Header Ads

RSK instructions regarding 5 - 8 exam : कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में RSK दिशा निर्देश यहाँ देखिये

RSK instructions regarding class 5 - 8 exam

RSK instructions regarding 5 - 8 exam :  कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में RSKदिशा निर्देश

कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में RSKदिशा निर्देश 

कक्षा 5 वी - 8 वी  'परीक्षा निर्देशिका' वार्षिक परीक्षा सञ्चालन एवं मूल्याङ्कन सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

  • संकुल प्राचार्य के दायित्व
  • परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के दायित्व
  • मूल्याङ्कन केन्द्र प्रभारी के दायित्व
  • प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा योजना
  • परीक्षाफल निर्धारण एवं पुनः परीक्षा संबंधी प्रावधान
  • पुर्नगणना संबंधी प्रावधान
  • प्रगति-पत्रक एवं ग्रेडिंग व्यवस्था

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 की कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में परीक्षा निर्देशिका जारी की है, प्राथमिक (कक्षा – 5) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा-8) पूर्व–माध्यमिक वार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 आयोजन संबंधी निर्देशिका के अनुसार परीक्षा सम्बन्धी चरणवार गतिविधियाँ, उसकी समय अवधि तथा परीक्षा एवं मूल्याङ्कन सम्बन्धी निर्देश की प्रमुख बातें इस प्रकार है -
1. छात्र सत्यापन - संबंधित शाला प्रभारी द्वारा 21 मार्च तक

गतिविधि शाला अंतर्गत दर्ज छात्र की पोर्टल पर प्रदर्शित जानकारी का मिलान कर सत्यापन करना। त्रुटिपूर्ण जानकारी होने पर उसमें सुधार करना। 

सूची में प्रदर्शित कोई छात्र यदि वर्तमान में उस शाला में अध्ययनरत नहीं है, तो उपयुक्त कारण दर्ज करते हुए छात्र को अनमैप करना। 

यदि कोई ऐसा छात्र शाला में अध्ययनरत है, जिसका नाम सूची में सम्मिलित नहीं है, तो ऐसे छात्र को सूची में शामिल करना.

ये भी देखिये - Student Verification on RSKMP Portal : अपने मोबाइल से RSKMP Portal पर Student Verification / Student Details में सुधार कैसे करें? Student Verification की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

2. परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं शाला मैपिंग - विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक (बी.आर.सी.सी.) द्वारा 22 मार्च तक

गतिविधि 
बी.आर.सी.सी. पोर्टल पर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र (शाला) को चिन्हित कर शाला में कक्षों की उपलब्धता अनुसार परीक्षा केन्द्र की क्षमता दर्ज करेंगे तथा कण्डिका 5 में वर्णित दिशा-निर्देशों अनुसार परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष का भी चयन करेंगे। 

शाला मैपिंग - बी.आर.सी.सी. प्रत्येक निर्धारित परीक्षा केन्द्र के साथ शालाओं को मैप / आवंटित करेंगे।

3. परीक्षा केंद्र, केन्द्राध्यक्ष एवं शाला मैपिंग का अनुमोदन - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 मार्च तक

गतिविधि 
बी.आर.सी.सी. द्वारा उपरोक्तानुसार चिन्हित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष तथा परीक्षा केन्द्रवार विभिन्न शालाओं की मैपिंग का अंतिम अनुमोदन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
4. प्रवेश पत्र जनरेट करना एवं प्रिंट निकालना - संकुल प्राचार्य द्वारा 25 मार्च तक

गतिविधि 
संकुल की समस्त शालाओं के परीक्षार्थियों के पोर्टल से प्रवेश पत्र जनरेट करना तथा प्रवेश पत्रों के प्रिन्ट निकालकर परीक्षार्थी की अध्ययनरत शाला के शाला प्रभारी को भौतिक रूप से प्रेषित करना।
5. प्रवेश पत्र वितरण - शाला प्रभारी द्वारा 26 मार्च तक

गतिविधि 
संबंधित शाला प्रभारी द्वारा प्रवेश पत्रों का परीक्षार्थीवार वितरण करना।
6. विषयवार उपस्थिति पत्रक जनरेट करना - संकुल प्राचार्य द्वारा 28 मार्च तक

गतिविधि 
परीक्षार्थी के विषयवार उपस्थिति पत्रक पोर्टल से जनरेट कर उपस्थिति पत्रक के प्रिंट आउट भौतिक रूप से संबंधित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को उपलब्ध कराना।
7. उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट जमा करना - परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा दिवस पर

गतिविधि 
प्रतिदिन परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट सील कर उपस्थिति पत्रक सहित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा संकुल में भौतिक रूप से जमा कराना।
8. उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज करना - संकुल प्राचार्य द्वारा परीक्षा दिवस पर

गतिविधि 
परीक्षा केन्द्र से प्राप्त छात्रवार उपस्थिति को पोर्टल पर दर्ज करना।
9. मूल्याकन केंद्र प्रभारी नियुक्त करना - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 04 अप्रैल तक

गतिविधि 
कण्डिका (7) में वर्णित दिशा-निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पोर्टल पर मूल्यांकन केन्द्रों का चिन्हांकन करते हुए मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया जाना।
10. मूल्याङ्कन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करना – संकुल प्राचार्य द्वारा 11 अप्रैल को

गतिविधि 
परीक्षा केन्द्र से प्राप्त समस्त विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं संकुल प्राचार्य 11 अप्रैल को के पैकेट पर पोर्टल से जनरेट किए गए पत्रक को चस्पा करते हुए आवंटित मूल्यांकन केन्द्र में जमा कराना।
11. प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) – शाला प्रभारी / संकुल प्राचार्य द्वारा 18 अप्रैल तक

गतिविधि 
शाला प्रभारी द्वारा शाला जिस संकुल में स्थित है उस संकुल केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) के प्राप्तांकों का पत्रक जमा कराया जाएगा तथा संकुल प्राचार्य द्वारा अपने संकुल की समस्त शालाओं के परीक्षार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) के प्राप्तांक पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे।
12. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन – मूल्याङ्कन केन्द्र प्रभारी द्वारा 25 अप्रैल तक

गतिविधि 
मूल्यांकनकर्ता उन्हें आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांको की प्रविष्टि पोर्टल से जनरेट प्रपत्र में दर्ज कर हस्ताक्षरित प्राप्तांक प्रपत्र मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी को सौंपेगे। तत्पश्चात मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी द्वारा प्राप्तांकों को पोर्टल पर परीक्षार्थीवार दर्ज किया जाएगा।
13. परीक्षा परिणाम- मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी द्वारा अप्रैल अंतिम सप्ताह में

गतिविधि 
परीक्षा प्राप्तांकों आधार पर छात्रों का प्रगति पत्रक पोर्टल से जनरेट किया जाएगा। ईमेल-examrskk@hotmail.com
परीक्षा केन्द्र पर की जाने वाली सामान्य कार्यवाही

• परीक्षार्थी को पोर्टल से जनरेट किए हुए प्रवेश-पत्र के आधार पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। (यह संकुल प्राचार्य का दायित्व होगा कि वे अपने संकुल की समस्त शालाओं में सभी परीक्षार्थियों को दिनांक 26 मार्च 2022 तक प्रवेश पत्र का भौतिक वितरण सुनिश्चित कराए।) 

• परीक्षा कार्यक्रम अनुसार प्रतिदिन बैठक व्यवस्था की जानकारी परीक्षा केन्द्र के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। 

• परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। शौचालय की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाए। 

• परीक्षा केन्द्र पर सादे सफेद कागज की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता रहे तथा गणित विषय के प्रश्नों को हल करने हेतु परीक्षार्थी को आवश्यकतानुसार रफ कार्य के लिए सादे कागज उपलब्ध करवाए जाए।

परीक्षा केन्द्राध्यक्ष का निर्धारण

• बी.आर.सी.सी. द्वारा पोर्टल पर परीक्षा केन्द्र चिन्हित करते समय संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष का चयन किया जाएगा। बी.आर.सी.सी. द्वारा चयनित केन्द्राध्यक्ष का अंतिम अनुमोदन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदाय किया जाएगा। 

• सामान्यतः केन्द्राध्यक्ष माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक / व्याख्याता / उच्च माध्यमिक शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक / उच्च श्रेणी शिक्षक को बनाया जाना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ सहायक शिक्षक को भी केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। सहायक केन्द्राध्यक्ष का चयन बी.आर.सी.सी. अपने विवेक से कर सकेंगे।

परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के दायित्व

• परीक्षा तिथि पर कक्षवार परीक्षार्थी की बैठक व्यवस्था तथा पर्यवेक्षकों की ड्यूटी का निर्धारण करना। 

• परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए संकुल केन्द्र से परीक्षा दिवस को संबंधित विषय के प्रश्न पत्रों के पैकेट परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व प्राप्त करना । 

• परीक्षा को नियत समय पर प्रारंभ एवं समाप्त करवाना तथा पर्यवेक्षकों पर सामान्य निगरानी रखना। 

• परीक्षा समाप्त होते ही एक घण्टे के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट (कक्षा 5 के लिए सफेद और कक्षा 8 के लिए पीले रंग की कपड़े की थैली में तैयार कर उन्हें सील करते हुए उसी दिन संकुल केन्द्र में जमा करवाना।

मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण

• मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। 

• सामान्यतः प्रत्येक 3 से 4 संकुल के समूह पर एक मूल्यांकन केन्द्र नियत किया जाए। 

• प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र के लिए मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी एवं मूल्यांकनकर्ताओं की नियुक्ति भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।

परीक्षा के दौरान नकल अथवा अनुचित साधनों के उपयोग पर कार्रवाई

• यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो पर्यवेक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका को जब्त कर अपनी टीप के साथ परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को सौंपा जाएगा। यदि केन्द्राध्यक्ष पर्यवेक्षक की टीप से सहमत होते हुए यह पाते हैं कि परीक्षार्थी द्वारा वाकई नकल की गई है अथवा प्रतिबंधित / अनुचित साधनों का उपयोग किया गया है, तो परीक्षार्थी की परीक्षा निरस्त करते हुए उसकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। तथापि ऐसे छात्र के अन्य विषयों की परीक्षा पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

• इस संबंध में केन्द्राध्यक्ष का निर्णय अंतिम होगा। 

• जिस विषय की परीक्षा निरस्त की गई हो, उस विषय हेतु परीक्षार्थी को 2 माह पश्चात पुनः परीक्षा का अवसर प्रदाय किया जाएगा।

प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा योजना

• कक्षावार विषयवार निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार - लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्नपत्रों का निर्माण राज्य शिक्षा केन्द्र से किया जाएगा। 

• कक्षा 5 एवं 8 में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100 अंक का होगा जिसमें 60 अंक का लिखित प्रश्नपत्र एवं . 40 अंक का प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) होगा। 

० प्रोजेक्ट वार्षिक परीक्षा हेतु प्रोजेक्ट कार्य परीक्षार्थी को 21 मार्च 2022 को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोजेक्ट पूर्ण करने के पश्चात छात्र शाला में विषय शिक्षक के पास दिनांक 31 मार्च 2022 तक जमा करेंगे। जिसका मूल्यांकन कक्षा शिक्षक द्वारा किया जाएगा। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करने के पश्चात अंक सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर शाला प्रधानाध्यापक द्वारा संकुल केन्द्र पर 16 अप्रैल तक जमा की जाएगी। 

० सह-शैक्षिक क्षेत्र व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की उपलब्धि सत्र 2021-22 में जितने दिवस विद्यालय प्रारंभ रहे हैं उस दौरान शाला में आयोजित गतिविधियों में छात्र की उपलब्धि पर शाला स्तर से ग्रेड प्रदान किए जाएंगे। ये ग्रेड शाला स्तर पर कक्षा शिक्षक द्वारा प्रदान किए जाएँगे।

सह-शैक्षिक क्षेत्र व्यक्तिगत सामाजिक गुण
1. साहित्यिक 1. नियमितता- समयबद्धता
2. सांस्कृतिक 1. स्वच्छता
3. वैज्ञानिक 2. कर्तव्यनिष्ठा
4. सृजनात्मक 3. सहयोग की भावना
5. खेलकूद 4. पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता
5. सत्यवादिता-ईमानदारी

परीक्षाफल निर्धारण एवं पुनः परीक्षा संबंधी प्रावधान

• परीक्षार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में लिखित परीक्षा एवं प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) में पृथक-पृथक 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। 

• वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम की घोषणा के दो माह के भीतर पुन 

• परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। पुनः परीक्षा हेतु समय-सारिणी पृथक से जारी की जाएगी पुनः परीक्षा के प्रश्न-पत्र भी राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ही तैयार किए जाएंगे। 

• मुख्य परीक्षा में परीक्षार्थी जिस / जिन विषय / विषयों में अनुत्तीर्ण होते हैं, उन्हें उस / उन विषय / विषयों में पुनः परीक्षा के पूर्व अतिरिक्त शिक्षण प्रदान किया जाएगा। अतिरिक्त शिक्षण हेतु कक्षाएं शाला स्तर पर संबंधित विषय शिक्षक द्वारा संचालित की जाएंगी। 

• परीक्षार्थी द्वारा पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण होने की दशा में अगले अकादमिक सत्र में वर्तमान में अध्ययनरत कक्षा (यथास्थिति कक्षा 5 / कक्षा 8) में ही रखा जाएगा। अर्थात कक्षा 6 / कक्षा 9 में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। .

पुर्नगणना संबंधी प्रावधान

पुनर्मूल्यांकन अथवा पुनर्गणना का प्रावधान नहीं होगा। यद्यपि पारदर्शिता हेतु परीक्षार्थी चाहें तो उत्तरपुस्तिका का अवलोकन कर पाएंगे। इस हेतु परीक्षार्थी को परिणाम घोषणा से एक माह के भीतर संकुल प्राचार्य को आवेदन देना होगा। संकुल प्राचार्य उन्हें प्राप्त समस्त आवेदनों को संबंधित मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी (उस सकुल के प्राचार्य जहाँ मूल्यांकन हुआ हो) को अग्रेषित करेंगे मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी तिथि नियत कर परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के अवलोकन हेतु सूचित करेंगे।
प्रगति-पत्रक एवं ग्रेडिंग व्यवस्था

परीक्षार्थियों के प्रगति पत्रक पोर्टल से जनरेट किए जाएंगे। विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (बी.आर.सी.सी) प्रगति-पत्रक के प्रिंट निकालकर हार्ड कापी संबंधित शाला प्रभारी को भेजेंगे एवं शाला प्रभारी द्वारा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही प्रगति-पत्रक परीक्षार्थियों को वितरित किए जाएंगे।

RSK Order in PDFकक्षा 5 वी / 8 वी परीक्षा के सम्बन्ध में RSK दिशानिर्देश पीडीऍफ़ में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

ये जानकारियां भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.