Header Ads

PAHUNT Result 2017 : 23/07/2017 को आयोजित PAHUNT परीक्षा का परिणाम घोषित - PAHUNT - 2017 मध्य प्रदेश प्री. आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (MP PAHUNT) स्नातक प्रवेश परीक्षा 2017 रिजल्ट

PAHUNT - 2017

PAHUNT - 2017 Result
मध्य प्रदेश  प्री. आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग (MP PAHUNT) स्नातक प्रवेश परीक्षा 2017 का परीक्षा परिणाम घोषित।






Professional Examination Board (peb) द्वारा आयोजित PAHUNT Entrance Exam के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में  BAMS /  BHMS/  BUMS/BNYS स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए mp online के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

●ऑनलाइन आवेदन

PAHUNT के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया दिनांक 16/06/2017 से प्रारम्भ हो चुकी है, आवेदन की अंतिम तिथि 30/06/2017 है। ऑनलाइन भरे गए आवेदन में संशोधन 16/06/2017 से 05/07/2017 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

●परीक्षा की तिथि Exam Date 

परीक्षा दिनांक 23/07/2017 को आयोजित की गई थी।

● PAHUNT Result 2017  


दिनांक 23/07/2017 को आयोजित  PAHUNT परीक्षा  परीक्षा परिणाम (Result)  Professional Examination Board (peb) द्वारा घोषित कर दिया गया है, 
 PAHUNT COUNSLING 

संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षण सत्र 2017-18 में मध्य प्रदेश के आयुष महाविद्यालयों में BAMS / BHMS / BUMS तथा BNYMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की काउंसलिंग की संशोधित समय सारणी जारी की है.

.           1.  पंजीयन
      दिनांक 16/09/2017 से दिनांक 25/09/2017 रात्रि 11:59       बजे तक

      2. अभिलेख सत्यापन
      दिनांक 17/09/2017 से दिनांक 25/09/2017 सायं 05:00       बजे तक

            3. अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालयों तथा पाठ्यक्रमों BAMS /         BHMS / BUMS / BNYMS की प्राथमिकता क्रम का         निर्धारण (choice filling)
      तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

           4. सीट आवंटन
      तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

◆परीक्षा शुल्क 

● अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क  - ₹600/-

● मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क - ₹300/-






◆ऑनलाइन पोर्टल शुल्क :

●कियोस्क के माध्यम से आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए mponline का पोर्टल शुल्क रुपये 70/- देय होगा।

●रजिस्टर्ड सिटीजन यूज़र के माध्यम से login कर आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए mponline का पोर्टल शुल्क रुपये 40/- देय होगा।





कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.