Header Ads

Super 100 Yojana Exam Date - Admit Card : सुपर 100 योजना 2025 परीक्षा तिथि 03 अगस्त 2025 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से Download कीजिए

सुपर 100 परीक्षा 2025 दिनांक 03  अगस्त 2025 को आयोजित की जावेगी। 

Admit Card Super 100 Exam 2025

सुपर 100 योजना परीक्षा एडमिट कार्ड - सुपर 100 परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं, आप पोस्ट में आगे दी जा रही लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

SUPER 100 EXAM RESULT : “सुपर – 100” परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित, गणित, जीव विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के चयनित विद्यार्थियों की सूची यहाँ देखिये
Super 100 Yojana Exam Date - Admit Card

Exam Date - Admit Card : Super 100 Yojana 2025 : सुपर 100 योजना परीक्षा तिथि एवं  प्रवेश पत्र 

Super 100 Exam Date - Super 100 Exam Admit Card

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा JEE-Mains / NEET / CA-Foundation हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा हेतु आयोजित होने वाली Super 100 योजना परीक्षा की तिथि तथा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. 

Super 100 Admit Card - सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 03  अगस्त 2025 को किया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा हेतु यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

परीक्षा का नाम Super 100 Yojana Exam 2025
Super 100 Exam JEE के लिए परीक्षा तिथि 03/08/2025  
Super 100 Exam NEET के लिए परीक्षा तिथि 03/08/2025  
Reporting Time

परीक्षार्थियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना -

  • परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी ले जाना है.
  • परीक्षा OMR Sheet के माध्यम से आयोजित होगी, OMR Sheet में प्रविष्टियों हेतु काले डॉट पेन का उपयोग करना है.
  • परीक्षार्थी को परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्रूय रूप से उपस्थित होना है.
  • प्रवेश पत्र में फोटो प्रदर्शित न होने की स्थिति में दो फोटो तथा फोटो पहचान पत्र (मूल) साथ लेकर उपस्थित होना है.

Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये

Super 100 Exam Admit Card : सुपर 100 योजना परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की direct link आगे दी जा रही है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपना कक्षा 10 वी का रोल नम्बर (Application No./ Roll No. 10th) तथा जन्मतिथि दर्ज करना होगा. 

Super 100 Exam 2025 Admit Card - Super 100 Exam Admit Card यहाँ से Download कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.