Header Ads

Education से Tribal प्रतिनियुक्ति आदेश जारी, देखिए आदेश

Education to Tribal Deputation Order.

Education से Tribal प्रतिनियुक्ति आदेश जारी आदेश की लिंक आगे पोस्ट में दी गई है।

NOC List & Online Apply for Education To Tribal Department

शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति के लिए लोकशिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की अनापत्ति प्रमाण पत्र सूची जारी की गई है, ये सूचियाँ आप पोस्ट में आगे दी जा रही लिंक से देख सकते हैं।
शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति 
शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग विभाग में प्रति नियुक्ति हेतु NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त आवेदक आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति  हेतु आवेदन कैसे करें?



इस पोस्ट में आप जानेंगे - 
  • ट्राइबल में आवेदन की प्रक्रिया.
  • NOC आवेदन का Status चेक करना  
  • Education to Tribal NOC List.
  • MPTASS से आवेदन की लिंक.


Education to Tribal - यदि आप शिक्षा विभाग में कार्यरत है और वर्तमान में प्रचलित “स्वैच्छिक स्थानान्तरण प्रक्रिया” के अंतर्गत शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रति नियुक्ति के लिए NOC हेतु आवेदन किया है तथा शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने के बाद ट्राइबल डिपार्टमेंट में प्रति नियुक्ति हेतु आवेदन की पूरी जानकारी तथा ऑनलाइन आवेदन की लिंक के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

 New➤  - Education से Tribal प्रतिनियुक्ति आदेश जारी - (अभी कुछ जिलों के आदेश जारी हुए हैं, अन्य जिलों के जारी होने पर पोस्ट को अपडेट किया जाएगा।) (प्रतिनियुक्ति के सम्बंध में नियम की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।)






MPTAAS से Online आवेदन - शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के इसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा विभाग से आदिमजाति कल्याण विभाग (Tribal Department) में प्रतिनियुक्ति हेतु NOC के लिए आवेदन किया है, वे शिक्षक शिक्षा विभाग से NOC (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) मिलने के बाद Tribal Department की वेबसाईट MPTAAS से आदिम जाति कल्याम विभाग में नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ट्राइबल के MPTAAS पोर्टल पर लिंक उपलब्ध हो गई है.

ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2019 तक संशोधित समय-सारणी के अनुसार शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना   19/07/2019 तक (Tribal पोर्टल MPTAAS पर प्रदर्शित सुचना के अनुसार शिक्षा विभाग से ट्राइबल विभाग में प्रतिनियुक्ति हेतु NOC प्राप्त शिक्षक दिनांक 22 जुलाई 2019 तक MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं) 

शिक्षा विभाग से ट्राइबल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र का स्टेटस - आपने शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में जाने के लिए NOC हेतु आवेदन किया है तो आप अपने NOC आवेदन का Status यहाँ क्लिक कर Check कर सकते हैं.

अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) - अपना अनापत्ति प्रमाण पत्र आप MP Education Portal से डाउनलोड कर सकते हैं, NOC डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

शिक्षा विभाग से ट्राइबल विभाग में प्रतिनियुक्ति के लिए जारी NOC List - शिक्षा विभाग से आदिम जाति कल्याण विभाग में प्रतिनियुक्ति हेतु प्राथमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों  को शिक्षा विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सूचियाँ दिनांक 04/07/2019 एवं 16/07/2019 को जारी की गई है. आप उक्त सूचियाँ नीचे दी जा रही लिंक से देख सकते हैं –
प्राथमिक शिक्षक 

ट्राइबल में नियुक्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त शिक्षक MPTAAS पोर्टल पर उपलब्ध लिंक से अपनी यूनिक आई डी दर्ज कर Tribal में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. Unique ID दर्ज कर सबमिट करने पर पेज पर दो बॉक्स शो होंगे जिनमें अपना Mobile Number और email ID दर्ज कर OTP प्राप्त कर आवेदन की आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.