Header Ads

New Admit Card : MP Board Higher Secondary Exam June 2020 - जानिए कक्षा 12 वी की शेष विषयों की परीक्षा के लिए New प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

HS & HSS prawesh patra

MP Board Higher Secondary Exam June 2020

New Admit Card इस पोस्ट में आपको कक्षा 12 वी शेष विषयों की बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी दे रहे हैं, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

New प्रवेश पत्र (Admit Card ) MP Board Higher Secondary Exam 2020

जानिए MP Board 12th के शेष विषयों की परीक्षा New प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?
MP Board की हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2020 के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून 2020 से प्रारंभ हो रही है. हायर सेकेण्डरी के शेष विषयों की परीक्षा 9 जून 2020 से प्रारंभ होकर 16 जून 2020 तक चलेगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. 


Higher Secondary की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक रखा गया है, परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व याने प्रातः 8:00 बजे / 01:00 बजे परीक्षा हेतु उपस्थित होना है. प्रातः 8:45 बजे / दोपहर पारी में 01:45 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में उपस्थित होना होगा,  इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

MP Board Admit Card (प्रवेश पत्र)
MP Board द्वारा  Higher Secondary (कक्षा 12 वी) शेष विषयों की परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र वेबसाइट mpbse.mponline पर 04 जून से उपलब्ध होंगे, विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र Application Number (आवेदन पत्र क्रमांक, यह आपको पुराने प्रवेश पत्र में मिल जाएगा) दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं. आप नीचे दी गई लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.