Header Ads

MP Board Exam 2023 – बोर्ड परीक्षा फॉर्म एवं नामांकन में छात्र, पिता एवं माता के नाम में स्पेलिंग त्रुटिया में सुधार व जन्म तिथि एवं फोटो में संशोधन का अंतिम अवसर

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश का नया आदेश 
MP Board – Correction in Name / Correction in Photo / Correction in DOB / Correction in Subject / Correction in Medium / Correction in Gender etc

Board of Secondary Education, Madhya Pradesh

MP Board Exam 2023 – mpbse परीक्षा फॉर्म (Exam Form) में संशोधन के सम्बन्ध में आदेश जारी, संशोधन के सम्बन्ध में जानकारी 

MP Board New Order - संशोधन के लिए अंतिम तिथि निश्चित, उसके बाद नहीं होगा संशोधन       

MP Board – Correction in Name / Correction in Photo / Correction in DOB / Correction in Subject / Correction in Medium / Correction in Gender etc

क्या-क्या संशोधन किया जा सकता हैMP Board  हायर सेकेण्डरी परीक्षा फार्म छात्र, पिता एवं माता के नाम में स्पेलिंग, जन्म तिथि, फोटो में संशोधन एवं विषय में संशोधन, माध्यम संशोधन आदि. 

Students अपना Admit Card Download करके चेक कर लेवे, यदि फोटो, विषय में त्रुटि है तो सुधार का यह अंतिम अवसर है.

👉MP Board New Update : New Last Date Correction in Board Exam Form - 18/02/2023 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं हेतु कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा आवेदन पय्त्र में संशोधन हेतु एक और अवसर दिया गया है, अब स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म में दिनांक 18 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा.

बोर्ड परीक्षा फॉर्म में संशोधन के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

बोर्ड परीक्षा फॉर्म में माध्यम विषय जाति एवं लिंग संशोधन की सुविधा 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल का आदेश क्रमांक /2730/ परीक्षा समन्वय / 2023 भोपाल, दिनांक 23/01/2023 इस प्रकार है -

मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षायें वर्ष 2023 के लिए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित थी। नियत तिथि के पश्चात् भी अनेकों छात्रों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं संशोधन की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे है। 

अतः छात्रहित को दृष्टि रखते हुए अंतिम तिथि तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने / अनपेड परीक्षा आवेदन-पत्रों की शुल्क जमा करने की तिथि में दिनांक 26 जनवरी 2023 तक वृद्धि तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के लिए भरे गए परीक्षा आवेदन-पत्रों में दिनांक 30 जनवरी 2023 तक माध्यम विषय जाति एवं लिंग संशोधन की सुविधा प्रदान की जाती है।

कृपया निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र भरना, शुल्क जमा करना एवं संशोधन करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार आवेदन-पत्र भरने अथवा संशोधन आदि की सुविधा प्रदान नहीं की जायेगी।

बोर्ड परीक्षा फॉर्म में माध्यम विषय जाति एवं लिंग संशोधन सम्बन्धी mpbse आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कक्षा 9 वी / 11 वी नामांकन में सुधार संशोधन सम्बन्धी आदेश  

Board of Secondary Education, Madhya Pradesh (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म और नामांकन फार्म में सुधार / संशोधन का अवसर दिया है,  mpbse की website पर School Login द्वारा Students की Details में संशोधन किया जा सकेगा.

MP Board माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल (ई-मेल mpbse@mp.nic.in वेबसाइट : www.mpbse.nic.in) द्वारा जारी आदेश आदेश क्रमांक /2734/प.स./2023 भोपाल दिनांक 23/01/2023 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए मण्डल परीक्षाओं हेतु भरे गये 

हायर सेकेण्डरी परीक्षा आवेदन-पत्र में फोटो / विषय / माध्यम आदि में दिनांक 15.02.2023 तक ऑनलाईन संशोधन की सुविधा mpbse की वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर उपलब्ध होगी.

MP Board Exam 2023 Update

संशोधन का विवरण 

हायर सेकेंडरी परीक्षा फॉर्म में संशोधन के सम्बन्ध में MP Board द्वारा दिनांक 23/01/2023 को जारी निर्देश इस प्रकार है -

मण्डल द्वारा संचालित परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाये जाते है। हाईस्कूल परीक्षा आवेदन-पत्र गत वर्ष कक्षा 9वीं के नामांकन डाटा पर आधारित होते हैं। मण्डल को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी प्राप्त हो रही है, कि कक्षा 9वीं के नामांकन डाटा में स्पेलिंग संबंधी त्रुटियों का सुधार एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश सूची में छात्रों के नाम छूट गये है।

अतः निम्नानुसार वर्ष 2023 में प्रवेशित नियमित छात्रों हेतु संशोधन एवं प्रवेश सूची में नाम जोड़ने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है- 

1- कक्षा 9वीं एवं 11वीं में छात्र, पिता एवं माता के नाम में स्पेलिंग त्रुटिया में सुधार।

2- कक्षा 9वीं में जन्म तिथि एवं फोटो में संशोधन

3- कक्षा 9वीं एवं 11वीं में जिनका नियमित प्रवेश निर्धारित तिथि हुआ है, उनका नाम प्रवेश सूची में जोड़ने का अंतिम अवसर।

4- विषयो में संशोधन।

संबंधित संस्था प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही दिनांक 15 फरवरी 2023 तक करना सुनिश्चित करें।

MPBSE Order Date 23/01/2023

कक्षा 9 वी / 11 वी नामांकन में सुधार संशोधन सम्बन्धी mpbse आर्डर देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये भी देखिये -

9th - 11th Time Table : MP Board Class 9 th & 11 th Exam 2022 - DPI द्वारा स्थानीय कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षा कार्यक्रम यहाँ देखिये

MP Board HS & HSS Practical Exam Update – MPBSE हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश

MP Board 10th - 12th MODEL QUESTION PAPERS - एम.पी. बोर्ड द्वारा जारी 10वी - 12वी प्रादर्श प्रश्न पत्र Download कीजिए

MP Board Class 12th Question Bank 2021-22 By DPI - कक्षा 12 वी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक 2022-23 PDF में डाउनलोड कीजिए.

MP Board Exam Time Table 2022 : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2023 टाइम टेबल

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.