MP Laptop Scheme Students List : प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेघावी विद्यार्थियों को मिलेंगे रूपये 25000/- , Laptop Yojana अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों की List यहाँ देखिये
MP Laptop Scheme Students List
MP Laptop Yojana 2023 - लैपटॉप योजना 2022-23 की जानकारी
लैपटॉप योजना 2022-23 पात्रता - जानिए किन विद्यार्थियों को मिलेंगे laptop / 25000/- रूपये ?
Laptop Distribution Scheme for Meritorious Students.
प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेघावी विद्यार्थियों को MP Govt. द्वारा Laptop / Laptop क्रय हेतु रूपये 25000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इस वर्ष कार्यक्रम जून माह के तृतीय सप्ताह में भोपाल में आयोजित होने की सम्भावना है।
प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना : MP Govt. laptop Yojana 2022-23
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जून माह के तृतीय सप्ताह में भोपाल में समारोह पूर्वक प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MP Board) द्वारा आयोजित कक्षा 12 वी की मुख्य परीक्षा में शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
योजना के लिए पात्रता एवं पुरस्कार / प्रोत्साहन राशि :
इस योजना में MPBSE की कक्षा 12 th की मुख्य परीक्षा में पात्रता का मापदंड इस प्रकार है –
Laptop Distribution Scheme अंतर्गत पात्र Students की सूची / पात्रता की जानकारी
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण योजना अंतर्गत विद्यार्थी अपनी पात्रता Shiksha Portal पर उपलब्ध माड्यूल Laptop Distribution Scheme Management System के अंतर्गत लिंक (shikshaportal.mp.gov.in laptop yojana) के माध्यम से जान सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. पात्रता जानने के लिए नीचे लिंक दी जा रही है, लिंक ओपन करने के बाद अपना Class 12th Roll Number (MP Board) दर्ज कर Get Details of Meritorious Student बटन पर क्लिक करने पर पात्र विद्यार्थी की जानकारी एवं स्कूल की जानकारी शो होगी.
(This roll number is eligibile for but no Account No लिखा आने पर विद्यार्थी कृपया अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं समग्र आई डी की फोटोकॉपी अपनी शाला में तत्काल देवे, जिससे शाला द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उनका बैंक एकाउंट अपडेट किया जा सके)
Eligible Student for Laptop Distribution Scheme 2022-23
12वीं में कितने परसेंट पर लैपटॉप मिलेगा?
कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को MP Laptop Scheme 2023 के तहत 25000/- राशि प्राप्त होगी.
स्कूल अनुसार लेपटॉप योजना हेतु पात्र विद्यार्थियों की सूची देखने की लिंक -
प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 के पात्र विद्यार्थियों के लिए मुख्य कार्यक्रम भोपाल में जून माह के तृतीय सप्ताह में संभावित –
इस वर्ष 2022-23 के प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते अपडेट करने के सम्बन्ध में DPI आदेश
शिक्षण सत्र 2022-23 माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते अपडेट कराने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / अकादमिक / प्रतिभा छा.प्रो / 2023-24/ 1099 भोपाल दिनांक 02/06/20023 के निर्देश इस प्रकार है -
1. प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत शिक्षण सत्र 2022-23 में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 78553 विद्यार्थियों की जिले वार सूची समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से दिनांक 31.05.2023 को भेजी गई है।
2. प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना का आयोजन जून माह के तृतीय सप्ताह में किया जाना संभावित है जिसमें योजनांतर्गत पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप क्रय हेतु 25-25 हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
अतः निर्देशित किया जाता है कि ई-मेल पर उपलब्ध सूची में से आपके जिले के विद्यार्थियों के बैंक खाते दिनांक 10 जून 2023 के पूर्व अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
MP Board 11th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 12th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 12 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 10th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 10 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
New Blue Print of Question Paper MP Board Exam 2022-23 : MPBSE 10th एवं 12th Board Exam 2022-23 New Blue Print & Reduced Syllabus
Post a Comment