Super 100 Yojana 2025 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन व चयन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ देखिये
SUPER 100 Yojana Exam 2025 Online Application Link
NEW - Super 100 Exam 2025 Online आवेदन की अंतिम तिथि 26/07/2025 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
Super 100 Exam Date :
पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
Super 100 Yojana वर्ष 2025 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी.
Super 100 Examination Form-2025 : Free Coching Scheme for 10th Pass Students, JEE Free Coching, NEET Free Coching, CLAT Free Coching Yojana, MP Govt. Free Coching Scheme.
सुपर 100 योजना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26/07/2025 (MPSOS पोर्टल अनुसार)
Online आवेदन प्रारंभ तिथि 11/07/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26/07/2025 (MPSOS पोर्टल अनुसार)
Super – 100 Yojana वर्ष 2025 हेतु आवेदन,चयन एवं प्रवेश प्रक्रिया -
MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी जानकारी के लिए Super 100 योजना एवं वर्ष 2025 के लिए इस योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. Super 100 योजना की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
- Super 100 exam Date 2025 MP
- Super 100 MP details in hindi
- Super 100 Scheme MP online registration
- Super 100 Exam MP
- Super 100 official website
- Super 100 exam admit card
Super – 100 योजना क्या है?
Super – 100 योजना का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के MP Board द्वारा आयोजित कक्षा 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें कक्षा 11 वी एवं 12 वी में अध्ययन के साथ साथ देश के प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों यथा Engineering / Medical / CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की Coaching देकर तयारी कराना है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. Super – 100 योजनान्तर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाकर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर में प्रवेश देकर कक्षा 11 वी एवं 12 वी में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास की सुविधा दी जाएगी.
- Maths विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों को IIT-JEE की कोचिंग
- Biology विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों को NEET की कोचिंग
Super 100 योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीटें - सुपर-100 योजना 2025 अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल तथा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में प्रवेश दिया जाएगा. वर्ष 2025 के लिए सीट संख्या अभी घोषित नहीं) यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
सुपर – 100 योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु उपलब्ध सीट्स का विवरण
Super 100 योजना अंतर्गत आवेदन हेतु पात्रता -
1. सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में केवल शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्र/छात्रा 2025-26 हेतु आवेदन करने हेतु पात्र रहेंगे। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
2. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के विद्यार्थी ही पात्र है।
- Super 100 चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची
- Super 100 Selection List 2025
- Super 100 Selection List Indore MP
- Super 100 Selection List 2025 Bhopal
आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थी स्वेच्छा से अपनी निम्नलिखित प्राथमिकता दर्ज करना होगी -
विषय समूह का चयन - वे विषय समूह (गणित/जीव विज्ञान) में से किस एक विषय-समूह में प्रवेश लेकर अध्ययन करना चाहते हैं
विद्यालय प्राथमिकता क्रम - वे प्रवेश की स्थिति में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल अथवा शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में से किस विद्यालय में प्रवेश को प्रथम/द्वितीय प्राथमिकता देंगे।
Super 100 योजना अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएँ
निःशुल्क आवास, भोजन एवं अध्ययन सुविधा - चयनित विद्यार्थियों को उक्त विद्यालयों में छात्रावासी के रूप में कक्षा 11 वी में प्रवेश दिया जाकर कक्षा 11 वी और तत्पश्चात कक्षा 12 वी में अध्ययन की निःशुल्क सुविधा दी जायेगी। छात्रावास में निवास, भोजन, अध्ययन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।
JEE-Mains / NEET हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा - गणित विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग हेतु प्रतियोगी परीक्षा JEE-Mains, जीव विज्ञान विषय समूह चुनने वाले विद्यार्थियों को मेडिकल हेतु प्रतियोगी परीक्षा NEET की निःशुल्क कोचिंग देश/प्रदेश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से दिलवाई जाएगी। यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
Super 100 ऑनलाइन आवेदन समय सारणी - विद्यार्थी द्वारा सुपर-100 योजना 2025 में चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र MP Open School website पर प्रदर्शित जानकारी के अनुसार दिनांक 26/07/2025 तक भरे जा सकते है।
Super 100 Yojana Exam Fees : Super 100 Yojana परीक्षा के लिए mpsos पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के समय परीक्षा शुल्क (कियोस्क शुल्क सहित) 200/- रूपये लगेगा. सुपर 100 योजना परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक आगे दी जा रही है.
Super 100 Yojana Online आवेदन लिंक - सुपर 100 योजना के लिए mpsos पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी जा रही लिंक पर क्लिक करने पर ओपन होने वाले पेज पर अपना कक्षा 10वी का रोल नम्बर दर्ज करना है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. Roll No.और दिया गया Captcha कोड दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर ऑनलाइन आवेदन ओपन हो जाएगा.
Link - Super 100 योजना 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Super 100 Exam शुल्क भुगतान रसीद कैसे प्रिंट लें?
यदि आपने सुपर 100 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन फील कर शुल्क का भुगतान कर दिया है किन्तु शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंट नहीं ले सकें है तो नीचे दी जा रही लिंक से सुपर 100 परीक्षा शुल्क भुगतान की रसीद डाउनलोड कर सकते हैं. शुल्क भुगतान रसीद डाउनलोड करने के लिए आपको Application Number के रूप में अपना कक्षा 10 वी का रोल नम्बर दर्ज कर, दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करना है. आपके सामने शुल्क भुगतान रसीद प्रदर्शित हो जाएगी. प्रिंट बटन पर क्लिक कर प्रिंट ले सकेंगे.
Super 100 Exam 2025 शुल्क भुगतान रसीद प्रिंट लेने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Super 100 Exam Date
सुपर 100 एग्जाम का आयोजन mpsos द्वारा किया जाएगा, सुपर 100 एग्जाम डेट घोषित की गई थी, जिसके अनुसार सुपर 100 योजना परीक्षा का आयोजन दिनांक 03/08/2025 को किया जाएगा।
सुपर 100 परीक्षा तिथि इस प्रकार है -
JEE एवं NEET के लिए परीक्षा दिनांक - 03/08/2025
Super 100 Exam 2025 Exam Centre List - Coming Soon
Super 100 Exam Admit Card : Coming Soon
Super 100 Exam के लिए Admit Card अभी अपलोड नहीं हुए हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की Super 100 Exam Admit Card Download Link जानकारी आगे दी जा रही है. प्रवेश पत्र जारी होने पर प्रवेश पत्र के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
Super 100 Yojana Exam Date - Admit Card : सुपर 100 योजना 2025 परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र यहाँ से Download कीजिए (जारी होने पर)
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
- Guest Teachers Update : New Registration For Guest Teachers in MP : अतिथि शिक्षकों के नए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ, सह अकादमिक पदों पर भी होगी अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था
- संशोधित - MP Board 9 th and 11 th Supplementary Time Table 2022 : एम. पी. बोर्ड कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं पूरक परीक्षा 2022 संशोधित टाइम टेबल यहाँ देखिये
- National Teachers Award 2022 : राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2022 के लिए ऑनलाइन प्रारम्भ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का होगा ऑनलाइन पंजीयन, स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयार की Sports Management System Website
- SOE-SOM Exam Waiting List : SOE-SOM Exam 2022 - Result of School of Excellence / Model School Entrance Exam 2022 उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित
- संशोधित - MP Board HS & HSS Supply Exam 2022 MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2022 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल यहाँ देखिये
- MP Education : Guest Teachers Bharti - New Registration Open for Guest Faculty अतिथि शिक्षक के लिए नए पंजीयन पुनः प्रारम्भ, अतिथि शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- NMMS Scholarship Exam Result - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट यहाँ देखिये
Post a Comment