Header Ads

जानिए तत्काल निःशुल्क पैन कार्ड कैसे बनवाएं? : Instant PAN allotment - Get PAN Card Free of cost Within 10 Minutes

निःशुल्क पैनकार्ड कैसे बनवाएं


Instant PAN allotment – Get PAN Card Free of cost Within 10 Minutes (तत्काल पैन आवंटन - 10 मिनट के भीतर पैन कार्ड नि:शुल्क प्राप्त करें)

Income Tax Department द्वारा Instant PAN allotment (तत्काल पैन आवंटन) सुविधा प्रारंभ की गई है, अब आप 10 मिनट में PAN प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिना किसी शुल्क के.

Instant PAN allotment के सम्बन्ध में केन्द्रीय बजट के समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जानकारी दी गई थी कि PAN कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया जाएगा. ऐसे लोग जिनके पास आधार नम्बर है उन्हें इंस्टेंट PAN अलॉटमेंट सिस्टम के माध्यम से आधार नम्बर से तुरंत PAN दे दिया जाएगा. MP Education Gyan द्वारा आपकी सुविधा के लिए इंस्टेंट पैन कार्ड अलॉटमेंट की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.


आप भी यदि अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य (व्यस्क होना आवश्यक) का PAN Card बनवाना चाहते हैं तो Income Tax Department द्वारा शुरू की गई इस तत्काल सुविधा का लाभ ले सकते है और बिना किसी फीस या डाक्यूमेंट्स जमा किए PAN निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Instant PAN allotment सुविधा की विशेषताएँ
  • बिना किसी शुल्क के PAN नम्बर प्राप्त होना
  • सरल और पेपरलेस प्रक्रिया
  • 10 मिनट में PAN प्राप्त हो जाता है.
  • फिजिकल PAN कार्ड के समान वैल्यू

Instant PAN allotment के लिए आवश्यक है कि –
  • आपके पास आधार नम्बर हो
  • आधार डेटा में मोबाइल नम्बर दर्ज हो (आधार नम्बर से मोबाइल नम्बर लिंक हो)
  • आपके आधार डेटा में पूर्ण जन्म तिथि (DD-MM-YYYY)  दर्ज हो,
  • आवेदन की तिथि को आवेदक का व्यस्क होना आवश्यक है.


आइये जानते है कि आधार नम्बर से बिना किसी शुल्क या डाक्यूमेंट्स जमा किए निःशुल्क PAN कैसे प्राप्त करें?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस ‘तत्काल पैन आवंटन’ सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको Income Tax Department की वेबसाइट पर जाना होगा. Income Tax डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाने से पहले इस पोस्ट को अंत तक जरुर  पढ़िए, वेबसाइट की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है. 

वेबसाइट पर Left Sidebar में Quick Links के अंतर्गत Instant PAN through AAdhar ‘New’ लिंक हाईलाइट होती दिखाई देगी. इस लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज open होगा जहाँ आपको Instant PAN allotment की जानकारी के साथ दो बटन Get New PAN और Check Status / Download PAN ये दो बटन show होंगे, आपको Get New PAN पर क्लिक करना है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

अब जो पेज ओपन होगा उस पर आधार के माध्यम से पैनकार्ड प्राप्त करने की 5 स्टेप (Enter Aadhar Number, Validate OTP, Validate Aadhar Details, Validate Email id (Optional) & Get PAN) शो होगी. यहाँ आपको दिए गए बॉक्स में Aadhar Number दर्ज करना है साथ ही दिया गया कैप्त्चा कोड दर्ज कर कन्फर्म बॉक्स पर टिक कर Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना है.

आपके आधार नम्बर से लिंक मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दिए बॉक्स में दर्ज कर I agree to validate........... पर टिक कर Validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक करना है.

आपके (आवेदक) के आधार में दर्ज फोटो तथा जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसके सही होने पर आप I accept that पर टिक कर Submit PAN Request पर क्लिक करना है. PAN हेतु आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो जाएगा, 10 मिनट के बाद आप Check Status लिंक पर क्लिक कर अपना PAN CARD pdf में डाउनलोड कर सकेंगे.

विशेष – डाउनलोड किया गया PDF फाइल पासवर्ड प्रोटेक्ट होगा और open करने पर पासवर्ड माँगा जाएगा. पैन कार्ड pdf फाइल का पासवर्ड आपकी (आवेदक की) जन्मतिथि होगी. जैसे आवेदक की जन्मतिथि 12/05/1996 है तो पासवर्ड 12051996 होगा.

हम यहाँ पर Income Tax Department की वेबसाइट पर जाने की लिंक भी दे रहे हैं, जिसके माध्यम से आप Instant PAN allotment पेज पर जा सकते है.

septadeep.blogspot.com पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इस पोस्ट की लिंक को facebook, whatsapp आदि के माध्यम से share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.