Header Ads

Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table : कक्षा 3rd, 4th, 6th एवं 7th परीक्षा के समय में बदलाव, कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 परीक्षा टाइम टेबल तथा मूल्यांकन निर्देश एवं टाइम टेबल यहाँ देखिये.

कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 परीक्षा टाइम टेबल तथा मूल्यांकन निर्देश एवं टाइम टेबल यहाँ देखिये.

Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table
New Update : कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 वी की वार्षिक परीक्षा के समय में परिवर्तन, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये नए निर्देश. अब कक्षा 3rd, 4th, 6th एवं 7th की परीक्षा का समय प्रातः 9:00 सेन 11:30 के स्थान पर प्रातः 08:30 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा.

Class 1 to 4 & 6 to 7 Exam Time Table : आप इस पोस्ट में कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 व् 7 वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र दिशा निर्देश के साथ देखेंगे -

Class 3rd Annual Exam Time Table 
Class 4th Annual Exam Time Table 
Class 6th Annual Exam Time Table 
Class 7th Annual Exam Time Table 

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) द्वारा कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्द्फेश तथा समय सारणी जारी की है, राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश क्र. / रा.शि. के. / वार्षिक मूल्याकन / 2021-22/ 2081 भोपाल, दिनांक 23.03.2022 के अनुसार कक्षा 1 से 4 तथा कक्षा 6 व् 7 वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -

कोविड लॉक डाउन के कारण लंबे समय तक विद्यार्थियों को लर्निंग लॉस के दृष्टिगत उपरोक्त संदर्भित पत्र क्र 3 द्वारा सभी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 में पाठ्यक्रम को पुनर्नियोजित करते हुए 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम फेस-टू-फेस मोड में पढ़ाने तथा 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम होम असाइनमेंट / प्रोजेक्ट वर्क के रूप में कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। अकादमिक सत्र 2021-22 हेतु वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8 को छोड़कर) संबंधी विस्तृत निर्देश निम्नानुसार हैं

1. वार्षिक मूल्यांकन आयोजन की तिथि व अवधि 

संलग्न समय-सारिणी (Time Table) अनुसार प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 4 व 6 7 में अध्ययनरत सभी बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 16 अप्रैल से 23 अप्रैल 2022 की अवधि में किया जाएगा।

2. कक्षा 1 व 2 में मूल्यांकन का स्वरूप

कक्षा 1 व 2 में अध्ययन अध्यापन की सतत प्रक्रिया के साथ ही मूल्यांकन भी किया जाएगा। कक्षा-1 व 2 के बच्चों का मूल्यांकन शालाओं को उपलब्ध कराई गई "अभ्यास पुस्तिका में संलग्न आकलन / मूल्यांकन वर्कशीट (विषय-हिन्दी, अंग्रेजी, गणित) के आधार पर किया जाएगा। कक्षा-1 व 2 हेतु मराठी विशिष्ट व उर्दू विशिष्ट विषय की आकलन वर्कशीट राज्य स्तर से जिलों को उपलब्ध कराई जाएगी। मराठी व उर्दू विषयों के लिए कक्षा 1 व 2 की एकीकृत वर्कशीट होगी अर्थात् कक्षावार पृथक-पृथक नहीं होगी मूल्यांकन "अभ्यास पुस्तिका" सलग्न आकलन वर्कशीट्स में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100-100 अंक का होगा।

3. अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) कक्षा-1 व 2 में दी गई अभ्यास वर्कशीट व मूल्यांकन वर्कशीट पर कार्य की प्रक्रिया - 

• वर्कबुक में दी गई वर्कशीट्स पर कार्य सर्वप्रथम वर्कबुक में दी गई विषय-हिन्दी, गणित, अंग्रेजी की अभ्यास वर्कशीट्स पर कार्य कराया जाए। वर्कशीट्स पर कार्य करने हेतु क्रम वही रहेगा, जो क्रम वर्कबुक में है।

• वर्कबुक में दी गई मूल्यांकन वर्कशीट पर कार्य- इसके बाद 14 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 की अवधि में शाला में ही मूल्यांकन वर्कशीट्स पर कार्य कराया जाए। शाला को स्वतंत्रता रहेगी कि कक्षा 1 व 2 के विषयवार मूल्यांकन हेतु विद्यालय स्तर पर टाईम-टेबल तैयार करें तथा इसके आधार पर विद्यार्थियों से मूल्यांकन वर्कशीट पर शाला में कार्य करवाएं। 

• प्रतिभा पर्व में उपयोग की गई वर्कशीट्स को छोड़कर (विषयवार) शेष मूल्यांकन वर्कशीट्स को 100 अंक के अधिभार में विभाजित कर बच्चों से कार्य कराया जाए।

मूल्यांकन वर्कशीट की जांच करना - विषयवार समस्त पर्कशीट पर कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्ण वर्कबुक को बच्चे से शाला में जमा करा लिया जाएगा। उसके बाद वर्कशीट की जांच 13 अप्रैल के पूर्व अनिवार्यतः कर ली जाए। पूर्णांक में से विषयवार प्राप्तांक मूल्यांकन अभिलेख में अंकित किए जाए व बच्चों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाए। 

• वर्कशीट पर कार्य पूर्ण करने के उपरांत इन्हें शाला में अभिलेख के रूप में रखा जाए किसी भी दशा में वर्कबुक में से वर्कशीट को फाड़कर अलग न किया जाए।

कक्षा 3 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 08:30 से 11:00 बजे तक 
Class 3rd Annual Exam Time Table 2021-22 (Septadeep.blogspot.com)
दिनांक / दिन विषय
16/04/2022 शनिवार सामान्य हिन्दी (अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु)
18/04/2022 सोमवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि
19/04/2022 मंगलवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / अन्य
20/04/2022 बुधवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु
21/04/2022 गुरुवार पर्यावरण अध्ययन
22/04/2022 शुक्रवार अतिरिक्त विषय - सामान्य उर्दू / मराठी आदि

कक्षा 4 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक 
Class 4th Annual Exam Time Table 2021-22 (Septadeep.blogspot.com)
दिनांक / दिन विषय
16/04/2022 शनिवार सामान्य हिन्दी (अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु)
18/04/2022 सोमवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / अन्य
19/04/2022 मंगलवार पर्यावरण अध्ययन
20/04/2022 बुधवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि
21/04/2022 गुरुवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु
22/04/2022 शुक्रवार अतिरिक्त विषय - सामान्य उर्दू / मराठी आदि

कक्षा 6 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा संशोधित समय - प्रातः 08:30 से 11:00 बजे तक 
Class 6th Annual Exam Time Table 2021-22 (Septadeep.blogspot.com)
दिनांक / दिन विषय
16/04/2022 शनिवार तृतीय भाषा - सामान्य संस्कृत / उर्दू / पंजाबी / मलयालम आदि भाषाएँ चित्रकला मूक-बधिरों हेतु
18/04/2022 सोमवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु
19/04/2022 मंगलवार सामाजिक विज्ञान
20/04/2022 बुधवार विज्ञान
21/04/2022 गुरुवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी (सहायक वाचन सहित)
22/04/2022 शुक्रवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / अन्य
23/04/2022 शनिवार सामान्य हिन्दी (अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु)

कक्षा 7 वार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table) वर्ष 2021-22 परीक्षा संशोधित समय - प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक 
Class 7th Annual Exam Time Table 2021-22 (Septadeep.blogspot.com)
दिनांक / दिन विषय
16/04/2022 शनिवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / मराठी (सहायक वाचन सहित)
18/04/2022 सोमवार विज्ञान
19/04/2022 मंगलवार सामाजिक विज्ञान
20/04/2022 बुधवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / अन्य
21/04/2022 गुरुवार तृतीय भाषा - सामान्य संस्कृत / उर्दू / पंजाबी / मलयालम आदि भाषाएँ चित्रकला मूक-बधिरों हेतु
22/04/2022 शुक्रवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु
23/04/2022 शनिवार सामान्य हिन्दी (अंग्रेजी / उर्दू / मराठी आदि माध्यम के परीक्षार्थियों हेतु)

4. कक्षा 3, 4 व 6, 7 में मूल्यांकन वर्कशीट का स्वरूप 

• कक्षा 3, 4 व 6, 7 में प्रत्येक विषय हेतु पूर्णांक 100 निर्धारित रहेगा।

• वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित एव 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट कार्य हेतु अधिभार निर्धारित रहेगा। वर्कशीट के दो भाग हैं खण्ड अ व खण्ड ब विषय के कौशल आधारित प्रश्न खण्ड- 'अ' में एवं प्रोजेक्ट वर्क के प्रश्न खण्ड-ब' शामिल रहेंगे। प्रत्येक कक्षा के सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य एक ही बुकलेट में होंगे।

• खण्ड-अ में 24 प्रश्न लिखित कार्य हेतु होंगे एवं खण्ड-ब में 2 प्रश्न प्रोजेक्ट कार्य हेतु होंगे। इस प्रकार दोनों खण्ड मिलाकर कुल 26 प्रश्न रहेंगे। खण्ड 'अ' अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी (Time Table) अनुसार बच्चे द्वारा शाला में लिखे जाएंगे।

• खण्ड ब अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर हल करेंगे व निर्धारित समय-सीमा में शाला में जमा करेंगे।

• वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर व प्रोजेक्ट वर्क लिखने हेतु स्थान दिया रहेगा अर्थात् वर्कशीट का स्वरूप प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका के रूप में होगा। 

• प्रोजेक्ट वर्क अंतर्गत इस प्रकार के प्रश्न रखे गए हैं, जिसमें बच्चे जानकारी / अवलोकन के आधार पर पता लगाएंगे, विश्लेषण करेंगे निष्कर्ष निकालेंगे और अपनी टिप्पणी लिखेंगे प्रोजेक्ट वर्क से आशय यह नहीं कि बच्चे से कोई मॉडल बनवाया जाए। ये प्रोजेक्ट ऐसे होंगे, जो कि पूर्णतः घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से जानकारी एकत्र कर पूर्ण किए जा सकेंगे।

वर्कशीट का स्वरूप

खण्ड ‘अ’ – विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न (कुल अंक = 60)

• बहुविकल्पीय (10 प्र. X 1 अंक 10 अंक) 
• लघुत्तरीय (10 प्र. X 3 अंक = 30 अंक)
• दीर्घउत्तरीय- ( 4 प्र. 5 अंक 20 अंक)

खण्ड ‘ब’ – होम बेस्ड प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्न (कुल अंक 40)

• होम बेस्ड प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्न (2प्र. x 20 अंक 40 अंक)

नोट- खण्ड अ में सभी विषयों की वर्कशीट पृथक-पृथक होगी तथा खण्ड 'ब' में सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्नों की एकीकृत बुकलेट होगी जो बच्चे को घर से पूर्ण हल करके लाने दी जाएगी।

विशेष- वर्कशीट अंतर्गत कौशल व कठिनाई स्तर हेतु अधिभार

कौशल हेतु अधिभार 

Knowledge/Remembering - 10%
Understanding - 50%
Applying - 30%
High Order Thinking Questions - 10%

कठिनाई स्तर अधिभार 

Easy - 30%
Average - 50%
Difficult - 20%

5. पाठ्यक्रम सीमा वार्षिक मूल्यांकन हेतु एडग्रेड पाठ्यक्रम (अध्ययनरत कक्षा का पुनर्नियोजित पाठ्यक्रम) को आधार बनाया जाएगा।

6. समय विभाग चक्र में दिये गए विषयों के अतिरिक्त यदि संस्था स्तर पर अन्य विषय का अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है तो उसके प्रश्नपत्र की व्यवस्था शालास्तर पर की जाएगी।

प्रोजेक्ट बुकलेट बच्चों को वितरण व बच्चों द्वारा हल की गई बुकलेट शाला में जमा कराना

दिनांक 28 मार्च 2022 को प्रोजेक्ट कार्य हेतु सभी विषयों की प्रोजेक्ट बुकलेट बच्चों को शाला में प्रदाय की जाए व विषय शिक्षक द्वारा बच्चों को प्रोजेक्ट बुकलेट हल / पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाए। बच्चों द्वारा हल की गई प्रोजेक्ट वर्कबुक शाला में दिनांक 11 अप्रैल 2022 तक जमा कराई जाए। शिक्षकों द्वारा जाँच कार्य 16 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कर लिया जाए।

वर्कशीट की जांच व मूल्यांकन अभिलेख भरना

• शाला में अतिरिक्त रूप से प्रदान की गई वर्कशीट्स तथा बुकलेट (पिन निकालकर विषयवार बुकलेट्स को अलग-अलग करके) शाला प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित विषय शिक्षकों को उनके विषय की वर्कशीट उपलब्ध कराई जाए शिक्षकों द्वारा वर्कशीट के आधार पर आदर्श उत्तर तैयार किया जाए। शिक्षकों द्वारा आदर्श उत्तर के रूप में हल की गई बुकलेट / वर्कशीट को शाला प्रधानाध्यापक द्वारा एक गार्ड फाईल में मूल्याकन अभिलेख के रूप में शाला में ही सुरक्षित रखा जाए। मॉनीटरिंग के समय चाहे जाने पर उसका अवलोकन कराया जाए।

• प्रत्येक कक्षा व विषय की वर्कशीट (खण्ड अ) की जांच प्रतिदिन लिखित मूल्यांकन के उपरांत शिक्षकों द्वारा की जाएगी ताकि परीक्षा परिणाम कार्य में विलंब न हो। बच्चे द्वारा खण्ड 'अ' एवं खण्ड 'ब' दोनों में पृथक्-पृथक् 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा शिक्षक द्वारा खण्ड 'अ' एवं खण्ड ब के प्राप्तांकों का योग वर्कशीट के कवर पृष्ठ पर निर्धारित स्थान पर अंकित किया जाएगा। दोनों खण्डों के प्राप्तांकों के योग के आधार पर ग्रेड अंकित किए जाएं। तदुपरांत अन्य अभिलेखों में बच्चे के अंक / ग्रेड अंकित किए जाएं।

परीक्षाफल का निर्धारण कक्षोन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना- 

प्रगति पत्रक में केवल निम्नांकित प्रविष्टियां की जाए-

• जिन माह में शालाएं संचालित हुई है उन माहों में विद्यार्थियों के सह-शैक्षिक क्षेत्रों य व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के आधार पर ग्रेड / क्वालिटेटिव टीप अंकित की जाए किन्तु इन्हें वार्षिक परिणाम तैयार करने में अधिभार नहीं दिया जाए। 

• अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (पूर्णांक 50 अंक) के प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित किया जाए।

• वार्षिक मूल्यांकन (पूर्णांक 100) के प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित किया जाए। 

• वार्षिक परिणाम ग्रेड प्रति विषय 150 अंक के मान से समस्त विषयों के प्राप्तांकों के महायोग से प्राप्त कुल प्राप्ताकों के आधार पर वार्षिक परिणाम की ग्रेड अंकित किया जाए। शेष प्रविष्टियां रिक्त रखी जाएं।

• प्रगति पत्रक में ग्रेड अंकित किए जाकर 28 से 30 अप्रैल, 2022 तक परिणाम की घोषणा कर समस्त बच्चों को प्रगति पत्रक का अनिवार्यतः वितरण किया जाए। 

विशेष शिक्षण - वार्षिक परिणाम में ई-ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षोन्नति देकर कठिनाइयों का निदान करके विशेष शिक्षण किया जाए शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु विशेष कक्षाएं लगाई जाए। इसके लिए सुविधानुसार एक कालखण्ड प्रतिदिन रखा जाए। 

वार्षिक मूल्यांकन परिणामों की डाटा एण्ट्री कराना - गतवर्षानुसार

कोविड संक्रमण सुरक्षा मापदण्डों का पालन उक्त मूल्यांकन प्रक्रियाओं को करते समय कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियत सुरक्षा मापदण्डों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

समय-सारणी Time Table 

वार्षिक परीक्षा कक्षा 1-4 एवं 6-7 वर्ष 2021-22 गतिविधि केलेण्डर

क्र. गतिविधि विवरण - समय-सीमा / अवधि - जिम्मेदारी

1. शासकीय शालाओं हेतु वार्षिक मूल्याकन हेतु निर्देश जारी करना - 15.03.2022 तक (राज्य शिक्षा केन्द्र)

2. मूल्यांकन हेतु वर्कशीट की साफ्टकॉपी भेजना- मार्च द्वितीय सप्ताह (राज्य शिक्षा केन्द्र)

3. वर्कशीट व अन्य मूल्यांकन सामग्री का मुद्रण व शालाओं तक सुरक्षित रूप से वितरण कराना - 25.03.2022 से पूर्व (जिला शिक्षा केन्द्र / डीपीसी)

4. वर्कशीट (कक्षा 3 एवं 6. 7) के प्रोजेक्ट बुकलेट बच्चों को प्रदाय करना व उसे पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश बच्चों को देना - 28.03.2022 (प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक / विषय शिक्षक)

5. कक्षा 1 व 2 में मूल्यांकन - 13 अप्रैल से पूर्व (शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक, विषयशिक्षक)

6. निर्धारित समय-सारणी अनुसार शाला में वार्षिक मूल्यांकन का आयोजन – 16 से 23 अप्रैल 2022 (शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक / विषय शिक्षक शाला प्रधानाध्यापक कक्षाशिक्षक, विषयशिक्षक)

7. बच्चे द्वारा पूर्ण की हुई सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य को बुकलेट शाला में जमा कराना - 11.04.2022 तक (शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक, विषयशिक्षक)

8. विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण कर जमा की गई वर्कशीट (खण्ड अ व खण्ड ब सहित) की जांच करना प्राप्तांक-ग्रेड अंकित कर हस्ताक्षर करना - 27.04.2022 (कक्षाशिक्षक, विषयशिक्षक)

9. परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रगति पत्रक का वितरण - 28.04.2022 से 30.04.2022 तक (शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक)

10. वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम की एण्ट्री करना (गतवर्षांनुसार) - 28.04.2022 से 30.04.2022 तक (शाला प्रधानाध्यापक कक्षाशिक्षक विषयशिक्षक, जनशिक्षक बी.आर.सी)

11. ई ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षण - परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद (शाला प्रधानाध्यापक, कक्षाशिक्षक, विषयशिक्षक)

RSK ORDERराज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) द्वारा जारी कक्षा 1 से 4 एवं 6, 7 परीक्षा टाइम टेबल तथा मूल्यांकन निर्देश PDF में देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MPO Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.