Header Ads

मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कार्यरत शैक्षणिक संवर्ग के लिए ड्रेस कोड लागू, नए शिक्षा सत्र से शिक्षक/शिक्षिकाओं को पहननी होगी निर्धारित यूनिफॉर्म, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।

मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कार्यरत शैक्षणिक संवर्ग के लिए ड्रेस कोड लागू, नए शिक्षा सत्र से शिक्षक/शिक्षिकाओं को पहननी होगी निर्धारित यूनिफॉर्म, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश।


मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 07/02/2018 "प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा एक जैसा परिधान धारण करने" के सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार -
1. नए शिक्षा सत्र 2018-19 में याने 1 अप्रैल 2018 से शैक्षणिक संवर्ग के लिए ड्रेस कोड 
2. महिला शिक्षक  के लिए महरून कलर की जैकेट निर्धारित।
3. पुरुष शिक्षकों के लिए नेवी ब्लू कलर की जैकेट निर्धारित।
मध्यप्रदेश के स्कूलों में लागू हुआ ड्रेस कोड शैक्षणिक संवर्ग के सभी महिला सदस्य महरुन एवं पूर्व सदस्य नेवी ब्लू रंग की जैकेट नियमित रूप से पहनकर विद्यालय में उपस्थित होंगे तथा राष्ट्रीय निर्माता की पट्टीका भी धारण करेंगे। राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया आदेश, आदेश के अनुसार नई पीढ़ी में ज्ञान संचेतना, मूल्य चेतना, नैतिक संस्कार बोध तथा आदर्श बोध जागृत करना शिक्षकों का दायित्व है। शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने एवं भावी पीढ़ी को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु समाज के लिए पथ-प्रदर्शक और भविष्य निर्माता की भूमिका का निर्वहन करते हैं।
राष्ट्र निर्माता की उपाधि से अलंकृत शिक्षक देश के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।  उक्त संदर्भ में यूनिफार्म की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ड्रेस / परिधान की एकरूपता से न सिर्फ सेवाओं से जुड़ा होता है बल्कि वैयक्तिक अंतर भी समाप्त होता है।


MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे facebook, Whatsapp आदि के माध्यम से अपने friends को Share जरूर कीजिए।
Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.