Header Ads

MP Higher Education e-prawesh : शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी यहाँ देखिये

Septadeep.blogspot.com
E-Pravesh MP Higher Education 
ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी

मध्यप्रदेश महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश के शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी जारी कर दी गई है.

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश के शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी जारी कर दी गई है. विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में  आदेश आदेश जारी किया गया था. जारी समय सारणी के अनुसार सत्र 2024-25के लिए मध्य प्रदेश के शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रथम चरण 01-05-2024 से तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया का प्रथम चरण  दिनांक 02-05-2024 से प्रारंभ होगा.

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए क्या करना है?

सर्वप्रथम पंजीयन, पात्रता अनुसार महाविद्यालय / पाठ्यक्रम का चयन.

यदि mponline के माध्यम से दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है तो दस्तावेजों का किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जाकर सत्यापन कराना होगा.

महाविद्यालय आवंटन होने के पश्चात् ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने पर प्रवेश सुनुश्चित होगा.

प्रथम चरण

1. (अ) ऑनलाइन पंजीयन एवं महाविद्यालय / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 01-05-2024 से 20-05-2024 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 02-05-2024 से 31-05-2022 तक

(ब) ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन (आवेदकों को सत्यापन हेतु सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु सन्देश प्रेषित किया गया है, उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर सुधार करवाना)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 02-05-2024 से 21-05-2024 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 18-05-2022 से 02-06-2022 तक

2. (अ) प्रथम चरण के सीट आवंटन पत्र जारी करना एवं कट ऑफ की पोर्टल पर जानकारी प्रदर्शित करना
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 25-05-2024
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 07-06-2022

(ब) आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्यालय के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना. (प्रवेश शुल्क भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा. प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जाएगा)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 06-06-2022 से 11-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 07-06-2022 से 13-06-2022 तक

(स) विद्यार्थियों द्वारा दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने की दशा में अपग्रेडेड महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा. अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणानुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाना. अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व में जारी आवंटन यथावत रहेगा.
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 12-06-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 14-06-2022

(द) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना (प्रवेश शुल्क भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा. प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जाएगा)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 13-06-2022 से 15-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 14-06-2022 से 16-06-2022 तक

प्रथम CLC चरण
3 (अ) नवीन पंजीयन एवं महाविद्यालय / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना एवं ऑनलाईन दस्तावेजों का सत्यापन (आवेदकों को सत्यापन हेतु सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया गया है, उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर सुधार करवाना)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 03-06-2022 से 11-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 04-06-2022 से 13-06-2022 तक

(ब) ऑनलाइन CLC चरण प्रक्रिया में महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश निर्देशिका की कंडिका क्र. 8 (8.1 से 8.11) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रावीण्य सूची तैयार कर महाविद्यालय सूचना पटल पर प्रदर्शित करना। आरक्षण श्रेणी में कोई उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों के लिए। नियमानुसार सीट परिवर्तन नियम लागू किया जाएगा
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 16-06-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 17-06-2022

(स) आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम / विषय समूह के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 16-06-2022 से 19-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 16-06-2022 से 20-06-2022 तक

(द) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणनुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाना अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व का आवंटन जारी रखा जावेगा।
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 20-06-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 21-06-2022

(य) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना (प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जायेगा)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 20-06-2022 से 23-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 21-06-2022 से 23-06-2022 तक

द्वितीय CLC चरण
4 (अ) नवीन पंजीयन एवं महाविद्यालय / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना एवं ऑनलाईन दस्तावेजों का सत्यापन (आवेदकों को सत्यापन हेतु सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया गया है, उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर सुधार करवाना)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 13-06-2022 से 20-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 14-06-2022 से 21-06-2022 तक

(ब) ऑनलाइन CLC चरण प्रक्रिया में महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश निर्देशिका की कंडिका क्र. 8 (8.1 से 8.11) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रावीण्य सूची तैयार कर महाविद्यालय सूचना पटल पर प्रदर्शित करना। आरक्षण श्रेणी में कोई उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों के लिए। नियमानुसार सीट परिवर्तन नियम लागू किया जाएगा
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 24-06-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 25-06-2022

(स) आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम / विषय समूह के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 24-06-2022 से 28-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 25-06-2022 से 29-06-2022 तक

(द) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणनुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाना अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व का आवंटन जारी रखा जावेगा।
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 29-06-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 30-06-2022

(य) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना (प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जायेगा)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 29-06-2022 से 01-07-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 30-06-2022 से 02-07-2022 तक

तृतीय CLC चरण
5 (अ) नवीन पंजीयन एवं महाविद्यालय / पाठ्यक्रम / विषय समूह का विकल्प देना एवं ऑनलाईन दस्तावेजों का सत्यापन (आवेदकों को सत्यापन हेतु सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु जिन आवेदकों को त्रुटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया गया है, उन्हें निकटतम सहायता केन्द्र में उपस्थित होकर सुधार करवाना)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 22-06-2022 से 28-06-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 23-06-2022 से 30-06-2022 तक

(ब) ऑनलाइन CLC चरण प्रक्रिया में महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश निर्देशिका की कंडिका क्र. 8 (8.1 से 8.11) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रावीण्य सूची तैयार कर महाविद्यालय सूचना पटल पर प्रदर्शित करना। आरक्षण श्रेणी में कोई उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों के लिए। नियमानुसार सीट परिवर्तन नियम लागू किया जाएगा
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 02-07-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – 04-07-2022

(स) आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना एवं आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्यालय में पाठ्यक्रम / विषय समूह के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 02-07-2022 से 05-07-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 04-07-2022 से 07-07-2022 तक

(द) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान गुणनुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाना अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व का आवंटन जारी रखा जावेगा।
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 06-07-2022
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 08-07-2022

(य) अपग्रेडेशन से रिक्त स्थानों पर आवंटित आवेदकों को आवंटित महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना (प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने पर प्रवेश नहीं माना जायेगा)
• स्नातक प्रथम वर्ष – दिनांक 06-07-2022 से 08-07-2022 तक
• स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष – दिनांक 08-07-2022 से 11-07-2022 तक

Registration Link - रजिस्ट्रेशन हेतु ePrawesh Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
नोट - विद्यार्थी मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी से मिलान कर लेवे. 
डी.एल.एड. / बी.एड. प्रवेश 2022-23 की जानकारी के लिये नीचे दी लिंक पर क्लिक् किजिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.