Header Ads

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 
कार्यालय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकासइंदौर संभागइंदौर द्वारा इंदौर संभाग के जिलों में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / आंगनवाड़ी सहायिकाओं / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णतः अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के जिलेवार निम्नानुसार आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए हैं। 


आवेदन की अंतिम तिथि 26/08/2019
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिक्त पदों की संख्या - 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद संख्या - 142
  • आंगनवाड़ी सहायिका पद संख्या 224
  • मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद संख्या 25

जिलेवार रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है
स.क्र.
जिला
आंगनवाडी कार्यकर्ता पद संख्या
आंगनवाड़ी सहायिका पद संख्या
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद संख्या
1
इंदौर
9
22
1
2
धार
6
15
1
3
झाबुआ
4
8
3
4
अलीराजपुर
17
27
10
5
खरगोन
16
37
0
6
खण्डवा
16
12
4
7
बड़वानी
72
93
4
8
बुरहानपुर
2
10
2
योग
142
224
25

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती
आवेदन के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है
वार्ड की निवासी - 
  • महिला आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्रामशहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है।
  • शहरी क्षेत्रों में समय-समय पर नवीन परिसीमन अनुसार परिवर्तित वार्ड की निवासी होना आवश्यक है, जिस केन्द्र पर नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। 


शैक्षणिक योग्यता
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं/11वीं वोर्ड एवं आदिवासी क्षेत्रों में 10वीं/12वीं योग्यता होना आवश्यक है। शेष शासन निर्देशानुसार योग्यता रहेगी।
  • आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शेष शासन निर्देशानुसार योग्यता रहेगी। 
  • संबंधित पद के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची अनिवार्य रूप से संलग्न करें, ताकि अंकों के निर्धारण में सुविधा हो सके।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका आवेदन आवेदन जमा करना -
  • संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित संबंधित जिले की एकीकृत वाल विकास परियोजना कार्यालय में दिनांक 26.08.2019 तक कार्यालयीन दिवस में कार्यालय समय तक निर्धारित प्रारूप में जमा कराकर प्राप्ति अभि-स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। 
आंगनवाड़ी आवेदन एवं आंगनवाड़ी रिक्त पदों की जानकारी -
  • जिलेवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका तथा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक नियम/निर्देश आदि की जानकारी विभागीय वेवसाइट/ऑनलाइन पोर्टल, जिला कार्यालय एवं संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपलब्ध है। 
  • आंगनवाड़ी केन्द्रवार, ग्राम/वार्ड में वास्तविक रिक्त पद की जानकारी एवं नियम निर्देश, शतें आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
  • संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास, इंदौर संभाग, इंदौर के पते पर प्रेषित आवेदन-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। 
रिक्त पदों एवं अन्य किसी विस्तृत जानकारी के संबंध में संबंधित जिला कार्यालय के दूरभाष पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कार्यालय के संपर्क नम्बर


इंदौर
0731-2366058
धार
07292-235066
झाबुआ
07392-244397
अलीराजपुर
07394-233131
खरगोन
07282-232596
खण्डवा
0733-2223794
बड़वानी
07290-224445
बुरहानपुर
07325-241495


जिलेवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि होना संभव है। 
परियोजना अंतर्गत अंतिम रूप से वास्तविक रिक्त पदों की संख्या एवं स्थान की जानकारी संबंधित परियोजना कार्यालय द्वारा ही सूचित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.