Header Ads

PPT - Pre Polytechnic Test 2020 : प्री-पोलिटेक्निक टेस्ट (PPT) – 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

PPT - Pre Polytechnic Test

Polytechnic Test PPT 

Pre Polytechnic Test PPT – 2020 

मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा घोषित स्वशासी पोलिटेक्निक महाविद्यालयों, शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों तथा स्वशासी एवं शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालयों के दो/तीन/चार वर्षीय डिप्लोमा पाठयक्रमों में सत्र 2019-20 से प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु peb द्वारा दिनांक 25 – 26 जुलाई 2020 को ऑनलाइन पद्धति से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पीपीटी 2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 जून 2020 से प्रारम्भ हो चुके हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2020 निर्धारित है.

ऑनलाइन आवेदन की डेट-  दिनांक 11 जून 2020 से 25 जून 2020 तक

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की डेट - दिनांक 11 जून 2020 से 30 जून 2020 तक
ऑनलाइन आवेदन की तिथि
दिनांक 11 जून 2020 से 25 जून 2020 तक
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की तिथि
दिनांक 11 जून 2020 से 30 जून 2020 तक
परीक्षा दिनांक व दिन
25 – 26 जुलाई 2020

शैक्षणिक अर्हता पोलिटेक्निक महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु उम्मीदवार का विज्ञान (भौतिकी एवं रसायन) तथा गणित मुख्य विषयों में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होने के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश अथवा किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) प्रणाली की कक्षा 10 वी की परीक्षा / SSC परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, किन्तु फैशन टेक्नोलोजी पाठ्यक्रम हेतु उम्मीदवारों को विज्ञान (भौतिकी एवं रसायन) तथा गणित मुख्य विषयों का बंधन लागु नहीं होगा.


PPT – 2020 की प्रवेश परीक्षा में ऐसे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं जो अर्ह्ताकारी परीक्षा 2019-20 में सम्मिलित हो रहे हैं परन्तु उन्हें परामर्श के समय अर्ह्ताकारी परीक्षा की मूल अंकसूची प्रस्तुत करना होगी.

परीक्षा शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

400/- रूपये

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए
(केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए)
200/- रूपये


ऑनलाइन आवेदन -  कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए mponline का पोर्टल शुल्क रूपये 60/- देय होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रूपये देय होगा.

ऑनलाइन परीक्षा प्री-पोलिटेक्निक टेस्ट (PPT) – 2020 परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी जिसकी समय सारणी इस प्रकार है

परीक्षा दिनांक एवं दिन
परीक्षा की पाली
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय
उत्तर अंकित करने का समय
25 - 26 जुलाई 2020 
शनिवार, रविवार 
प्रथम
प्रातः
07:00 से 08:00 बजे
08:50 से 09:00 बजे तक
(10 मिनट)
प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक
(2:00 घंटे)
द्वितीय
दोपहर
12:00 से 01:00 बजे
01:50 से 02:00 बजे तक
(10 मिनट)
दोपहर 02:00 से 04:00 बजे तक
(2:00 घंटे)


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.