Header Ads

MP Board HS & HSS Valuation : हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गृह मूल्यांकन (Home Valuation) के माध्यम से 22 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा.

 MP Board HS & HSS Valuation

Home Valuation - MP Board Valuation : MP Board High School & Higher Secondary  Exam 2020

Home Valuation : HS एवं HSS की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गृह मूल्यांकन के माध्यम से 



इस पोस्ट में आप जानेंगे -

  1. हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मूल्यांकन तिथियों की जानकारी
  2. मूल्यांकनकर्ता (परीक्षक) के लिए निर्धारित योग्यता एवं मापदण्ड
  3. मूल्यांकन पारिश्रमिक की दरें

New MP Board द्वारा दिनांक 16/04/2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन की स्थिति के कारण Home Valuation के माध्यम से कराया जाएगा।

MP Board की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 दिनांक 02 मार्च 2020 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2020 को संपन्न होनी थी.

mpboard द्वारा पूर्व जारी मुल्यांकन कार्यक्रम के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का प्रथम चरण 21 मार्च, 2020 से प्रारंभ होना था किन्तु COVID-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण तथा लॉक डाउन के कारण mpbse द्वारा मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया था. एम पी बोर्ड मूल्याङ्कन के सम्बन्ध में MP Education Gyan Deep के लिए यह जानकारी श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा तैयार की गई है. 



Home Valuation (गृह मूल्यांकन) - वर्तमान में लॉक डाउन (लॉक डाउन 2.0) अवधि को 03 मई 2020  तक बढ़ा दिया गया है. इन परिस्थितियों के कारण माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा राज्य शासन की सहमति से इस वर्ष बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य  Home Valuation (गृह मूल्यांकन) के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा, Home Valuation दिनांक 22 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होगा.


पूर्व जारी मूल्याङ्कन कार्यक्रम अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याङ्कन तीन चरणों में होना था  –
प्रथम चरण – (21 मार्च 2020 से) – मूल्याङ्कन के प्रथम चरण में दिनांक 02 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 तक परीक्षा संपन्न होने वाले विषयों हाई स्कूल के सामान्य संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, तृतीय भाषा (सामान्य) – उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी, गणित तथा विज्ञान विषय तथा हायर सेकेण्डरी के अंतर्गत विशिष्ट भाषाओं में हिन्दी, संस्कृत और  अंग्रेजी, सामान्य भाषाओं में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी तथा उर्दू, विषयों में इन्फोरमेटिक प्रेक्टिस, इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एली. ऑफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, समाज शास्त्र, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवेलपमेंट आदि विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याङ्कन शुरू होगा.

द्वितीय चरण – (04 अप्रैल 2020 से) – मूल्याङ्कन के सेकंड चरण में 18 मार्च से 31 मार्च 2020 तक परीक्षा संपन्न होने वाले विषयों हाई स्कूल के सामान्य भाषाओं में  हिन्दी तथा अंग्रेजी, विशिष्ट भाषाओं में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा उर्दू . हायर सेकेण्डरी के विशिष्ट भाषा उर्दू, बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, उच्च गणित, बायो टेक्नोलोजी, राजनीति शास्त्र, पशुपालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, रसायन, फसल उत्पादन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य तथा बुक कीपिंग एण्ड अकाउंटेंसी आदि विषयों का मूल्याङ्कन होगा.

तृतीय चरण (17 अप्रैल 2020 से) – दृष्टिहीन-मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों के 02 मार्च से 11 अप्रैल 2020 तक संपन्न होने वाले सभी प्रश्न पत्र.


मूल्यांकनकर्ताओं के चयन हेतु मापदण्ड
  • परीक्षक को यथा संभव पांच वर्ष एवं कम से कम तीन वर्ष के अध्यापन का अनुभव हो.
  • हाई स्कूल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याङ्कन हेतु परीक्षकों के लिए स्नातक एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याङ्कन हेतु परीक्षक को सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य होगा.
  • संविदा एवं अध्यापक संवर्ग के शिक्षक जो कम से कम निरंतर तीन वर्ष से अध्यापन कार्य कर रहे हो, उनकी सेवाएँ भी परीक्षक के रूप में ली जा सकती है.
  • ऐसे सहायक शिक्षक जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर हो एवं निरंतर तीन वर्ष से कक्षा 10 वी तथा कक्षा 12 वी में अध्यापन कार्य कर रहे हो को भी परीक्षक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है.
  • अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के उन शिक्षकों को परीक्षक के रूप ने नियुक्त किया जा सकता है, जिन्होंने संस्था में लगातार यथा संभव पांच वर्ष, कम से कम तीन वर्ष तक संतोषजनक कार्य किया हो. 
>>>मूल्यांकनकर्ताओं की योग्यता एवं पंजीयन आवेदन

मूल्यांकन पारिश्रमिक की दरें -
मुख्य परीक्षक - ₹600 प्रति दिवस (वाहन भत्ते सहित)
उपमुख्य परीक्षक / सुपरवाईजर  - ₹530 प्रति दिवस (वाहन भत्ते सहित)

परीक्षक का पारिश्रमिक
हाई स्कूल -  ₹12 प्रति उत्तरपुस्तिका 
हायर सेकेण्डरी - ₹13 प्रति उत्तरपुस्तिका

प्रस्तुति - श्री दीपक हलवे "प्राचार्य"
Mo. 9425352110

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.