MP Board 11th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 11th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस यहाँ देखिये
एमपी बोर्ड कक्षा- 11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2025-26
11वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस : शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 पर आधारित कक्षा
कक्षा-11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस माह अप्रैल 2025
Class-11th Quarterly Exam Syllabus Month April 2025
हिन्दी - गद्यखण्ड- गद्य साहित्य का इतिहास, विकासक्रम एवं प्रवृत्तियाँ, गद्य की विधाएँ (कहानी, संस्मरण, व्यंग्यात्मक निबन्ध, एकांकी)
English - Hornbill Lesson-1 The Portrait of a Lady
Poetry-1. A Photograph
Grammar- Tenses
Writing-Formal Letter, Report Writing
संस्कृत - प्रथमः पाठः-कुशलप्रशासनम् पाठगत-व्याकरणम्
गणित - अध्याय-1 समुच्चय (1.1. 1.2) प्रायोजना कार्य
लेखाशास्त्र - भाग-1-अध्याय-1 लेखांकन-एक परिचय
व्यवसाय अध्ययन अध्याय-1 व्यवसाय, व्यापार एवं वाणिज्य
अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र में सांख्यिकी अध्याय-परिचय
आई.पी. - कम्प्यूटर सिस्टम
रसायन विज्ञान - अध्याय-1 रसायन विज्ञान की मूल अवधारणाएं
जीव विज्ञान - अध्याय-1 जीव जगत
भौतिक शास्त्र - अध्याय 1. मात्रक एवं मापन
भूगोल - भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत - अध्याय 1 भूगोल एक विषय के रूप में
इतिहास - अनुभाग एक- प्रारंभिक समाज भूमिकाः कालक्रम एक (6 लाख वर्ष पूर्व से 1 ई.पू. तक), विषय एक लेखन कला और शहरी जीवन (पृष्ठ क्र.1 से 15 तक)
समाज शास्त्र - अध्याय 1-समाज में प्रारंभिक सामाजिक संरचना, स्तरीकरण और सामाजिक प्रक्रियाएं (समाज का बोध)
अध्याय 1-समाज शास्त्र एवं समाज (समाज शास्त्र का परिचय)
राजनीति शास्त्र - पाठ्य पुस्तक भारत का संविधानः सिद्धांत एवं व्यवहार अध्याय 1-संविधान क्यों और कैसे
पाठ्य पुस्तक-राजनीतिक सिद्धांत अध्याय 1-राजनीतिक सिद्धांत एक परिचय
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान - इकाई 1 गृह विज्ञान के विभिन्न क्षेत्र एवं उनके अंतर्गत रोजगार के विभिन्न अवसर
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य - इकाई 1 कोशिका, ऊतक, अस्थि एवं संधियां
विज्ञान के तत्व - इकाई 1 पदार्थ के सामान्य गुण
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व - 1. पदार्थ के गुण, घनत्व, आपेक्षित घनत्व, सायफन, टलवन एवं वायुमंडलीय दाब पदार्थ, पदार्थ की अवस्थाएं, पदार्थ के गुण, 2. घर्षण-परिभाषा का प्रकार, नियम व उपयोग
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र - 1. कृषि परिचय, महत्व, क्षेत्र, लक्ष्य एवं भविष्य की संभावनाएं, 2. खेती के प्रकार एवं प्रणालियां
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय एवं मुर्गी पालन - 1. प्रारंभिक अध्ययन-पशुपालन व्यवसाय की आवश्यकता, क्षेत्र एवं महत्व, 2. पशु शरीर अंगों की जानकारी
- MP Board Quarterly Exam Time Table - त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल शैक्षणिक सत्र 2023-24 यहाँ देखिये
- MP Board Class 9th New Question Bank 2022-23 in PDF में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
- MP Board 9th-12th Reduced Syllabus in PDF : एम पी बोर्ड द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम पीडीएफ में यहाँ देखिये
कक्षा-11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस माह जून 2025
Class-11th Quarterly Exam Syllabus Month June 2025
हिन्दी - आरोह भाग-1 काव्य खण्ड
पद्य साहित्य का इतिहास एवं प्रवृत्तियाँ कवि परिचय गद्यखण्ड- लेखक परिचय
व्याकरण निबंध लेखन एवं पत्र लेखन औपचारिक/अनौपचारिक पत्र) अपठित गद्यांश/पद्यांश
English – Hornbill Lesson-2-We're Not Afraid to Die If We Can All B Together Poetry
2.The Laburnum Top
Grammar-Determiners & Articles
संस्कृत - प्रथनः पाठः कुशलप्रशासनम (पुनरावृर्तितः) पाठगत व्याकरणम्
जीव विज्ञान - अध्याय-2 जीव जगत का वर्गीकरण प्रायोगिक कार्य
भौतिक विज्ञान - अध्याय 2. सरत रेखा में गति
रसायन विज्ञान - अध्याय-2 परमाणु की संरचना प्रयोग अनुमापन अभ्यास
गणित - अध्याय- समुच्यय प्रायोजना कार्य
लेखाशास्त्र - भाग-1-अध्याप-2 लेखांकन के सैद्धांतिक आधार
व्यवसाय अध्ययन - अध्याय-2 व्यवसाय संगठन के स्वरूप
अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र में सांख्यिकी अध्याय-समंकों का संग्रह अध्याय आंकड़ों का संगठन
आई. पी.- कम्यूटर सिस्टम
इतिहास - अनुभाग एक प्रारंभिक समाज भूमिकाः कालक्रम एक (6 लाख वर्ष पूर्व से 1 ई.पू.) विषय एक-लेखन कला और शहरी जीवन (पृष्ठ क्र.16 से 28 तक)
भूगोल - भारत भौतिक पर्यावरण अध्याय भारत. स्थिति अध्याय-2 संरचना तथा भूः आकृति विज्ञान
राजनीति विज्ञान - पाठ्य पुस्तक भारत का संविधान, सिद्धांत एवं व्यवहार अध्याय 2-भारतीय संविधान में अधिकार
पाठ्य पुस्तक राजनीतिक सिद्धांत अध्याय 2-स्वतंत्रता
समाज शास्त्र - अध्याय 2 -ग्रामीण तथा नगरीय सामाजिक परिवर्तन तथा सामाजिक व्यवस्था (समाज का बोध)
प्रोजेक्ट कार्य अपने प्रतिदिन के जीवन में सहयोग प्रतियोगिता तथा संघर्ष के उदाहरण
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान - इकाई 2 गृद्ध व्यवस्था नियोजन, नियंत्रण मल्यांकन।
मूल्य, लक्ष्य एवं स्तर। साधन एवं निर्णय।
प्रायोगिक कार्य भोज्य पदार्थ ने उपस्थित पोषक तत्वों की सूचि।
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य - 1. अस्थि व सन्धि संस्थान 2. पाचन एवं उत्सर्जन तन्त्र - अ) आहार नॉलेका के विभिन्न भागों के नाम एवं कार्य। भोज्य पदार्थ का पाचन, अवशोषण, पाचन किया में सहायक अंग यकृत प्लीहा, क्लोम ग्रंथि।
ब). उत्सर्जन संस्थान - वृक्क एवं त्यचा की रचना एवं कार्य, मूत्र संघटन।
प्रायोगिक कार्य-आहारनाल एवं यकृत उत्सर्जन तन्त्र आंतरिक तथा बाहरी रचना का चित्र बनाना।
विज्ञान के मूल तत्व -
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व - 3 . सरल यंत्र-प्रकार परिभाषाएं, उपयोग व सक्रियाएं प्रायोगिक कार्य इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग 4. गुरुत्वाकर्षण गुरुत्व बल, त्वरण एवं सरल आवर्त गति
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र -3. फसलों के वर्गीकरण एवं फसल चक्र 4. मिश्रित फसल महत्व, सिद्धांत एवं आवश्यकता प्रायोगिक कार्य-बोज सैया दीवार करना
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी एवं मत्स्यपालन - 3. गाय एवं भैंस के प्रमुख संस्थानों का अध्ययन प्रायोगिक कार्य इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग 4. पशुओं की उन्नत नस्लें भैंसों की नस्लें
कृषि – पुनरावृत्ति, पूर्व कक्षाओं से संबंधित तथ्य कृषि परिचय, क्षेत्र, महत्व एवं भविष्य
DPI द्वारा जारी MP Board 10th Question Bank 2022-23 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कक्षा 11वी कक्षा-11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस माह जुलाई 2025
Class-11th Quarterly Exam Syllabus Month July 2025
हिन्दी - आरोह भाग 1
काव्यखण्ड - कबीर हम तो एक-एक करि जांनां
गद्द्यखण्ड - नमक का दारोगा (प्रेमचंद) मियां नसीरूदद्धीन (कृष्णा सोबती) अबू के साथ ढाई साल (सत्यजित राय)
अभिव्यक्ति और माध्यम - जनसंचार माध्यम
व्याकरण - काव्य के भेद (प्रबन्ध एवं मुक्तक काव्य के भेद एवं उदाहरण), अलंकार (वक्रोक्ति, दृष्टांत, उदाहरण और विशेषोक्ति) सार संक्षेपण, विज्ञापन लेखन, संवाद लेखन, अनुच्छेद लेखन, भाव पल्लवन
English- Hornbill - Lesson 3- Discovering Tut: The Saga Continues
Snapshots-Lesson-1 The Summer of the Beautiful White Horse
Writing- Poster Making, Notice Writing, Formal Letter
Reading- Reading Comprehension Project Work
संस्कृत - तृतीयः पाठः - ऋतुचर्या चतुर्थ पाठः वीरःसर्वदमनः पाठगत-व्याकरणम् व्याकरणम् - सन्धिः, कारक प्रकरणम् संस्कृतसाहित्य का इतिहास-प्रथम अध्याय-संस्कृत भाषा का उद्भव एवं विकास शब्दरूप-अकारान्त, आकारान्त
जीव विज्ञान - अध्याय-3 वनस्पति जगत अध्याय-5 पुष्पी पादपों की आकारिकी अध्याय 6 पुष्पी पादपों का शरीर मासिक टेस्ट
प्रायोगिक कार्य- स्थानीय रूप से उपलब्ध सामान्य पुष्धीय पौधे कुल सोलैनेसी) का अध्ययन एवं वर्णन, विच्छेदन और पुष्म विन्यास और परागकोष तथा कक्षों की संख्या दर्शाने के लिए अण्डाशय का प्रदर्शन पुष्पीय सूत्र व पुष्पीयचित्र)। जड़ों के प्रकार मूसला तथा अपस्थानिक), तना (शाकीय और काष्ठीय), पत्ती व्यवस्था, आकार, शिराविन्यास, सरल अथवा संयुक्त)
द्विबीजपत्री और एकबीजपत्री जड़ों और तनों (प्रारंभिक) की अनुप्रस्थ काट की अस्थाई स्लाइड तैयार करना और उनका अध्ययन करना।
प्रोजेक्ट कार्य- कोई भी एक प्रोजेक्ट मासिक टेस्ट
भौतिक विज्ञान - अध्याय 3. समतल में गति अध्याय 4. गति के नियम
रसायन विज्ञान - अध्याय-3 तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मो में आवर्तिता अध्याय-8 कार्बनिक रसायनः कुछ मूलभूत सिद्धांत एवं तकनीकें प्रयोग - तत्वों की पहचान (कार्बनिक)
गणित - अध्याय-2 संबंध एवं फलन अध्याय-3 त्रिकोणमितीय फलन
लेखाशास्त्र - भाग-1- अध्याय-3 लेनदेनों का अभिलेखन-1
व्यवसाय अध्ययन - अध्याय-3 निजी, सार्वजानिक एवं भूमंडलीय उपक्रम अध्याय -4 व्यावसायिक सेवाएं
अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र में सांख्यिकीः-अध्याय- आंकड़ों का प्रस्तुतिकरण अध्याय-केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप
भारतीय अर्थव्यवस्था का विकासः-अध्याय- स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर भारतीय अर्थव्यवस्था
पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रायोजना कार्य, अभ्यास कार्य
आई.पी. - Emerging trends
इतिहास - अनुभाग दो साम्राज्य भूमिका, कालक्रम दो (लगभग 100 ई.पू. से 1300 ईसवी),
विषय 2: तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य मानचित्र कार्य, प्रोजेक्ट कार्य, मासिक परीक्षा
भूगोल - भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत - अध्याय-2 पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास अध्याय-3 पृथ्वी की आंतरिक संरचना अध्याय 4 महासागरों और महाद्वीपों का वितरण
प्रायोगिक कार्यः अध्यायः 1 मानचित्र का परिचय मासिक परीक्षा
राजनीति विज्ञान – पाठ्य पुस्तक भारत का संविधान, सिद्धांत एवं व्यवहार - अध्याय 3-चुनाव और प्रतिनिधित्व
पाठ्य पुस्तक-राजनीतिक सिद्धांत अध्याय 3-समानता
समाज शास्त्र - अध्याय 3-पर्यावरण और समाज (समाज का बोध)
अध्याय 2-समाज शास्त्र में प्रयुक्त शब्दावली, संकल्पनाएं एवं उनका उपयोग (समाज शास्त्र परिचय)
प्रोजेक्ट कार्य-फ्रांसीसी क्रांति से आये सामाजिक परिवर्तन पर चर्चा कीजिए।
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान - इकाई-3 सजावट - सजावट के सिद्धांत, महत्व, कला के तत्व, फर्नीचरः- प्रकार, चुनाव व देखभाल ।
पुष्प सज्जा- महत्व, नियम उपसाधन सजावट के उपसाधन, चित्र गलीचे, पर्दे, कलाकृतियाँ
प्रायोगिक कार्यः- भोज्य पदार्थ के मिलनसारी पदार्थों की सूचि ।
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य - 3. व्यक्तिगत स्वच्छता - स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक, व्यायाम, आसन, योगासन, (ताड़ासन, पादहस्तासन, मकरासन, भुजंगासन, वज्रासन, कटिचकासन, शशक आसन) भोजन, विश्राम, मनोरंजन एवं निंद्रा। प्रायोगिक कार्य-मानव शरीर की अस्थियो का कमवार चार्ट बनाना।
विज्ञान के तत्व - इकाई- 2 उष्मा (अ) विशिष्ट उष्मा और गुप्त उष्मा का प्रारम्भक ज्ञान, गलनांक, क्वथनांक, पेशर कुकर का सिद्धांत ब) चालन, संवहन का विकिरण ( स) आर्द्रता, शुष्कता व नमी (
इकाई-3 ध्वनि-परिभाषा, ध्वनि तरंगों का संचरण, ध्वनि का वेग, ध्वनि का उत्पादन व पुनरूत्पादन ध्वनि प्रदूषण प्रायोगिक निकल्सन हाइड्रोमीटर द्वारा ठोस का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करना।
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व - 5. ऊष्मा एवं ताप, परिभाषाएं एवं मापन 6. परमाणु संरचना-उसके घटक, मॉडल एवं सिद्धांत प्रायोगिक कार्य- इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग 7. रासायनिक प्रबंध एवं आयनिक सिद्धांत
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र - 5. मृदा-परिभाषा निर्माण संघटक, वर्गीकरण एवं विशेषताएं 6. मृदा के भौतिक गुण 7. अम्लीय एवं क्षारीय मृदाएं-बनने के कारण उनका प्रभाव, वर्गीकरण व सुधार
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी एवं मत्स्य पालन - 5. पशुओं की उन्नत नस्लें इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग 6. पशु प्रजनन-अर्थ, उद्देश्य, ऋतु चक्र, विधियां एवं प्रजनन नीति 7. कृत्रिम गर्भाधान-अर्थ, परिभाषा, गुण दोष एवं क्रिया विधि का अध्ययन
कृषि - 1. प्रस्तावना क्षेत्र, महत्व एवं उत्पादन बढ़ाने के उपाय।, 2 जलवायु वर्षा का वितरण, वर्षा, ताप, वायु मण्डलीय दाब, 3. मृदा-परिभाषा, संगठन, मृदा विन्यास, वखनिज पदार्थ, जीवांश, मृदाजान व मृदा वायु, 4. मृदा के प्रकार - मृदा के प्रकार, अम्लीय व क्षरीय मृदाएं, प्रायोगिक कार्य-खाद एवं उर्वरकों की गणना करना
MP Board Class 11th New Question Bank in PDF
कक्षा 11वी कक्षा-11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस माह अगस्त 2025
Class-11th Quarterly Exam Syllabus Month August 2025
हिन्दी - आरोह भाग 1
काव्यखण्ड मीरा - मेरे तो गिरिधर गोपाल
गद्यखण्ड - विदाई संभाषण (बाल मुकंद गुप्त)
वितान भाग 1 - भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर (कुमार गंधर्व)
अभिव्यक्ति और माध्यम - पत्रकारिता के विविध आयाम
व्याकरण-शब्दशक्ति (परिचय एवं प्रकार) शब्दगुण (परिचय एवं प्रकार), रस परिचय (परिभाषा, अंग, प्रकार एवं उदाहरण)
English – Hornbill - Lesson 3- Discovering Tut: The Saga Continues
Poetry - 3. The Voice of the Rain
Snapshots- Lesson-2 The Address
Grammar-Preposition, Compound Sentences (Co-ordinate clauses) Writing- Informal Letter, Paragraph Writing Project Work
संस्कृत - पंचमः पाठः- शुकशावकोदन्तः षष्ठः पाठः- भव्यः सत्यग्रहाश्रमः पाठगत-व्याकरणम्। व्याकरणम् समासाः, उपसर्गाः, प्रत्ययाः, अव्ययाः च। धातुरूपाणि
जीव विज्ञान - अध्याय 4 प्राणि जगत अध्याय-7 प्राणियों में संरचनात्मक संगठन
प्रायोगिक कार्य- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के विभिन्न भागों का अध्ययन करना। प्रतिरूपों / स्लाइड मॉडल का अध्ययन और कारण बताते हुये उनकी पहचान करना जीवाणु, ऑसीलेटोरिया, स्पाइरोगायरा, राइजोपस, यीस्ट, मशरूम, लिवरवर्ट, मॉस, फर्न, पाइन्स, एक बीजपत्री पौधा, एक द्विबीजपत्री पौधा तथा एक लाइकेन। प्रतिरूपों का अध्ययन और कारण बताते हुये उनकी पहचान करना अमीबा, हाइड्रा, लिवरपलूक, एस्कैरिस जोक केंचुआ, झींगा, रेशमकीट, मधुमक्खी, घोंघा, स्टारफिश, सार्क, रोहू, मेढक, छिपकली, कबूतर, खरगोश ।
भौतिक विज्ञान - अध्याय 5. कार्य ऊर्जा एवं शक्ति
रसायन विज्ञान - अध्याय-4 रासायनिक आवंधन एवं आण्विक संरचना अध्याय-6 साम्यावस्था प्रयोग - तत्वों की पहचान करना
गणित – अध्याय 4 सम्मिश्र संख्याएं और द्विघातीय समीकरण । अध्याय-5 रैखिक असमिकाएँ।
लेखाशास्त्र – भाग-1- अध्याय-4 लेनदेनों का अभिलेखन-2
व्यवसाय अध्ययन – अध्याय-5 व्यवसाय की उभरती पद्धतियाँ
अर्थशास्त्र - भारतीय अर्थव्यवस्था का विकासः - अध्याय-उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरणः एक समीक्षा पाठ्यपुस्तक पर आधारित प्रायोजना कार्य,
आई.पी. – पाइथन की संक्षिप्त अवधारणा
मासिक परीक्षा-2 30 अंक (एक अंक के प्रश्न-10, दो अंक के प्रश्न 5, तीन अंक के प्रश्न-2, चार अंक के प्रश्न-1)
इतिहास - विषय 3: यायावर साम्राज्य मानचित्र कार्य, प्रोजेक्ट कार्य, त्रैमासिक परीक्षा
भूगोल - भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत - अध्याय-5 भू-आकृतिक प्रक्रियाएँ अध्याय-6 भू-आकृतियाँ तथा उनका विकास
प्रायोगिक कार्य अध्याय-2 मानचित्र मापनी त्रैमासिक परीक्षा
राजनीति विज्ञान - पाठ्य पुस्तक भारत का संविधान, सिद्धांत एवं व्यवहार अध्याय 4-कार्यपालिका पाठ्य पुस्तक-राजनीतिक सिद्धांत अध्याय 4-सामाजिक न्याय (त्रैमासिक परीक्षा)
समाज शास्त्र - अध्याय 3-सामाजिक संस्थाओं को समझना (समाज शास्त्र का परिचय) प्रोजेक्ट कार्य-विभिन्न समाजों द्वारा विवाह के लिए सार्थियों की तलाश किये जाने वाले विभिन्न तरीकों के बारे में लिखिए।
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान - इकाई:-4 आय प्रबन्धन पारिवारिक आय के प्रकार, आय को प्रभावित करने वाले तत्व । व्ययः- प्रकार । वजहः- परिभाषा, प्रकार, लाभ, सिद्धांत । बचतः- महत्व । निवेशः निवेश की संख्याएँ। प्रायोगिक कार्यः- मिलावटी पदार्थो का परीक्षण ।
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य - 4. प्राथमिक चिकित्सा- उद्देश्य, सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र। पट्टियाँ पट्टियों के प्रकार, पट्टियों बाँधने के उद्देश्य टूनीकेट, खपच्चियों की जानकारी। सेंक गरम एवं ठण्डी सेंक, सामान्य।
प्रायोगिक कार्य-प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स बनाना तथा पट्टियों बॉधना।
5. जल वायु एवं बाल्यावास्था के रोग।
6. बाल व्यवहार के मूलभुत आधार। वंशानुक्रम एवं वातावरण, वातावरण को प्रभावित करने वाले तत्व एवं बालक के जीवन पर प्रभाव। भारतीय अवधारणा के अनुसार संस्कारों का प्रभाव।
प्रायोगिक कार्य टीकाकरण चार्ट तैयार करना।
विज्ञान के तत्व - इकाई- 4 द्रव्य का रासायनिक वर्गीकरण-तत्व, यौगिक, मिश्रण रासायनिक संयोग के नियम, परमाणु की संरचना का सामान्य ज्ञान, परमाणु घटक, इलेकट्रॉन, प्रोटॉन व न्यूट्रॉन, इकाई-5 विलेयता गुणनफल-आयनन आयन व परमाणु में अंतर, विलयन में रासायनिक अभिक्रियाएँ, विलेयता गुणनफल, विलेयता, गुणनफल के उपयोग, घुलनशीलता को प्रभावित करने वाले कारक
प्रायोगिक - निकल्सन हाइड्रोमीटर द्वारा ठोस का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करना।
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व - 8. कोलाइड-परिभाषा, वर्गीकरण एवं गुण, प्रायोगिक कार्य-इकाईयों से संबंधित प्रायोगिक कार्य, 9. खनिज एवं उर्वरक, 10. आयतनमिति अनुमापन, सूचक, अम्ल, क्षार, लवण, तुल्यांकी भार, नार्मलता, सांद्रता, प्रायोगिक कार्य-इकाईयों से संबंधित प्रायोगिक कार्य
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र - 8. मृदा क्षरण एवं संरक्षण, 9. भू परिशकरण-परिभाषा, प्रकार, उद्देश्य एवं महत्व, प्रायोगिक कार्य-कृषि यंत्रों की पहचान करना, 10. भू परिशकरण व अन्य यंत्र यंत्रों की विशेषताएं व उपयोग
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी एवं मत्स्य पालन - 8. भ्रूण प्रत्यारोपण-परिचय, गुण एवं अवगुण, 9. पशु प्रबंध एवं देखरेख स्वस्थ एवं बीमार पशु, पशु गृह व्यवस्था, ऋतु मई, गर्भवती एवं दुधारू गाय का प्रबंध, 10. पशु प्रबंध एवं देखरेख सीगरोधन, बधियाकरण, चिन्हित करना, भार गणना करना, प्रायोगिक कार्य-इकाईयों से संबंधित प्रायोगिक कार्य
नोट - लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी शैक्षणिक केलेण्डर के अनुसार कक्षा 9 वी से 12 वी की त्रैमासिक परीक्षा 18 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक संभावित है, इसलिए त्रैमासिक परीक्षा में माह अगस्त तक का सिलेबस पूछे जाने की सम्भावना है.
MP Board Class 12th Question Bank 2022-23
कक्षा 11वी कक्षा-11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस माह सितम्बर 2025
Class-11th Quarterly Exam Syllabus Month September 2025
हिन्दी - आरोह भाग 1 - काव्यखण्ड - घर की याद (भवानी प्रसाद मिश्र), गद्यखण्ड - गलता लोहा (शेखर जोशी)
वितान भाग 1 - राजस्थान की रजत बूंदे (अनुपम मिश्र)
अभिव्यक्ति और माध्यम - डायरी लिखने की कला व्याकरण छन्द परिचय एवं प्रकार (रोला, मुक्तक छन्द एवं गजल) प्रायोजना कार्य
English – Hornbill Lesson 4-The Ailing Planet: the Green Movement's Role
Snapshots-Lesson-3 Mother's Day, Lesson 4- The Ghat of the Only World
Grammar-Modals, Voice-Active & Passive
Writing- Advertisement, Article Writing Project work
संस्कृत - सप्तमः पाठः-संगीतानुरागी सुब्बण्णः पाठगत व्याकरणम् जीवन परिचयः लेखनम्, पत्रलेखनम्
जीव विज्ञान - अध्याय-8 कोशिकाः जीवन की इकाई अध्याय-9 जैव अणु अध्याय-10 कोशिका चक्र एवं कोशिका विभाजन मासिक टेस्ट
प्रायोगिक कार्य- शर्करा, स्टार्च, प्रोटीन और वसा की उपस्थिति के लिये परीक्षण करना। उपयुक्त पादप एवं जन्तु पदार्थों में इनकी उपस्थिति ज्ञात करना। पेपर क्रोमैटोग्राफी द्वारा पादप वर्णकों को पृथक करना। मासिक टेस्ट
भौतिक विज्ञान - अध्याय 6. कणों के निकाय तथा घूर्णी गति अध्याय 7. गुरुत्वाकर्षण
रसायन विज्ञान - अध्याय-5 रसायनिक ऊष्मागतिकी के प्रयोग प्रयोजना कार्य कोई एक
गणित - अध्याय-6 क्रमचय और संचय अध्याय-7 द्विपद प्रमेय । प्रायोजना कार्य
लेखाशास्त्र - भाग-1- अध्याय-5 बैंक समाधान विवरण भाग-1- अध्याय-6 तलपट एवं अशुद्धियों का संशोधन
व्यवसाय अध्ययन - अध्याय-6 व्यावसाय का सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यावसायिक नैतिकता अध्याय-7 कम्पनी का निर्माण
अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र में सांख्यिकीः-अध्याय-परिक्षेपण के माप अध्याय-सहसंबंध अध्याय-भारत में मानक पूंजी का निर्माण
आई.पी. - पायथन में लिस्ट तथा डिक्शनरीज के साथ कार्य करना
इतिहास - अनुभाग तीन बदलती परंपराएँ भूमिका, कालक्रम तीन (लगभग 1300-1700) विषय 4: तीन वर्ग मानचित्र कार्य, प्रोजेक्ट कार्य, मासिक परीक्षा
भूगोल - भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत - अध्याय-7 वायुमंडल का संगठन तथा संरचना अध्याय-8 सौर विकिरण, ऊष्मा संतुलन एवं तापमान
भारत भौतिक पर्यावरण - अध्याय-3 अपवाह तंत्र
प्रायोगिक कार्यः अध्याय-3 अक्षांश, देशांतर और समय
राजनीति विज्ञान – पाठ्य पुस्तक भारत का संविधान, सिद्धांत एवं व्यवहार अध्याय 5-विधायिका एवं अध्याय 6- न्यायपालिका पाठ्य पुस्तक-राजनीतिक सिद्धांत अध्याय 5-अधिकार
समाज शास्त्र - अध्याय 4-पाश्चात्य समाज शास्त्री एक परिचय (समाज का बोध) प्रोजेक्ट कार्य-दो पाश्चात्य समाज शास्त्रयों का जीवन परिचय चित्रित कीजिए।
गृह प्रबंध, पोषण एवं वस्त्र विज्ञान - इकाई-5 आहार एवं पोषण-इतिहास, परिभाषा, भोजन का अर्थ एवं महत्व। कार्यों के आधार पर भोज्य पदार्थो का वर्गीकरण । पोषक तत्वः- परिभाषा, वर्गीकरण, कार्य प्राप्ति स्रोत, अधिकता व कमी/फास्टफूड का दुष्प्रभाव।
शरीर रचना, क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य - 6. बाल व्यवहार के मूलभूत आधार
विज्ञान के तत्व - इकाई-6 जल-स्त्रोत, कठोर व मृदु जल कठोरता दूर करने के उपाय, उपयोग जल संक्रमण के कारण, निवारण, दूषित जल से होने वाले रोग, जल संरक्षण इकाई-7 विरंजक गुण-विभिन्न विरंजक पदार्थो के विरंजक गुण, उनकी विरंजन क्रियाओं में अन्तर
प्रायोगिक कार्य-मोम का गलनांक ज्ञात करना
कृषि उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व - 11. पादप इकाई की जड़, तना व पत्ती प्रायोगिक कार्य 1. अनुमापन करना, 2. मूलक परीक्षण करना 12. परागण एवं निषेचन 13. कोशिका-प्रकार, रचना एवं कार्य, ऊतक संरचना एवं कार्य प्रायोगिक कार्य-इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग
फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र - 11. सिचाई 12. पानी उठाने वाले यंत्र-उनका वर्गीकरण, कार्य प्रणाली व सिद्धांत, जल संवर्धन 13. फसलों की खेती, अध्ययन- 1. ज्वार, मक्का, बाजरा, कपास व मूंगफली की खेती प्रायोगिक काय-सिंचाई की विधियों का प्रदर्शन
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गी एवं मत्स्य पालन - 11. मत्स्य पालन एवं सूकर पालन 12. मुर्गी पालन एवं मूर्गी की नस्लों का अध्ययन 13. दुग्ध व्यवसाय, इतिहास, वर्तमान स्थिति एवं भविष्य डेरी विकास की योजनाएं प्रायोगिक कार्य-इन इकाईयों से संबंधित प्रयोग
एमपी बोर्ड कक्षा- 11वीं त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2025-26
MP Board 9th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 9 वी त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2025-26 यहाँ देखिये
MP Board 10th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 10 वी त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 11th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 11 वी त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 सिलेबस यहाँ देखिये
MP Board 12th Quarterly Exam Syllabus : एम पी बोर्ड कक्षा 12 वी त्रैमासिक परीक्षा 2025-26 सिलेबस यहाँ देखिये
- National Rural IT Quiz for Students - नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता 2024 की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- Super 100 Yojana Exam Date - Admit Card : सुपर 100 योजना 2024 परीक्षा तिथि 07, 08 जुलाई 2024 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से Download कीजिए
- Giju Bhai Vidyalaya Puraskar : शिक्षक संदर्भ समूह की अभिनव पहल "शिक्षाविद् गिजू भाई विद्यालय पुरस्कार" के लिए ऑनलाइन नामांकन कीजिए
- M-शिक्षा मित्र App / Education Portal पर Login हेतु Password कैसे प्राप्त करें?
- CM RISE School New Posting Order - सी एम राइज स्कूल नए पदस्थापना आदेश दिनांक 26-08-2022 यहाँ से डाउनलोड कीजिए
Post a Comment