Header Ads

@FitIndiaOff : विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए facebook एवं Instagram पर Live Fitness Online Session

 @FitIndiaOff - Fit India Movement

@FitIndiaOff : विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए facebook एवं Instagram पर Live Fitness Online Session

Lock Down 2.0 - लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और वे अवकाश अवधि में सीखते रहें इसके लिए DigiLep के माध्यम से e-Learning कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों की शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिटनेस एक्टिविटी हेतु भारत सरकार के खेल विभाग एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय  द्वारा facebook एवं Instagram पर Live Fitness Online Session प्रसारित किया जा रहा है ये वीडियो YouTube पर भी उपलब्ध होंगे.



लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश प्रदेश के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु निर्देश जारी किए, आदेश क्रमांक/ शारी.शि. / ए / 2020 / 178 भोपाल दिनांक 15/04/2020
द्वारा जारी निर्देश इस प्रकार है –

विगत दो माह से विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा/अध्ययन में व्यस्तता रही है और वर्तमान में Covid-19 के कारण लॉक डाउन होने से विद्यालय बंद है। लॉक डाउन अवधि में विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2020 से Live Fitness Online Session प्रारंभ जा रहा है।यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए DPI के निर्देश के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार :

Live Fitness Online Session विद्यार्थियों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए विशेषज्ञों के प्रसारित Live Online Session में विमिन्न विषयों को शामिल किया गया है, जिसमें सामान्य रूप से की जाने वाली Exercise, पोषण, रोग प्रतिरोधकता, योग एवं ध्यान आदि सम्मिलित होंगे।



@FitIndiaOff : Live Online Session 15 अप्रैल 2020 से प्रतिदिन प्रात: 09:30 बजे से Facebook एवं Instagram पर Live प्रसारित होंगे और Youtube पर भी उपलब्ध होंगे ।

Live Session की Link, Fit India के सोशल मीडिया पेज. Youtube, Facebook एवं Instagram पर उपलब्ध होंगी. 

Live Fitness Online Session की Link निम्नानुसार:
Facebook : @FitIndiaOff
Instagram : @FitIndiaOff
•YouTube: Fit India Movement

आयुक्त लोकशिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिए कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी सभी विद्यार्थियोंपालको एवं शिक्षकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक व पालक भी लाभान्वित हो सके ।
ये जानकारी भी देखिए - 

MP Education Gyan Deep पर विजिट करने के लिए थैंक्स, यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे share जरुर कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.