Header Ads

Child Care Leave for Adhyapak Samvarg. अध्यापक संवर्ग को भी मिलेगा "सन्तान पालन अवकाश.

MP Education Gyan Deep.
Useful Information in Hindi.
Child Care Leave
Child Care Leave for Adhyapak Samvarg.




अध्यापक संवर्ग को भी मिलेगा "सन्तान पालन अवकाश.

Child Care Leave : महिला अध्यापक भी “संतान पालन अवकाश” (Child Care Leave) की हक़दार, अध्यापक संवर्ग के महिला अध्यापकों को संतान पालन  अवकाश  के लिए अपात्र घोषित करने सम्बन्धी मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 06/08/2016 को जारी  आदेश को उच्च न्यायालय ग्वालियर ने निरस्त कर दिया । न्यायलय ने अपने आदेश में कहा कि महिला अध्यापक भी शासकीय कर्मचारी है, इन्हें चाइल्ड केयर लीव मिलनी चाहिए.



Child Care Leave के सम्बंध में याचिका :

श्रीमती शालिनी सक्सेना द्वारा लगाई गई याचिका पर उच्च न्यायालय की ग्वालियर खण्डपीठ ने महिला अध्यापको के हक मे निर्णय दिया. माननीय न्यायालय ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए अन्य कर्मचारियो के समान अध्यापक संवर्ग की महिलाओ के लिए भी  730 दिवस की Child Care Leave देने के लिए शासन को आदेश दिये है। 


CCL for Adhyapak Samvarg:

माननीय न्यायमूर्ति श्री आनन्द पाठक की बेंच ने 05/05/2017 के आदेश मे स्पष्ट आदेश   जारी कर महिला अध्यापक को  सीसीएल (CCL) के लिए  पात्र माना है ।आदेश में  06/08/2016 के उस आदेश को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमे अध्यापको को सी सी एल की पात्रता से वंचित किया था ।



     उक्त रिट पीटीशन श्रीमती शालिनी सक्सेना द्वारा लगाई गई थी ।


अध्यापक संवर्ग की महिलाओं को संतान देखभाल अवकाश  के लिए अपात्र घोषित करने सम्बन्धी  आदेश दिनांक 06/08/2016 


Child Care Leave Order : MP Govt.

मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा संतान पालन अवकाश के सम्बन्ध में जारी अधिसूचना दिनांक 22 अगस्त, 2015 की जानकारी के लिए “यहाँ क्लिक” कीजिए.


Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks. कृपया कमेंट कीजिए कि Gyan Deep की यह जानकारी आपको कैसी लगी। 

आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए। 

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.