Header Ads

Class 9th-11th New Result Data Sheet 2024 : कक्षा 9th एवं 11th वी के वार्षिक 2024 रिजल्ट तैयार करने हेतु DPI द्वारा जारी Result Data Sheet यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

DPI द्वारा जारी Class 9th / 11th Excel Result Sheet  

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम हेतु संशोधित चर्कशीट जारी, संशोधित रिजल्ट शीट की लिंक आगे दी गई है।

9th Result Data Sheet / 11th Result Data Sheet  Result Sheet in Excel 2022 School Result Software in Excel free Download  How do I create a school result in Excel? How do I create a Marksheet in Excel? How do I create a progress report in Excel? How do I create a student database in Excel?

New Updated RESULT SHEET
2023-24 - DPI द्वारा जारी Result Sheet उपलब्ध हो गई है, रिजल्ट सम्बन्धी निर्देश तथा रिजल्ट शीट डाउनलोड करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए.  

Breaking News - DPI द्वारा कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी वार्षिक परीक्षा 2023-24 का रिजल्ट तैयार करने के लिए Excel Result Sheet जारी कर दी गई है, DPI द्वारा जारी New Result Sheet की जानकारी एवं डाउनलोड लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.

New Result Data Sheet 2023-24 – कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी का रिजल्ट तैयार करने हेतु नई रिजल्ट डाटा शीट डाउनलोड कीजिए. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. Result Data Sheet Download की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है, रिजल्ट शीट के बारे में दी गई जानकारी पढने के बाद रिजल्ट शीट डाउनलोड कीजिए. 

DPI Result Data Sheet / 11th Result Data Sheet 
Result Sheet in Excel 2023-24
School Result Software in Excel free Download 
How do I create a school result in Excel?
How do I create a Marksheet in Excel?
How do I create a progress report in Excel?
How do I create a student database in Excel?

Result Data Sheet - कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी का वार्षिक परीक्षा 2023-24 परिणाम तैयार करने के लिए Excel Formula आधारित Excel Result Data Sheet की जानकारी दी जा रही है. यह Result Sheet 2023-24 श्री  देवेन्द्र राय, उ.मा.वि. खजूरी कला, पिपलानी, भोपाल द्वारा तैयार की गई है. रिजल्ट तैयार करने में कोई समस्या आने पर आप श्री राय से ईमेल devrai1782@gmail.com पर मेल अथवा Watsapp Number 8319942987 पर मैसेज / कॉल द्वारा संपर्क कर सकते हैं. 

Result Data Sheet में अलग-अलग शीट्स है, प्रथम शीट START पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही रिजल्ट शीट में जानकारी दर्ज कीजिए. 

आपकी सुविधा के लिए Septadeep.blogspot.com द्वारा प्रमुख शीट्स के बारे में संक्षेप जानकारी दी जा रही है, इसे पढ़कर आप आसानी से रिजल्ट शीट का प्रयोग कर अपनी शाला का 9th / 11th का वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार कर सकेंगे.

Result Sheet Instructions – Revised Result Sheet के प्रयोग सम्बन्धी निर्देश

कक्षा 9th / 11th का रिजल्ट एक्सेल शीट से निर्मित करने के लिये महत्वपूर्ण निर्देश रिजल्ट शीट की प्रथम शीट START पर दिए गए हैं, रिजल्ट तैयार करने से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देश जरुर देखिये. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. जब आप शीट को ओपन करेंगे तब टूल बार  / मीनू बार के नीचे Macros Disabled सम्बन्धी एक मैसेज के साथ Options बटन प्रदर्शित होगा, इस बटन पर क्लिक कर Enable this content बटन सेलेक्ट कर OK पर क्लिक कीजिए. Enable  करने पर ही शीट सही से वर्क करेगी.

आपको प्रथम दो शीट START,और  DATA Sheet में ही जानकारी दर्ज करनी है तथा PHOTO शीट में विद्यार्थियों के फोटो अपलोड करना है, शेष शीट्स पर दिए बटन पर क्लिक करने पर डाटा शो हो जाएगा.

Excel File में सम्मिलित Sheets का विवरण

START – Result Sheet की पहली शीट START में आपको वर्ष, स्कूल का नाम, DISE CODE, MPBSE  CODE, ब्लाक, जिला आदि जानकारियां दर्ज करना है. इसके साथ ही इस शीट पर MPBSE Subject Code List के साथ ही Result Data Sheet का प्रयोग करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. कृपया रिजल्ट शीट का प्रयोग करने से पूर्व इस शीट पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश धयान पूर्वक पढ़िए.

DATA Sheet - Result Sheet की दूसरी शीट DATA Sheet है, यह शीट सबसे महत्वपूर्ण शीट है क्योंकि इसी शीट पर विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जानकारी (अनुक्रमांक, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, लिंग, जन्म तिथि, स्कालर नम्बर, नामांकन क्रमांक, माध्यम, सेक्शन, विषय कोड) के साथ त्रैमासिक परीक्षा, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक तथा पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन का ग्रेड व् सतत् एवं व्यामपक मूल्यांकन के अंक की प्रविष्टि करना है. 

PHOTO - Result Sheet की तीसरी शीट PHOTO नाम से है, इस शीट पर दिए गए निर्देश अनुसार विद्यार्थियों की फोटो व विद्यालय का लोगो अपलोड करना है.

Result Sheet - Result Sheet की पहली शीट Result Sheet है, इस शीट पर किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं करना है. START, DATA Sheet और PHOTO शीट पर जानकारी दर्ज करने के पश्चात् 'Annual Result Sheet' ओपन कीजिए और Sheet पर दिए बटन SHOW RESULT पर क्लिक कीजिए. आपकी स्कूल / कक्षा का रिजल्ट शो होगा. 

Summary – इस शीट पर बजी आपको कोई इंट्री नहीं करना है, इस शीट में पूर्व शीट्स में दर्ज की गई जानकारी / डाटा के आधार पर Result Summary  (सेक्शन वाईस ग्रेड, जातिवार ग्रेड, विषयवार ग्रेड आदि) प्रदर्शित हो जाएगा.

Merit List – इस शीट पर कक्षा की सेक्शन अनुसार या सभी संकाय की सम्मिलित Merit List तैयार होगी. Merit List देखने के लिए आपको Sheet पर दिए गए बटन SHOW DATA पर क्लिक करना है.

Supp. List – इस शीट पर पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की सूची  शीट पर दिए बटन SHOW DATA पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होगी. 

MarkSheet – इस शीट का प्रयोग कर आप मार्कशीट प्रिंट कर सकते हैं, दिए गए पीले कलर में दिए बॉक्स में सरल क्रमांक प्रविष्ट करने पर सम्बन्धित सरल क्रमांक की अंकसूची प्रदर्शित होगी, यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. शीट पर दिए Print One बटन पर क्लिक कर एक-एक करके विद्यार्थियों की अंकसूची प्रिंट की जा सकेगी.

DEO Profarma  - इस शीट पर रिजल्ट से सम्बन्धित विभिन्न गोषवारा तैयार हो जायेंगे, जिन्हें प्रिंट लिया जा सकेगा. 

NOTICE BOARD – इस शीट पर NOTICE BOARD पर प्रदर्शित करने हेतु रिजल्ट सूची (रोल नम्बर, विद्यार्थी का नाम, प्राप्तांक, परिणाम आदि जानकारी के साथ) तोयर हो जाएगी, जिसका प्रिंट लेकर नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जा सकता है. नोटिस बोर्ड हेतु लिस्ट शीट पर दिए बटन SHOW DATA पर क्लिक करने पर प्रदर्शित होगी.

CONVERTER – इस शीट पर वोकेशनल विषय के सैद्धांतिक प्राप्तांक को 40% अधिभार में कन्वर्ट किया जा सकेगा.

TC&CC - इस बार Result Sheet में शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भी आप्शन दिया गया है.

MP Board 9th-11th Exam Instructions 2024 : कक्षा 9 वी एवं 11 वी परीक्षा सञ्चालन, मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में DPI के नए निर्देश दिनांक 04/03/2024 यहाँ देखिये

विशेष - रिजल्ट तैयार करने से पूर्व नीचे दी लिंक से महत्वपूर्ण निर्देश पीडीएफ को जरुर ध्यान पूर्वक पढ़िए 

महत्वपूर्ण निर्देश पीडीएफResult Sheet for 9th - 11th Annual Exam Result 2022-23 महत्चपूर्ण निर्देश PDF में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Download DPI द्वारा जारी Result Sheet for Class 9th  

"Class 9th का Result तैयार करने हेतु New Result Sheet 2023-24 Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

Download DPI द्वारा जारी Revised Result Sheet for Class 11th  

"Class 11th का Result तैयार करने हेतु New Result Sheet 2023-24 Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

नोट - कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी का रिजल्ट तैयार करने के लिए तैयार यह Result Data Sheet आपकी सुविधा के लिए दी जा रही है, यदि इन शीट्स में किसी त्रुटि के कारण रिजल्ट में कोई त्रुटि आती है तो इसके लिए MP Education Gyan Deep जिम्मेदार नहीं रहेगा। कृपया भलीभाँति जाँच लेवे। 


आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.