Super - 100 Admission Process : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 हेतु चयनित विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया
Super 100 Admission Process |
Super-100 योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 हेतु चयनित विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)
Super 100 Selection List - वर्ष 2019-20 में सुपर-100
योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के चयन हेतु दिनांक 26/06/2019
को प्रवेश परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा परिषद के माध्यम से
आयोजित करायी जाकर विद्यार्थियों की चयन सूची वेबसाइट WWW.mpsos.nic.in पर दिनांक 04/07/2019 को जारी की गई है। चयनित विद्यार्थियों को 11 जुलाई 2019 तक आवंटित विद्यालय में उपस्थित होना है.
Super 100 योजना के अंतर्गत तीनों
विषयों अर्थात गणित, जीव विज्ञान और वाणिज्य हेतु चयनित
विद्यार्थियों की सूची मध्य प्रदेश राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा परिषद की
उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई है, Maths, Bio तथा Commerce
की Selection List की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है.
विद्यालय आवंटन - सुपर 100 योजनान्तर्गत Selected Students को विद्यालय आवंटन किया गया है, Super 100 Selection List में चयनित विद्यार्थियों के नाम के समक्ष उन्हें शासकीय सुभाष उत्कृष्ट
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल अथवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम, इन्दौर में से किस विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाना है, इसे भी आबंटित किया गया है।
विद्यालय में उपस्थित होना - चयनित विद्यार्थी को दिनांक 11/07/2019 को चयन सूची में उनके नाम के समक्ष उन्हें आबंटित विद्यालय (शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल अथवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम, इन्दौर) में उपस्थित
होना है.
विद्यार्थी और पालक की सहमती/असहमती
का प्रारूप – सुपर 100 योजना में चय्मित विद्यार्थी को योजना के अंतर्गत आवंटित
विद्यालय में प्रवेश हेतु सहमती/असहमती के लिए प्रारूप जारी किया गया है. (प्रारूप
पोस्ट में आगे दिया गया है) लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा समस्त जिला शिक्षा
अधिकारीयों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे चयनित विद्यार्थियों को सूचित करें
तथा उनसे सहमती/ असहमति प्राप्त करें. यदि कोई विद्यार्थी असहमत हो तो ऐसे
विद्यार्थी और उसके पालक की संलग्नक-2 में असहमती दिनांक 08/07/2019
तक लोक शिक्षण संचालनालय को rajyayojna@gmail.com
पर तथा प्रवेश हेतु आबंटित विद्यालय को ईमेल करें।
प्राचार्य, शासकीय
सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर,
भोपाल और प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय मल्हार आश्रम, इंदौर द्वारा दिनांक 11/07/2019 को उनके विद्यालय पर उपस्थित / अनुपस्थित विद्यार्थियों के नामों की सूची
दिनांक 11/07/2019 को ही लोक शिक्षण संचालनालय को rajyayojna@gmail.com
पर उपलब्ध कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं.
सुपर 100 प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज - चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश के समय
निम्नलिखित अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे :
(1) स्थानांतरण प्रमाण पत्र
(टी.सी.) की मूल प्रति
(2) कक्षा 10वीं की मूल अंकसूची एवं फोटो कॉपी
(3) आधार कार्ड की फोटोकॉपी
(4) समग्र आई.डी. की फोटोकॉपी
(5) बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
(6) जाति प्रमाण पत्र की
फोटोकॉपी (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
(7) आय प्रमाण पत्र
(अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.वर्ग हेतु)
(8) कर्मकार मंडल में अभिभावक
पंजीकरण की फोटोकॉपी (यदि लागू हो)
(g) गरीबी रेखा संबंधी प्रमाण
पत्र (यदि लागू हो)
चयनित विद्यार्थियों को आबंटित विद्यालय
पर उपस्थित होते समय अपने साथ मौसम के अनुरुप पहनने के कपड़े एवं दैनिक उपयोग की
सामग्री साथ लानी होगी।
कोई भी अन्य जानकारी निम्नलिखित
फोन/मोबाइल नंबर या ईमेल पर संपर्क कर ली जा सकती हैं:
स्कूल
|
फोन/मोबाइल नंबर
ईमेल
|
शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवाजी नगर,
भोपाल
|
फोन 0755-2552490
|
मोबाइल- 9425430500
/9617257172
|
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार आश्रम, इंदौर
|
फोनः 0731-2422774
मोबाइल 349264054 / 9479609020
|
गणित (Maths) संकाय RESULT
जीव विज्ञान (Biology) संकाय RESULT
Post a Comment