें आपका PRAN, NAME, Country Of Birth, Country Of Citizenship, Country Of Residence for Tax Purposes तथा US Person आदि आप्शन मिलेंगे. जिन्हें सेलेक्ट कर Submit पर click करने पर आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा. OTP कन्फर्म करने पर आपका form submit हो जाएगा.
NSDL द्वारा अनुरोध किया गया है की यदि आपने Self-Certification Form CRA को प्रेषित कर दिया है तो भी Online Self-Certification प्रस्तुत करें.
NSDL द्वारा स्पष्ट किया गया है कि "Kindly note, you are required to submit physical FATCA Self-Certification Form to your Nodel Office or CRA if your Birth Place, Citizenship and Residence for the Tax Purposes is other than India or you are an US Person."
FATCA form निचे दी link से प्राप्त कीजिए –
form को निम्न पते पर प्रेषित करना है –
NSDL e-Governance Infrastructure Limited
1st Floor, Times Tower, Kamala Mills Compound,
Senapati Bapat Marg,
Lower Parel, Mumbai – 400013
लिफाफे पर “Self-Certification - FATCA / CRS Declaration Form” अवश्य लिखिए.
यदि आप इस बारे में कोई जानकारी या सहायता चाहते हैं तो NSDL द्वारा उपलब्ध करे गए नंबर 022-40904242 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह जानकारी MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी help के लिए दी गई है अधिक जानकारी के लिए nsdl की वेबसाइट पर विजिट कीजिए।
https://www.npscra.nsdl.co.in
NPS के बारे में ये जानकारियां भी देखिए -
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Post a Comment