CM RISE Digital Teachers Training 4 - दूरस्थ शिक्षण - CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश, जानिए कोर्स 4 के बारे में
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश
द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए CM RISE Digital शिक्षक
प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है, DIKSHA App के माध्यम से ऑनलाइन
संचालित इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक तीन प्रशिक्षण संपन्न हो चुके हैं, आशा है आपने CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण के अभी तक जारी सभी प्रशिक्षण पूर्ण कर सर्टिफिकेट Download कर लिए होंगे –
CM RISE Digital शिक्षक
प्रशिक्षण की इस श्रंखला में अगला प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है, यह
प्रशिक्षण दूरस्थ शिक्षण के शिक्षण में प्रयोग से सम्बन्धित है. यह कोर्स कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षकों के लिए है. MP
Education Gyan Deep द्वारा आपकी जानकारी के लिए कोर्स तथा उसके
भागों की संक्षिप्त जानकारी के साथ कोर्स की लिंक भी दी जा रही है. लिंक से आप
कोर्स तक पहुँच सकेंगे. (कोर्स 4 की लिंक ओपन हो गई है, अब आप प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं)
दूरस्थ शिक्षण - CM RISE डिजिटल
शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश
दूरस्थ शिक्षण - CM RISE डिजिटल
शिक्षक प्रशिक्षण, मध्य प्रदेश के
प्रशिक्षण मोड्यूल (कोर्स के भाग) इस प्रकार है -
कोर्स से परिचय
दूरस्थ शिक्षण - कोर्स से परिचय
भाग 1 - प्री - वर्क
1.1 दूरस्थ शिक्षण - प्री-वर्क वीडियो
भाग 2 - कोर्स सत्र
2.1 दूरस्थ शिक्षण - भाग 1 - दूरस्थ शिक्षण से परिचय तथा अपने बच्चों को जानना
2.2 दूरस्थ शिक्षण - भाग 2 - पालकों के साथ साझेदारी
2.2 दूरस्थ शिक्षण - भाग 2 - पालकों के साथ साझेदारी
2.3 दूरस्थ शिक्षण - भाग 3 - मोबाइल और इंटरनेट के द्वारा शिक्षण को सहयोग
2.4 दूरस्थ शिक्षण - भाग 4 - सार्वजनिक संचार साधन द्वारा शिक्षण को सहयोग
2.5 दूरस्थ शिक्षण - भाग 5 - प्रिंट सामग्री और समुदाय द्वारा शिक्षण को सहयोग
भाग 3 - पोस्ट वर्क
3.1 दूरस्थ शिक्षण - मध्य प्रदेश के संदर्भ में दूरस्थ शिक्षण के प्रयास
3.2 दूरस्थ शिक्षण - आलेख
3.3 दूरस्थ शिक्षण - पोस्टवर्क
3.4 दूरस्थ शिक्षण - गतिविधियों की सूची
3.5 दूरस्थ शिक्षण - समापन
कोर्स
लिंक - CM RISE
Digital शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स 4 की लिंक
नीचे दी जा रही है, इस लिंक से आप कोर्स 4
पर पहुंच जाएंगे, लिंक पर क्लिक करने पर आने
वाले ऑप्शन में DIKSHA एप में ओपन कीजिए
कोर्स 4 शुरू हो चुका है
कोर्स 4 शुरू हो चुका है
आशा है यह जानकारी आपके लिए
उपयोगी सिद्ध होगी, यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया नीचे दिए whatsapp बटन पर
क्लिक कर जानकारी को अपने मित्रों को share जरुर कीजिए.
Post a Comment